Studio कॉन्टेंट मैनेजर में रिपोर्ट डाउनलोड करना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इसका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.
Studio कॉन्टेंट मैनेजर से, अपने कुल रेवेन्यू और परफ़ॉर्मेंस के डेटा वाली .CSV फ़ाइलें डाउनलोड की जा सकती हैं. ये रिपोर्ट अपने-आप जनरेट होती हैं और 60 दिनों तक उपलब्ध रहती हैं. डेटा के रखरखाव की नीतियों के तहत, रिपोर्ट 60 दिनों बाद मिटा दी जाती हैं.

अपनी रिपोर्ट डाउनलोड करना

Studio कॉन्टेंट मैनेजर में रिपोर्ट ढूंढने और उन्हें डाउनलोड करने के लिए:

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें
  2. बाएं मेन्यू से, रिपोर्ट को चुनें.
  3. पेज के सबसे ऊपर, चुनें कि आपको कौनसी रिपोर्ट डाउनलोड करनी है. रिपोर्ट के टाइप के बारे में ज़्यादा जानें.
  4. “देखें” के बगल में मौजूद, हर हफ़्ते या हर महीने वाला विकल्प चुनें.
    • हर हफ़्ते की रिपोर्ट डिफ़ॉल्ट रूप से, पिछले दो महीनों के हर हफ़्ते का डेटा दिखाती है. हमारे डेटाबेस से दो महीने से ज़्यादा पुरानी रिपोर्ट हटा दी जाएंगी.
    • हर महीने की रिपोर्ट में रेवेन्यू की जानकारी होती है. यह डिफ़ॉल्ट रूप से, पिछले दो महीनों के हर महीने का डेटा दिखाती है. पिछले महीनों की कुल रकम का डेटा भी यहां देखा जा सकता है. इसके लिए, आपको रिपोर्ट को बड़ा करना होगा.
  5. रिपोर्ट डाउनलोड करने के लिए कोई वर्शन चुनें. जैसे, वर्शन 1.0, वर्शन 1.1.
  6. डाउनलोड करने के लिए, रिपोर्ट के नाम पर क्लिक करें.
Macintosh के लिए बना Microsoft Excel, UTF-8 एन्कोडिंग पर काम नहीं करता है. अगर आपके मेटाडेटा में लैटिन के अलावा किसी और लिपि के वर्ण हैं, तो किसी दूसरे स्प्रेडशीट ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें, जैसे कि Google Sheets.

उपलब्ध रिपोर्ट

खास वित्तीय जानकारी

“खास वित्तीय जानकारी” टैब में, पेमेंट की खास जानकारी वाली रिपोर्ट होती है. इस रिपोर्ट से आपके रेवेन्यू और अडजस्टमेंट की खास जानकारी मिलती है. आम तौर पर, इसे हर महीने की 17 तारीख के बाद पब्लिश किया जाता है.

पेमेंट की खास जानकारी वाली रिपोर्ट
रिपोर्ट का नाम ब्यौरा
पेमेंट की खास जानकारी पेमेंट की खास जानकारी वाली रिपोर्ट में आपका कुल रेवेन्यू दिखता है. इसमें, रेवेन्यू को उसके टाइप के हिसाब से अलग-अलग करके दिखाया जाता है (जैसे कि विज्ञापनों, सदस्यताओं, और लेन-देन से मिलने वाला रेवेन्यू). इसमें अडजस्टमेंट भी शामिल होते हैं. कुल रेवेन्यू, डॉलर और उस मुद्रा में दिखाया जाता है जिसमें आपको पैसे चुकाए जाते हैं.

वित्तीय रिपोर्ट

इन रिपोर्ट में रेवेन्यू का फ़ाइनल डेटा होता है. इन्हें आम तौर पर, हर महीने की 10 और 14 तारीख के बीच पब्लिश किया जाता है.

वित्तीय रिपोर्ट
रिपोर्ट का नाम ब्यौरा
विज्ञापनों से मिला रेवेन्यू

विज्ञापनों से मिले रेवेन्यू की रिपोर्ट में, विज्ञापन वाले वीडियो से जनरेट हुए रेवेन्यू और उन वीडियो पर मिले व्यू का डेटा शामिल होता है.

सदस्यताओं से मिला रेवेन्यू सदस्यताओं से मिले रेवेन्यू की रिपोर्ट में, YouTube Music, Google Play Music, और YouTube Premium की सदस्यताओं से मिले रेवेन्यू का डेटा शामिल होता है.
लेन-देन से होने वाला रेवेन्यू 

लेन-देन से मिले रेवेन्यू की रिपोर्ट में, फ़िल्मों (ईएसटी) और वीडियो (वीओडी) को किराये पर लेने से मिले रेवेन्यू की जानकारी शामिल होती है.

यह रिपोर्ट, सिर्फ़ टीवी और फ़िल्मों के पार्टनर के लिए उपलब्ध है.

ऑडियो टियर से मिलने वाला रेवेन्यू ऑडियो टियर से मिले रेवेन्यू की रिपोर्ट में, YouTube Music से मिले रेवेन्यू का डेटा शामिल होता है. यह रेवेन्यू उन उपयोगकर्ताओं से मिलता है जो:
  • YouTube Music को रेडियो जैसे अनुभव के लिए इस्तेमाल करते हैं. इसमें मांग पर कॉन्टेंट उपलब्ध नहीं होता
  • Google Assistant को बिना स्क्रीन वाले डिवाइस पर इस्तेमाल करते हैं (जैसे कि Google Home)
विज्ञापनों के अडजस्टमेंट से मिलने वाला रेवेन्यू

विज्ञापनों के अडजस्टमेंट से मिले रेवेन्यू की रिपोर्ट में, विज्ञापनों से मिले रेवेन्यू के अडजस्टमेंट की खास जानकारी होती है. इसमें, विवाद के दौरान वीडियो से मिले रेवेन्यू और ऐसेट के विवादों का समाधान करने से मिले रेवेन्यू का डेटा शामिल हो सकता है.

यह रिपोर्ट सिर्फ़ तब पब्लिश की जाती है, जब किसी महीने में किए गए अडजस्टमेंट का हिसाब कर दिया जाता है.

चैनल लेवल पर किए गए अडजस्टमेंट

चैनल लेवल पर किए गए अडजस्टमेंट की रिपोर्ट में, YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों का उल्लंघन करने वाले चैनलों के लिए की गई कटौतियों और उन्हें दोबारा इस्तेमाल करने की जानकारी शामिल होती है. यह रिपोर्ट, चैनल और उनके मुद्रा कोड के हिसाब से देखी जा सकती है. साथ ही, इसमें कटौतियों की वजह भी बताई जाती है.


यह रिपोर्ट, एमसीएन-ए पार्टनर और सीएमएस वाले म्यूज़िक पार्टनर को छोड़कर अन्य क्रिएटर्स के लिए ही उपलब्ध है.

सदस्यताओं के अडजस्टमेंट से मिला रेवेन्यू

सदस्यताओं के अडजस्टमेंट से मिले रेवेन्यू की रिपोर्ट में, सदस्यताओं के अडजस्टमेंट से मिले रेवेन्यू की खास जानकारी शामिल होती है.

यह रिपोर्ट सिर्फ़ तब पब्लिश की जाती है, जब किसी महीने में किए गए अडजस्टमेंट का हिसाब कर दिया जाता है.

पैसे चुकाकर ली गई सुविधाएं पैसे चुकाकर ली जाने वाली सुविधाओं की रिपोर्ट में इन सुविधाओं से मिले रेवेन्यू का डेटा शामिल होता है:
  • सुपर चैट की खरीदारी से मिला रेवेन्यू (एससीटी)
  • पैसे चुकाकर ली जाने वाली सदस्यताओं से मिलने वाला रेवेन्यू (एसपीटी)
  • सुपर स्टिकर्स से मिलने वाला रेवेन्यू (एसएसटी)
  • BrandConnect (YTBC) से मिलने वाला रेवेन्यू
अन्य रिपोर्ट कस्टम रिपोर्ट (सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध नहीं).

परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट

परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट, आम तौर पर हर हफ़्ते पब्लिश की जाती हैं. कुछ रिपोर्ट हफ़्ते में कई बार पब्लिश की जा सकती हैं. ये परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट उपलब्ध होती हैं:

  • वीडियो रिपोर्ट
  • ऐसेट रिपोर्ट
  • पहचान फ़ाइलाें से जुड़ी रिपोर्ट
  • दावों की रिपोर्ट
  • कैंपेन परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट
परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट
रिपोर्ट का नाम ब्यौरा
वीडियो वीडियो की रिपोर्ट में इनकी जानकारी होती है:
  • वीडियो की स्थिति
  • विज्ञापन चलाए जाने की सुविधा
  • व्यू की संख्या
  • ऐसेट का आईडी
  • नीति

वीडियो रिपोर्ट, एक हफ़्ते में तीन बार उपलब्ध होती है. इसमें रेवेन्यू का डेटा शामिल नहीं होता है.  

किसी वीडियो पर एक से ज़्यादा ऐसेट का दावा होने पर, 'ऐसेट का आईडी' कॉलम में कई ऐसेट आईडी दिखेंगे. हालांकि, ऐसेट मेटाडेटा का सिर्फ़ एक सेट दिखेगा.

ऐसेट ऐसेट रिपोर्ट में, आपकी ऐसेट की सारी अहम जानकारी शामिल होती है. कुल तीन तरह की ऐसेट रिपोर्ट उपलब्ध होती हैं: 
  • ऐसेट रिपोर्ट
  • ऐसेट को लेकर हुए विवाद की रिपोर्ट
  • ऐसेट में हिस्सेदारी की रिपोर्ट
इस रिपोर्ट में दी जाने वाली जानकारी किसी दूसरी रिपोर्ट में नहीं मिल सकती है. रिपोर्ट में इनकी जानकारी होती है:
  • मालिकाना हक वाले देश या इलाके
  • ऐसेट किस तरह की है
  • मूल ऐसेट आईडी
  • एक्टिव और बंद (इनएक्टिव) पहचान फ़ाइलें
  • मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी नीति
यह दस्तावेज़ उन पार्टनर के लिए काम का है जो:
  • यह देखने के लिए ऐसेट के सेट की जांच करना चाहते हैं कि मालिकाना हक की जानकारी सही है या नहीं
  • मूल ऐसेट आईडी को, बनाए गए ऐसेट आईडी से मैप करना चाहते हैं
  • मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी किसी नीति वाली सभी ऐसेट देखना चाहते हैं
ये रिपोर्ट (उपलब्ध होने पर) हर दिन पब्लिश की जाती हैं. 
रेफ़रंस

रेफ़रंस रिपोर्ट में, मौजूदा पहचान फ़ाइलों और उनसे मिलती-जुलती फ़ाइलों की खास जानकारी देखी जा सकती है.

दावे

दावों की रिपोर्ट में, खाते से जुड़े सभी मौजूदा दावों की पूरी सूची होती है. इस रिपोर्ट में, हर दावे के एट्रिब्यूट और सेटिंग की जानकारी भी शामिल होती है. 

कैंपेन

कैंपेन परफ़ॉर्मेंस रिपोर्ट से पता चलता है कि शर्तें पूरी करने वाले वीडियो के कैंपेन कार्ड को कितनी बार क्लिक किया गया है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14129782550900156614
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false