YouTube पर, निगरानी में रखे गए खातों और "बच्चों के लिए" के तौर पर सेट किए गए कॉन्टेंट पर विज्ञापन कैसे दिखाए जाते हैं

'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट किए कॉन्टेंट की विज्ञापन नीतियों में, समय के साथ बदलाव हो सकता है. हमारा सुझाव है कि इन नीतियों में होने वाले बदलावों के बारे में जानने के लिए, इन्हें समय-समय पर पढ़ना न भूलें.

चिल्ड्रंस ऑनलाइन प्राइवसी प्रोटेक्शन ऐक्ट और अन्य कानूनों का पालन करने के लिए, दर्शकों की दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाना, रीमार्केटिंग, और इसी तरह की अन्य टारगेटिंग सुविधाओं का इस्तेमाल YouTube पर इनके लिए नहीं किया जा सकता:

YouTube पर, निगरानी में रखे गए खातों और 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट किए गए कॉन्टेंट पर संदर्भ के हिसाब से विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं. इसके लिए कुछ आधार तय किए गए हैं, जैसे:

  • देखा जा रहा कॉन्टेंट कैसा है
  • दर्शक ने मौजूदा समय पर क्या खोजा है
  • दर्शक की जगह की जानकारी, जैसे कि शहर या राज्य

YouTube पर, निगरानी में रखे गए खातों और 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट किए गए कॉन्टेंट पर दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए ज़रूरी है कि वे बच्चों के लिए बनाए गए कॉन्टेंट से जुड़ी विज्ञापन नीति का पालन करें.

“बच्चों के लिए” के तौर पर सेट किए गए कॉन्टेंट पर विज्ञापन दिखना

“बच्चों के लिए” के तौर पर सेट किए गए कॉन्टेंट पर, दर्शकों को कुछ खास कैटगरी के विज्ञापन अब भी दिख सकते हैं. इस तरह का कॉन्टेंट देखने वाले दर्शकों को किसी वीडियो विज्ञापन के चलने से पहले और उसके बाद कोई विज्ञापन बंपर दिख सकता है. इससे उन्हें विज्ञापन के शुरू होने और खत्म होने का पता चल जाता है. 

“बच्चों के लिए” के तौर पर सेट किए गए कॉन्टेंट पर लागू होनी वाली विज्ञापन नीतियों के बारे में जानने के लिए, हमारी “बच्चों के लिए” बनाए गए कॉन्टेंट से जुड़ी विज्ञापन नीति देखें.

विज्ञापन देने वाले लोगों या कंपनियों के लिए बनी नीतियां

YouTube पर विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, निगरानी में रखे गए खातों और 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट किए गए कॉन्टेंट पर दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन नहीं दिखा सकतीं.

बच्चों को टारगेट करने के मकसद से बनाए गए विज्ञापन या 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट किए कॉन्टेंट पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन, लागू होने वाले सभी नियमों और कानूनों के मुताबिक होने चाहिए. इन विज्ञापनों की ज़रूरी शर्तें:

  • ये विज्ञापन अपने दर्शकों को गुमराह करने वाले, गलत, और आपत्तिजनक नहीं होने चाहिए
  • इन पर किसी तीसरे पक्ष की निगरानी नहीं होनी चाहिए और न ही इनके ज़रिए निजी जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की जानी चाहिए

YouTube पर विज्ञापन देने वाले लोग या कंपनियां, निगरानी में रखे गए खातों और 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट किए गए कॉन्टेंट पर, इनसे जुड़े विज्ञापन नहीं दिखा सकतीं:

  • ऐसा मीडिया जो बच्चों के लिए सही न हो: इसमें ऐसी फ़िल्में, टीवी शो वगैरह आते हैं जो 13 साल से कम उम्र के उपयोगकर्ताओं को दिखाए जाने के लिए सही नहीं होते.
  • ऐसे वीडियो गेम के विज्ञापन जो बच्चों के लिए सही न हों: ऐसे इलेक्ट्रॉनिक वीडियो गेम (और उनसे जुड़ी चीज़ों) के विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी है जो वीडियो गेम कंसोल, कंप्यूटर, और फ़ोन या टैबलेट जैसे किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर खेले जा सकते हों. ऐसा उन गेम के लिए है जिनकी इंडस्ट्री रेटिंग 13 साल से कम उम्र के दर्शकों के हिसाब से सही नहीं है.
  • डेटिंग और रिलेशनशिप वाले विज्ञापन: इसमें डेटिंग साइटों, परिवार से जुड़े मामलों के लिए परामर्श, और शादी या तलाक से जुड़ी सेवाओं के लिए विज्ञापन शामिल हैं.
  • सुंदरता बढ़ाने और वज़न घटाने के विज्ञापन: इसमें शरीर के बाहरी अंगों की देखभाल करने, वज़न घटाने, आहार, और पोषण से जुड़े प्रॉडक्ट के विज्ञापन शामिल हैं.
  • खाने-पीने की चीज़ों के विज्ञापन: खाने-पीने की चीज़ों से जुड़े प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी है, चाहे उनमें कितना भी पोषण हो.
  • गैर-कानूनी या बिक्री पर कानूनी नियंत्रण वाले सामान के विज्ञापन: बच्चों को गैर-कानूनी या बिक्री पर कानूनी नियंत्रण वाले प्रॉडक्ट के विज्ञापन दिखाने पर पाबंदी है. इनमें पाबंदी वाला कॉन्टेंट और प्रतिबंधित कॉन्टेंट भी शामिल है. बच्चों को ऐसे प्रॉडक्ट के विज्ञापन भी नहीं दिखाए जा सकते जिनसे उनकी सुरक्षा को खतरा हो.
  • राजनैतिक विज्ञापन: इसमें पैसे देकर दिखाए जाने वाले हर तरह के राजनैतिक विज्ञापन शामिल हैं. जैसे, चुनावी उम्मीदवारों/उनकी नीतियों, राजनैतिक दलों, पैसा इकट्ठा करने/राजनैतिक कार्यसमितियों/उनके एजेंडे की जानकारी देने वाले विज्ञापन.
  • धार्मिक विज्ञापन: किसी भी तरह के धार्मिक विज्ञापन नहीं दिखाए जा सकते. जैसे, धर्म या धार्मिक आस्था वाले ऑफ़र देना. इनमें धार्मिक स्कूल, धार्मिक किताबें, और ऐसी अन्य चीज़ें शामिल हैं.
  • वयस्कों के लिए कॉन्टेंट से जुड़े विज्ञापन: वयस्क दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाए गए सेक्शुअल और मैच्योर कॉन्टेंट से जुड़े विज्ञापन, जो 13 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए सही नहीं होते.
  • खतरनाक कॉन्टेंट से जुड़े विज्ञापन: ऐसे कॉन्टेंट से जुड़े विज्ञापन जो 13 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए खतरनाक और आपत्तिजनक हो या जिसका इस्तेमाल करने के लिए आम तौर पर किसी वयस्क की निगरानी ज़रूरी हो.
  • हिंसा दिखाने वाले कॉन्टेंट के विज्ञापन: हिंसा दिखाने वाले और दिल दहलाने वाले ऐसे कॉन्टेंट से जुड़े विज्ञापन जिसे वयस्क दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया हो और जो 13 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए सही न हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12775537035612281312
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false