वीडियो को जल्दी ढूंढना

YouTube पर मनचाहे वीडियो को, अपने-आप मिलने वाले सुझावों की मदद से ज़्यादा तेज़ी से खोजा जा सकता है. इन सुझावों को 'खोज के लिए दिखाए गए सुझाव' कहते हैं. ये सुझाव, आपकी खोज से मिलते-जुलते शब्दों पर आधारित होते हैं. साथ ही, इनमें ऐसे शब्द भी शामिल होते हैं जिन्हें लोगों ने पहले भी खोजा है.

खोज के लिए मिलने वाले सुझाव किस आधार पर दिखाए जाते हैं

YouTube, खोज के लिए दिखाए गए सुझाव दिखाते समय ध्यान रखता है कि वे कितने ज़्यादा ढूंढे जाते हैं या वे खोजे जा रहे शब्द से कितने मिलते-जुलते हैं. खोज के लिए दिखाए गए किसी सुझाव को चुनने पर, नतीजे उसके आधार पर दिखाए जाते हैं.

खोज के लिए मिलने वाले सुझाव इस आधार पर दिखते हैं

  • आपके खोजे जाने वाले शब्दों के आधार पर.
  • अगर आपने Google खाते में साइन इन किया है और आपकी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि चालू है, तो आपको मिलती-जुलती खोजों या पहले देखे गए वीडियो के आधार पर, खोज के लिए मिलने वाले सुझाव दिखेंगे.
  • दूसरे लोग क्या खोज रहे हैं. रुझान में चल रही खोज को भी ध्यान में रखा जाता है. रुझान में चल रही खोजें, आपके इलाके के ऐसे लोकप्रिय विषयों पर आधारित होती हैं जो दिन भर बदलते रहते हैं. ये विषय आपके खोज इतिहास से जुड़े नहीं होते हैं.
ध्यान दें कि खोज के लिए दिखाए गए सुझाव, आपकी खोज के नतीजे नहीं होते हैं. खोज के लिए दिखाए गए ये सुझाव, खोज के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों के बारे में अन्य लोगों या YouTube के विचार भी नहीं हैं.

आपको खोज के लिए मिलने वाले सुझाव कब नहीं दिखेंगे

अगर आपको खोजे गए शब्द के लिए कोई सुझाव नहीं दिखता है, तो हो सकता है कि एल्गोरिदम के हिसाब से:

  • खोज के लिए इस्तेमाल किया गया शब्द लोकप्रिय नहीं है.
  • खोज के लिए इस्तेमाल किया गया शब्द बिलकुल नया है. इसके लिए सुझाव दिखने में, कुछ दिन या हफ़्ते लग सकते हैं.
  • इन शब्दों में किसी नाम के साथ आपत्तिजनक या संवेदनशील शब्द जुड़े होने की वजह से, किसी नियम के तहत ऐसे सुझाव नहीं दिखाए जा रहे.
  • उपयोगकर्ताओं ने खोजे गए शब्द के लिए दिखने वाले सुझावों के गलत होने की शिकायत की है.
  • खोजा गया शब्द, YouTube की नीतियों का उल्लंघन करता है. ऑटोकंप्लीट सुविधा की नीतियों के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने हिसाब से खोज के लिए मिलने वाले सुझावों को देखने की सुविधा बंद करना

आपको खोज के लिए दिखाए गए सुझाव आपके हिसाब से दिख सकते हैं. भले ही, आपने YouTube में साइन इन किया हो या न किया हो. अगर आपको अपने हिसाब से ऐसे सुझाव देखने की सुविधा को बंद करना है, तो खोज इतिहास और देखने का इतिहास को मिटा दें. इसके अलावा, वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि को बंद करके भी ऐसा किया जा सकता है. वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि बंद करने का तरीका जानें. 

खोज के लिए दिखाए गए सुझाव के बारे में शिकायत करना

हालांकि, हम खोज के लिए दिखाए गए गलत सुझावों को रोकने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन ऐसा हमेशा नहीं हो पाता. अगर आपको लगता है कि किसी सुझाव से ऑटोकंप्लीट सुविधा से जुड़ी नीतियों का उल्लंघन करता है, तो वेब पर उसकी शिकायत करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. खोज बार में, खोज के लिए दिखाए गए सुझाव बॉक्स के सबसे नीचे, खोज के लिए दिखाए गए सुझावों की शिकायत करें पर क्लिक करें.
  2. अपनी शिकायत दर्ज करें.
  3. 'भेजें' को चुनें.

हम आपकी शिकायत की समीक्षा करेंगे. हालांकि, खोज के लिए दिखाए गए जिन सुझावों की शिकायत की गई है उन्हें अपने-आप नहीं हटाया जाता.

मुझे खोज के लिए दिखाए गए इस सुझाव से कानूनी समस्या है

आपको जो कॉन्टेंट गैर-कानूनी लगता है उसे हटाने का अनुरोध करने के लिए, यह फ़ॉर्म भरें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16311989924386793279
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false