YouTube में वीडियो चैप्टर की सुविधा

वीडियो चैप्टर की सुविधा से, वीडियो को कई हिस्सों में बांटा जाता है और हर हिस्से की एक झलक दिखती है. वीडियो चैप्टर की मदद से, वीडियो के हर हिस्से के बारे में जानकारी जोड़ी जा सकती है और यह भी बताया जा सकता है कि वह किस बारे में है. इस सुविधा से, वीडियो के अलग-अलग हिस्सों को आसानी से दोबारा देखा जा सकता है. क्रिएटर्स अपने हर वीडियो के लिए वीडियो चैप्टर जोड़ सकते हैं. इसके अलावा, वे अपने-आप बनने वाले वीडियो चैप्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा हो सकता है कि ट्रांसक्रिप्ट में चैप्टर दिखें. क्रिएटर्स जब चाहें, YouTube Studio में जाकर, अपने-आप वीडियो चैप्टर बनने की सुविधा को बंद कर सकते हैं.

ध्यान दें: यह ज़रूरी नहीं है कि अपने-आप चैप्टर बनने की सुविधा सभी वीडियो के लिए उपलब्ध हो. साथ ही, इस सुविधा की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले सभी वीडियो में, अपने-आप बनने वाले वीडियो चैप्टर नहीं होंगे. अगर चैनल पर कोई स्ट्राइक मिली है या कॉन्टेंट कुछ दर्शकों के लिहाज़ से आपत्तिजनक है, तो उसके लिए वीडियो चैप्टर की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.

How to Add Chapters to Your Videos Using Timestamps

खुद के वीडियो चैप्टर जोड़ने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
  3. जिस वीडियो में बदलाव करना है उस पर क्लिक करें.
  4. 'ब्यौरा' सेक्शन में, टाइमस्टैंप और टाइटल की सूची जोड़ें.
    • पक्का करें कि आपकी सूची का पहला टाइमस्टैंप 00:00 से शुरू हो. 
    • आपके वीडियो में, कम से कम तीन टाइमस्टैंप होने चाहिए, जिन्हें बढ़ते क्रम में रखा गया हो.
    • वीडियो का हर एक चैप्टर, कम से कम 10 सेकंड का होना चाहिए.

 5. सेव करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: इस विकल्प की मदद से बनाए गए वीडियो चैप्टर, अपने-आप बने वीडियो चैप्टर की जगह ले लेंगे.

अपने-आप वीडियो चैप्टर बनने की सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
  3. जिस वीडियो में बदलाव करना है उस पर क्लिक करें.
  4. ज़्यादा दिखाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, अपने-आप चैप्टर बनने की सुविधा में जाकर, “अपने-आप चैप्टर बनने की सुविधा चालू करें (अगर यह सुविधा उपलब्ध हो और ज़रूरी शर्तें पूरी हो रही हों)” को चुनें. डिफ़ॉल्ट रूप से, अपलोड किए गए सभी नए वीडियो के लिए, इस बॉक्स पर सही का निशान लगा होगा. अगर आप चाहें, तो अपने-आप वीडियो चैप्टर बनने की सुविधा को एक साथ कई वीडियो के लिए भी चालू किया जा सकता है.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: सभी वीडियो, अपने-आप बनने वाले चैप्टर की शर्तों को पूरा नहीं करते. साथ ही, ज़रूरी शर्तों को पूरा करने वाले सभी वीडियो में, अपने-आप बनने वाले चैप्टर नहीं होंगे. अगर चैनल पर कोई स्ट्राइक मिली है या कॉन्टेंट कुछ दर्शकों के लिहाज़ से आपत्तिजनक है, तो उसके लिए वीडियो चैप्टर की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.

अपने-आप वीडियो चैप्टर बनने की सुविधा में बदलाव करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
  3. जिस वीडियो में बदलाव करना है उस पर क्लिक करें.
  4. चैप्टर उपलब्ध हैं उसके बाद चैप्टर जोड़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, आपके ब्यौरे में अपने-आप बने चैप्टर दिखने लगेंगे, जिनमें बदलाव किया जा सकता है. अपने वीडियो से अपने-आप बने वीडियो चैप्टर हटाने के लिए, मिटाएं  पर क्लिक करें.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

अपने-आप वीडियो चैप्टर बनने की सुविधा से ऑप्ट आउट करने के लिए:

किसी खास वीडियो के लिए, अपने-आप वीडियो चैप्टर बनने की सुविधा को बंद करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
  3. जिस वीडियो में बदलाव करना है उस पर क्लिक करें.
  4. ज़्यादा दिखाएं पर क्लिक करें. इसके बाद, अपने-आप चैप्टर बनने की सुविधा में जाकर, “अपने-आप चैप्टर बनने की सुविधा चालू करें (अगर यह सुविधा उपलब्ध हो और ज़रूरी शर्तें पूरी की जाती हों)" से चुने हुए का निशान हटाएं.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: एक साथ कई वीडियो के लिए, अपने-आप वीडियो चैप्टर बनने की सुविधा से ऑप्ट-आउट भी किया जा सकता है.

किसी खास वीडियो के लिए, अपने-आप वीडियो चैप्टर बनने की सुविधा से ऑप्ट आउट करने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. वीडियो अपलोड करने की डिफ़ॉल्ट सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. ऐडवांस सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद, "अपने-आप चैप्टर बनने की सुविधा चालू करें (अगर यह सुविधा उपलब्ध हो और ज़रूरी शर्तें पूरी की जाती हों)" से सही का निशान हटाएं.
  5. सेव करें पर क्लिक करें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13431912962056759447
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false