सदस्यता लेने के लिए इस्तेमाल किए गए सोर्स को समझना

YouTube Analytics का इस्तेमाल करके जानें कि “सदस्यता लें” बटन पर क्लिक करते समय, आपके सदस्य किन सोर्स का इस्तेमाल कर रहे थे. इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि किन वीडियो या YouTube पेजों को देखकर ज़्यादा दर्शक सदस्यता लेते हैं.

सदस्यता के सोर्स देखना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, Analytics चुनें.
  3. किसी भी कार्ड पर, और देखें पर क्लिक करें.
  4. सबसे ऊपर, सदस्यता सोर्स चुनें.

ध्यान दें: अगर चुनी गई समयावधि के दौरान, आपके वीडियो या चैनल पर कम ट्रैफ़िक है, तो हो सकता है कि आपको सदस्यता का सोर्स न दिखे.

सदस्यता के अलग-अलग सोर्स को समझना

YouTube वॉच पेज वीडियो के वॉच पेजों पर मौजूद 'सदस्यता लें' बटन पर क्लिक करके बने सदस्य.
आपका YouTube चैनल आपके चैनल के होम पेज पर मौजूद, 'सदस्यता लें' बटन पर क्लिक करके बने सदस्य.
दूसरे YouTube चैनल दूसरे चैनलों पर दिए गए आपके चैनल के लिंक से बने सदस्य.
इंटरैक्टिव सुविधाएं आपके वीडियो में शामिल इंटरैक्टिव सुविधाओं से बने सदस्य, जैसे कि एंड स्क्रीन और वीडियो वॉटरमार्क.
YouTube होम पेज YouTube के होम पेज से बने सदस्य.
YouTube Search खोज के नतीजों से बने सदस्य. आपके पास यह भी देखने की सुविधा है कि सदस्यता लेने से पहले, दर्शकों ने खोज बार में क्या लिखा.
YouTube की विज्ञापन सेवा विज्ञापनों से बने सदस्य.
पोस्ट कम्यूनिटी पोस्ट से बने सदस्य.
सदस्यता पेज पर नए वीडियो का फ़ीड सदस्यता के फ़ीड से सदस्य बनने वाले दर्शकों की संख्या में आई कमी. इस जानकारी से आपको यह समझने में मदद मिलती है कि अलग-अलग समय पर अपलोड किए गए वीडियो का असर आपके सदस्यों की संख्या पर किस तरह पड़ता है.
उन चैनलों की सूची जिनकी आपने सदस्यता ली है मोबाइल पर सदस्यता की सूची और कंप्यूटर पर सदस्यताएं मैनेज करने की सुविधा की मदद से सदस्यता छोड़ने वाले लोग.
बंद खाते बंद खातों और स्पैम को हटाए जाने की वजह से सदस्यों की संख्या में आई कमी.
बाहरी सोर्स YouTube के अलावा, दूसरी वेबसाइटों पर जोड़े गए वीडियो या 'सदस्यता लें' बटन पर क्लिक करके बने सदस्य.
आधिकारिक कलाकार चैनल (सिर्फ़ कलाकारों के लिए)

अगर आपका कोई आधिकारिक कलाकार चैनल है, तो सीधे इसके होम पेज पर जाकर सदस्यता लेने वाले दर्शकों को, "आपका YouTube चैनल" वाली लाइन में गिना जाएगा.

किसी खास विषय पर बने आपके चैनल या पुराने चैनल के होम पेज पर जाकर सदस्यता लेने वाले दर्शकों को, "आधिकारिक कलाकार चैनल" वाली लाइन में गिना जाएगा.

अन्य सोर्स ऐसे सोर्स से बने सदस्य जिनके बारे में नहीं बताया गया है.

ध्यान दें: YouTube Analytics में यह जानकारी मिलती है कि आपके वीडियो, शॉर्ट वीडियो, लाइव स्ट्रीम, पोस्ट वगैरह देखकर कितने लोगों ने चैनल की सदस्यता ली. ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13625026680399900516
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false