सदस्यों को मिलने वाली सूचनाएं देखना

क्रिएटर्स को अक्सर इस बात की चिंता रहती है कि उनके चैनल के सदस्यों को मिलने वाली सूचनाएं, उनके वीडियो व्यू पर किस तरह असर डालती हैं. YouTube Studio में, "सदस्यों को मिलने वाले बेल नोटिफ़िकेशन" और “बेल नोटिफ़िकेशन भेजे गए” कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. इनकी मदद से, यह जाना जा सकता है कि सदस्यों को मिलने वाली सूचनाएं, वीडियो व्यू पर कितना असर डालती हैं. आपके चैनल पर सदस्यों की संख्या तय सीमा तक पहुंचते ही, ये कार्ड अपने-आप दिखने लगेंगे. YouTube से सदस्यों को मिलने वाले नोटिफ़िकेशन के विकल्पों के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या मेरे सदस्यों को सूचनाएं भेजी गई थीं?

सदस्यों को मिलने वाले बेल नोटिफ़िकेशन की मेट्रिक देखना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, Analytics चुनें.
  3. दर्शक चुनें.
  4. “सदस्यों को मिलने वाले बेल नोटिफ़िकेशन” कार्ड ढूंढें.

सदस्यों को मिलने वाले बेल नोटिफ़िकेशन की मेट्रिक के बारे में जानकारी

“सदस्यों को मिलने वाले बेल नोटिफ़िकेशन” कार्ड से, यह पता लगता है कि आपके चैनल के कितने प्रतिशत सदस्यों को वीडियो से जुड़ी सूचनाएं मिलती हैं. इन सूचनाओं में, अपलोड किए गए नए वीडियो, प्रीमियर, और लाइव स्ट्रीम से जुड़ी सूचनाएं भी शामिल हैं.

आपके चैनल की “सभी सूचनाएं” पाने की सुविधा चालू करने वाले सदस्य: इस मेट्रिक में, यह दिखता है कि आपके चैनल के कितने प्रतिशत सदस्यों ने सभी सूचनाएं पाने का विकल्प चुना है.

आपके चैनल की “सभी सूचनाएं” और YouTube की सूचनाएं पाने की सुविधा चालू करने वाले सदस्य: इस मेट्रिक में, यह दिखता है कि आपके चैनल के कितने प्रतिशत सदस्यों ने चैनल की सभी सूचनाएं पाने की सुविधा चालू की है. इन सदस्यों ने अपने Google खाते और डिवाइस पर सूचनाएं पाने की सुविधा चालू की है.

अगर सदस्यों ने चैनल के बेल नोटिफ़िकेशन की सुविधा चालू की है, लेकिन अपने खाते या मोबाइल ऐप्लिकेशन में YouTube की सूचनाएं पाने की सुविधा बंद कर दी है, तो उन्हें इस मेट्रिक में शामिल नहीं किया जाएगा. जिन सदस्यों ने “YouTube की सूचनाएं पाने की सुविधा चालू की है” और Google खाते में साइन इन किया हुआ है उन्हें कम से कम एक डिवाइस पर सूचनाएं मिलेंगी. इन सदस्यों ने खाते में सूचनाएं पाने की सुविधा, इनमें से किसी एक तरीके से चालू की हाेगी:

  • कंप्यूटर पर, सेटिंग उसके बाद सूचनाएं उसके बाद चैनल की सदस्यताएं में जाकर या
  • मोबाइल पर, सेटिंग उसके बाद सूचनाएं उसके बाद सदस्यताएं में जाकर

साथ ही, इन सदस्यों ने YouTube की सूचनाएं पाने की सुविधा भी, इनमें से कम से कम एक डिवाइस पर चालू की होगी:

  • कंप्यूटर के लिए, सेटिंग उसके बाद सूचनाएं उसके बाद कंप्यूटर पर सूचनाएं चालू करके या
  • मोबाइल डिवाइसों के लिए, पक्का करें कि आपने डिवाइस की सेटिंग में, YouTube ऐप्लिकेशन पर सूचनाएं पाने की सुविधा चालू की हो

भेजे गए बेल नोटिफ़िकेशन की मेट्रिक देखना

जब आपके चैनल के सदस्यों की संख्या एक तय सीमा तक पहुंच जाती है, तब YouTube Analytics के पहुंच टैब में, “बेल नोटिफ़िकेशन भेजे गए” वाला कार्ड अपने-आप दिखने लगता है. यह कार्ड हर वीडियो के लिए दिखता है.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, कॉन्टेंट चुनें.
  3. वीडियो के टाइटल या थंबनेल पर क्लिक करें.
  4. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, Analytics उसके बाद पहुंच चुनें.
  5. “बेल नोटिफ़िकेशन भेजे गए” वाला कार्ड ढूंढें.

भेजे गए बेल नोटिफ़िकेशन की मेट्रिक के बारे में जानकारी

  • बेल नोटिफ़िकेशन भेजे गए: यह आपके चैनल के सदस्यों को भेजे गए बेल नोटिफ़िकेशन की संख्या होती है. ये सिर्फ़ वे सदस्य होते हैं जिन्होंने आपके चैनल की सभी सूचनाएं पाने की सुविधा चालू की है. साथ ही, इन्होंने अपने Google खाते और डिवाइस पर, YouTube की सूचनाएं पाने की सुविधा भी चालू की है.
  • सूचनाओं पर क्लिक मिलने की दर (सीटीआर): यह उन दर्शकों का प्रतिशत है जिन्होंने आपके वीडियो के बारे में मिले बेल नोटिफ़िकेशन पर क्लिक किया है.
  • बेल नोटिफ़िकेशन पर क्लिक करके आए वीडियो व्यू की संख्या: वीडियो व्यू की इस संख्या में वे दर्शक शामिल होते हैं जिन्होंने आपके वीडियो के बेल नोटिफ़िकेशन पर क्लिक करके, तुरंत आपका वीडियो देखा हो. इस संख्या में वे दर्शक शामिल नहीं होते हैं जिन्होंने बेल नोटिफ़िकेशन मिलने के काफ़ी देर बाद, उस पर क्लिक करके वीडियो देखा हो. वीडियो की पहुंच से जुड़ी रिपोर्ट में, आपको यह पता चल सकता है कि कितने लोगों ने ऐप्लिकेशन की सूचनाओं के मुकाबले, ईमेल से मिले अपडेट के ज़रिए वीडियो देखा.

सदस्यों को मिलने वाले बेल नोटिफ़िकेशन के बारे में, अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

”आपके चैनल की “सभी सूचनाएं” पाने की सुविधा चालू है” का क्या मतलब है?

YouTube की अलग-अलग तरह की सूचनाएं समझने में दर्शकों की मदद करने के लिए, बेल नोटिफ़िकेशन के कई तरह के आइकॉन दिए गए हैं:

  •  सभी सूचनाएं: इसका मतलब है कि सदस्यों को आपके चैनल की सभी सूचनाएं मिलेंगी. हालांकि, सूचना पाने की हर दिन की सीमा पूरी हाेने के बाद, उन्हें सूचनाएं नहीं मिलेंगी.
  • मनमुताबिक सूचनाएं: सदस्याें काे आपके चैनल के उन ही वीडियो की सूचनाएं मिलेंगी जो उनकी दिलचस्पी से मेल खाती हों.
  • कोई सूचना नहीं: अगर डिवाइस की सेटिंग की वजह से सदस्यों को आपके चैनल की सूचनाएं नहीं मिल रही हैं, तो उन्हें यह आइकॉन दिखेगा.

“वे सदस्य जिन्होंने आपके चैनल की "सभी सूचनाएं" पाने की सुविधा चालू की है” मेट्रिक में उन सदस्यों की गिनती नहीं की जाती जिन्होंने दिलचस्पी के हिसाब से सूचना पाने की सुविधा चालू की है. इसके अलावा, मेट्रिक में ऐसे सदस्यों को भी शामिल नहीं किया जाता जिन्होंने सदस्यता मैनेजर या चैनल की सेटिंग में जाकर, आपके चैनल की सूचनाएं पाने की सुविधा को बंद किया हो. सूचनाओं पर असर डालने वाली सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

मैं ऐसा क्या करूं जिससे मेरे चैनल के दर्शक सभी सूचनाएं पाने की सुविधा चालू कर लें?

कुछ दर्शक नहीं चाहते कि उन्हें हर उस चैनल की सभी सूचनाएं मिलें जिसकी उन्हाेंने सदस्यता ली है. सभी सूचनाएं मिलने से कुछ दर्शक परेशान हो सकते हैं और वे सभी सूचनाएं पाने की सुविधा बंद कर सकते हैं.

बेहतर होगा कि आप अपने चैनल के सदस्यों को, उनके हिसाब से सूचना पाने का विकल्प चुनने के लिए कहें. अगर आपके दर्शक सभी सूचनाएं पाना चाहते हैं, लेकिन इसमें कुछ परेशानी आ रही है, तो उन्हें सूचनाओं से जुड़ी समस्या हल करने वाले टूल का लिंक भेजें.

मेरे चैनल की परफ़ॉर्मेंस “YouTube पर सामान्य प्रतिशत” की रेंज से नीचे है. तो क्या यह मेरे लिए खतरे की घंटी है?

वे सदस्य जिन्होंने आपके चैनल की “सभी सूचनाएं” पाने की सुविधा चालू की है

कई चैनल इस रेंज में नहीं आते, फिर भी उनकी परफ़ॉर्मेंस अच्छी रहती है. सूचनाएं, व्यू पाने के कई ट्रैफ़िक सोर्स में से एक है. उदाहरण के लिए, अगला वीडियो, होम पेज या खोज. हर चैनल पर अलग-अलग सोर्स से आने वाले ट्रैफ़िक का प्रतिशत अलग-अलग होता है.

कोई सदस्य, चैनल की सभी सूचनाएं हर समय पाना चाहता है या नहीं, यह कई बाताें से तय होता है. किसी सदस्य को मिलने वाली सूचनाओं की सुविधा चुनने के पीछे कई वजहें हो सकती हैं. जैसे, चैनल पर कितने समय में वीडियो अपलोड किए जा रहे हैं, वीडियो का विषय क्या है या दूसरे चैनल की सदस्यताएं.

वे सदस्य जिन्होंने आपके चैनल की “सभी सूचनाएं” और YouTube की सूचनाएं पाने की सुविधा चालू की है

अगर आपके चैनल की, सभी सूचनाएं पाने की सुविधा चालू करने वाले सदस्यों की संख्या सामान्य रेंज के बीच है, लेकिन YouTube की सूचनाएं पाने की सुविधा चालू करने वालों की संख्या सामान्य से कम है, तो अपने दर्शकों को सूचनाओं से जुड़ी समस्या हल करने वाले टूल का इस्तेमाल करने के लिए कहें. इन दर्शकों ने बेल आइकॉन पर क्लिक करके, आपके चैनल की सभी सूचनाएं पाने में दिलचस्पी दिखाई है. शायद वे यह जानते ही न हों कि उन्हें आपके चैनल की सूचनाएं नहीं मिल पा रही हैं.

क्या सदस्यों को पहले भेजी गई सूचनाओं की मेट्रिक देखी जा सकती है?

'सदस्यों को मिलने वाले बेल नोटिफ़िकेशन' कार्ड में सिर्फ़ मौजूदा मेट्रिक दिखती हैं. पुराना डेटा उपलब्ध नहीं होता.

अगर मेरे चैनल से नए सदस्य जुड़ते हैं, तो क्या सदस्यों से जुड़ी मेट्रिक तुरंत बढ़ जाएंगी?

चैनल के सदस्यों से जुड़ी मेट्रिक रोज़ अपडेट की जाती हैं, लेकिन इनका डेटा दो दिन पुराना होता है. अगर सोमवार को कोई वीडियो पोस्ट किया जाता है और आपके चैनल के कुछ नए सदस्य बनते हैं, तो इनकी संख्या आपकी मेट्रिक में बुधवार को दिखेगी.

'बेल नोटिफ़िकेशन भेजे गए' कार्ड से जुड़े, अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मैं “बेल नोटिफ़िकेशन भेजे गए” कार्ड का इस्तेमाल कैसे करूं?

"बेल नोटिफ़िकेशन भेजे गए" और "सदस्यों के लिए बेल सूचनाएं" कार्ड, दोनों का इस्तेमाल एक साथ किया जा सकता है. इनसे ये जानकारी मिलती हैं:
  • "सदस्यों को मिलने वाले बेल नोटिफ़िकेशन" कार्ड से पता चलता है कि कितने फ़ीसदी सदस्यों ने बेल आइकॉन  पर क्लिक करके, आपके चैनल की सभी सूचनाएं पाने की सुविधा चालू की है. इस कार्ड से यह भी पता चलता है कि इनमें से कितने सदस्य आपके चैनल की सूचनाएं पा सकते हैं. यह इस बात से तय होता है कि कितने सदस्यों ने अपने डिवाइस और खाते की सेटिंग में, सूचनाएं पाने की सुविधा चालू की है.
  • “बेल नोटिफ़िकेशन भेजे गए” कार्ड से पता चलता है कि कितने दर्शकों को बेल नोटिफ़िकेशन मिले, कितने दर्शकों ने उस पर क्लिक किया, और क्लिक करके कितने दर्शकों ने आपका वीडियो देखा. इस कार्ड से यह भी पता चलता है कि वीडियो पब्लिश करते समय, आपके चैनल के कितने सदस्य, बेल नोटिफ़िकेशन पाने की ज़रूरी शर्तें पूरी करते थे.

सूचनाओं पर क्लिक मिलने की दर (सीटीआर), थंबनेल पर सीटीआर से अलग कैसे है?

सूचनाओं पर सीटीआर से पता चलता है कि कितने दर्शकों ने आपके वीडियो का बेल नोटिफ़िकेशन देखकर, उस पर क्लिक किया. थंबनेल पर सीटीआर से पता चलता है कि YouTube पर कितने दर्शकों ने आपके वीडियो का थंबनेल देखकर, उस पर क्लिक किया. इंप्रेशन और सीटीआर के बारे में ज़्यादा जानें.

इंप्रेशन के मुकाबले सूचनाओं पर सीटीआर कम क्यों है?

सूचनाओं पर मिलने वाले सीटीआर का, इंप्रेशन पर मिलने वाले सीटीआर से कम होना आम बात है.
लोगों को दिन भर सूचनाएं मिलती रहती हैं, लेकिन यह ज़रूरी नहीं है कि हर बार सूचना मिलने पर, वे वीडियो देख पाएं. शायद सूचनाएं मिलने के दौरान, वे काम कर रहे हों या खाना बना रहे हों. इंप्रेशन पर मिलने वाले सीटीआर का हिसाब, YouTube पर की जा रही गतिविधि के आधार पर लगाया जाता है. इससे उन दर्शकों के बारे में पता चलता है जो खास तौर पर, YouTube पर वीडियो देखते हैं. इससे रोज़मर्रा के कामों के बीच वीडियो देखने वालों का पता नहीं चलता.
मेरे चैनल की सभी सूचनाएं, चैनल के सदस्यों को क्यों नहीं भेजी गईं?
आपकी सभी सूचनाएं न भेजे जाने की सबसे आम वजहें ये हो सकती हैं:
  • आपके चैनल के सभी सदस्यों को 24 घंटे में तीन सूचनाएं पहले ही भेजी जा चुकी हों.
  • आपके चैनल पर काफ़ी कम समय में तीन से ज़्यादा वीडियो पब्लिश किए गए हों.
  • आपके चैनल के सदस्यों की संख्या में पिछले 24 घंटों के दौरान काफ़ी बदलाव आया हो. ज़्यादा जानें.
  • सभी सूचनाएं भेजे जाने से पहले, आपने वीडियो की निजता सेटिंग में बदलाव कर दिया हो.
  • आपने इस वीडियो के लिए सूचनाएं भेजने की सुविधा चालू नहीं की हों.
मेरे चैनल के सदस्यों की संख्या में हुए बदलाव की वजह से, भेजे गए बेल नोटिफ़िकेशन के प्रतिशत पर क्या असर पड़ेगा?
सदस्यों की संख्या में बदलाव होना आम बात है. अगर वीडियो को प्रकाशित करने से पहले, किसी वजह से आपके सदस्यों की संख्या में बहुत ज़्यादा बदलाव होता है, तो हो सकता है कि भेजे गए बेल नोटिफ़िकेशन की संख्या आपको 100% से कम दिखे.
इन स्थितियों में भी हम शर्तें पूरी करने वाले सभी सदस्यों को सूचना भेजेंगे. हालांकि, रिपोर्ट में देरी की वजह से, हो सकता है कि सूचनाएं पाने वाले सदस्यों की संख्या 100% से कम दिखे.

मेरे चैनल के लिए सूचनाओं पर सीटीआर, "YouTube पर सामान्य प्रतिशत" से कम है. तो क्या यह मेरे लिए खतरे की घंटी है?

कोई सदस्य किसी सूचना पर क्लिक करेगा या नहीं, यह कई बातों से तय होता है. दर्शक किसी सूचना पर क्लिक करेंगे या नहीं, यह कई बातों पर निर्भर करता है. जैसे, उन्होंने आपकी सूचना कब देखी, उस समय वे क्या कर रहे थे वगैरह.
कई चैनल इस रेंज में नहीं आते, फिर भी उनकी परफ़ॉर्मेंस अच्छी रहती है. सूचनाएं, वीडियो को देखे जाने के कई सोर्स में से एक सोर्स है. अन्य सोर्स में होम पेज, अगला वीडियो देखें, सर्च, बाहरी साइटों पर मौजूद YouTube वीडियो के लिंक, और सदस्यता पेज/टैब पर नए वीडियो का फ़ीड शामिल हैं. हर चैनल पर अलग-अलग सोर्स से आने वाले ट्रैफ़िक का प्रतिशत अलग-अलग होता है.

क्या "बेल नोटिफ़िकेशन भेजे गए" कार्ड में, पिछली किसी समयावधि में अपलोड किए गए वीडियो के आंकड़े देखे जा सकते हैं.

"बेल नोटिफ़िकेशन भेजे गए" कार्ड में पुराना डेटा नहीं देखा जा सकता. YouTube Analytics में तारीख की सीमा बदलने के बाद भी कार्ड पर वही डेटा दिखता रहता है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
581807223416901332
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false