YouTube की पार्टनर कंपनियों से, YouTube Premium की सदस्यता खरीदना या उसे मैनेज करना

कुछ मोबाइल फ़ोन नेटवर्क कंपनियों ने अपने ग्राहकों को YouTube Premium की सदस्यता देने के लिए, हमारे साथ साझेदारी की है. इन पार्टनर कंपनियों से भी YouTube Premium की सदस्यता खरीदी जा सकती है. आपको YouTube Premium के वे सभी फ़ायदे मिलेंगे जो इसे सीधे YouTube से खरीदने पर मिलते हैं.

फ़िलहाल, हमने मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली इन कंपनियों के साथ साझेदारी की है:

  • au by KDDI
  • TIM
  • Orange (रोमानिया)

इन कंपनियों से YouTube Premium की सदस्यता खरीदने के बारे में ज़्यादा जानकारी यहां दी गई है.

फ़िलहाल, इन कंपनियों से YouTube Premium की सिर्फ़ व्यक्तिगत सदस्यता खरीदी जा सकती है. अगर आपको फ़ैमिली प्लान खरीदना है, तो आपको YouTube से ही साइन अप करना होगा.

au by KDDI

au by KDDI से, YouTube Premium में साइन अप करने के लिए इस पेज पर जाएं.
बिलिंग: अगर आपने au by KDDI से, YouTube Premium की सदस्यता खरीदी है, तो इसका शुल्क आपके हर महीने के फ़ोन बिल में जुड़कर आएगा.
पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता को रद्द करना या रोकना: अगर आपका YouTube Premium की सदस्यता का बिल au by KDDI के बिल में जुड़कर आता है, तो सदस्यता को बीच में नहीं रोका जा सकता. YouTube Premium की सदस्यता रद्द करने के लिए, au by KDDI से संपर्क करें - इस मामले में, au by KDDI की रिफ़ंड और रद्द करने की नीतियां लागू होंगी.
पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता को बदलना: au by KDDI से खरीदी गई YouTube Premium की सदस्यता को, YouTube Music Premium की सदस्यता में नहीं बदला जा सकता. YouTube Premium की सदस्यता के साथ, YouTube Music Premium का भी ऐक्सेस मिलता है. इसके लिए, अलग से पैसे नहीं देने होते.
पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता को, YouTube Music Premium की सदस्यता में बदलने के लिए:
  1. मौजूदा सदस्यता को रद्द करने के लिए, au by KDDI से संपर्क करें.
  2. पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता के खत्म होने का इंतज़ार करें. बिलिंग साइकल खत्म होने पर, आपको सदस्यता के फ़ायदे मिलना बंद हो जाएंगे.
  3. YouTube Music Premium की सदस्यता के लिए, सीधे YouTube से साइन अप करें.

TIM

TIM से, YouTube Premium में साइन अप करने के लिए, इस पेज पर जाएं.
 
पैसे चुकाकर ली गई सदस्यता को रद्द करना या रोकना: अगर आपका YouTube Premium की सदस्यता का बिल TIM के बिल में जुड़कर आता है, तो सदस्यता को बीच में नहीं रोका जा सकता. अपनी सदस्यता रद्द करने के लिए, TIM से संपर्क करें. इस मामले में, TIM की रिफ़ंड और रद्द करने की नीतियां लागू होंगी.
पैसे चुकाकर ली गई सदस्यताओं में बदलाव करना: TIM से खरीदी गई YouTube Premium की सदस्यता को, YouTube Music Premium की सदस्यता में नहीं बदला जा सकता. YouTube Premium की सदस्यता के साथ, YouTube Music Premium का भी ऐक्सेस मिलता है. इसके लिए, अलग से पैसे नहीं देने होते.

Orange (रोमानिया)

खरीदारी के 15 मिनट बाद, उसका शुल्क मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी के आपके बिलिंग खाते में दिखेगा.

ध्यान दें: कैरियर बिलिंग के लिए साइन अप करते समय, आपको अपने फ़ोन पर "DCB" या "DCB_Association" से शुरू होने वाला एक मैसेज (एसएमएस) मिल सकता है. यह मैसेज अपने-आप जनरेट होता है. यह इसलिए भेजा जाता है, ताकि आपके YouTube खाते को कैरियर बिलिंग के लिए रजिस्टर करने की प्रोसेस पूरी की जा सके.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2873385924865610827
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false