डिवाइस पर सेव किए गए म्यूज़िक कॉन्टेंट से जुड़ी नीति

अगर आपके पास YouTube Music खाता है, तो आपको सर्वर में स्टोरेज दिया जा सकता है. इसका इस्तेमाल, अपने कंप्यूटर पर मौजूद कुछ खास कॉन्टेंट को अपलोड और सेव करने के लिए किया जा सकेगा. जैसे, ऐसी म्यूज़िक फ़ाइलें जिनमें मेटाडेटा और एल्बम आर्ट शामिल हो सकती हैं इसे "सेव किया गया म्यूज़िक कॉन्टेंट" कहते हैं. अगर सेव किया गया म्यूज़िक कॉन्टेंट अपलोड किया जाता है, तो उस पर आपके सभी मौजूदा अधिकार बने रहेंगे. साथ ही, हम आपकी तरफ़ से उसकी एक कॉपी सेव करेंगे. YouTube की मदद से, सेव किए गए म्यूज़िक कॉन्टेंट को YouTube Music खाते से ऐक्सेस किया जा सकता है. आपके पास, सेव किए गए म्यूज़िक कॉन्टेंट को सिर्फ़ अपने YouTube Music खाते से ऐक्सेस करने का विकल्प है. इसे किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर नहीं किया जा सकता. इसमें, YouTube इस्तेमाल करने वाले ऐसे लोग शामिल हैं जो आपके Google खाते या YouTube के फ़ैमिली प्लान वाले खाते से जुड़े हुए हैं. YouTube Music में सेव किए गए म्यूज़िक कॉन्टेंट के लिए, कानूनी तौर पर पूरी ज़िम्मेदारी आपकी होगी. साथ ही, इसमें तीसरे पक्ष की बौद्धिक संपत्ति नहीं होनी चाहिए, जैसे कि कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट. इसे शामिल करने के लिए, आपके पास उस पक्ष की अनुमति या उसे इस्तेमाल करने का कानूनी अधिकार होना चाहिए.

हम आपके सेव किए गए म्यूज़िक कॉन्टेंट में मामूली, लेकिन ज़रूरी बदलाव कर सकते हैं. ऐसा करना इसलिए ज़रूरी हो सकता है, ताकि आपका संगीत वीडियो YouTube Music या YouTube Music ऐप्लिकेशन पर ठीक तरह से चले. YouTube, सेव किए गए म्यूज़िक कॉन्टेंट को तीसरे पक्षों के साथ शेयर नहीं करेगा.

ध्यान दें: YouTube Music में मौजूद कुछ सुविधाएं, निगरानी में रखे गए खातों के लिए उपलब्ध नहीं हैं. माता-पिता की निगरानी में YouTube का अनुभव दिलाने वाले मोड के बारे में यहां ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
14606806691027621288
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false