अपने YouTube चैनल को सुरक्षित रखना

अपने YouTube चैनल को हैक, हाइजैक होने या छेड़छाड़ से बचाने के लिए, ये ज़रूरी कदम उठाएं:
  1. मैलवेयर का पता लगाने के लिए स्कैन करें
  2. दो चरणों में पुष्टि करने के लिए पासकी का इस्तेमाल करें
  3. खाता वापस पाने का प्लान बनाएं

अपने YouTube चैनल को हाईजैक होने से बचाने और उसे सुरक्षित रखने का तरीका

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.
 
अगर आपके पास चैनल का मालिकाना हक है, तो हमारा सुझाव है कि आप इस लेख और YouTube क्रिएटर के लिए उपलब्ध सुरक्षा से जुड़े सुझाव और संसाधन उन सभी लोगों के साथ शेयर करें जिनके पास आपके चैनल का ऐक्सेस है. खाते की सुरक्षा से जुड़े, अपने हिसाब से ज़्यादा सुझाव पाने के लिए, सुरक्षा जांच पेज पर जाएं.

1. मैलवेयर का पता लगाने के लिए स्कैन करें

मैलवेयर एक ऐसा सॉफ़्टवेयर है जो आपके खाते को ऐक्सेस कर सकता है, आपकी गतिविधि की जासूसी कर सकता है, आपकी फ़ाइलें मिटा सकता है, और ऑनलाइन प्लैटफ़ॉर्म ऐक्सेस करने से जुड़ी आपकी जानकारी में बदलाव कर सकता है. आम तौर पर, यह आपके डिवाइसों में पासवर्ड से सुरक्षित और ZIP फ़ाइलों के तौर पर घुसता है. इन फ़ाइलों का आखिरी हिस्सा .scr या .exe होता है.

मैलवेयर आपके डिवाइस में यहां से आ सकता है:

  • संदिग्ध लिंक: स्पैम, नकली स्पॉन्सरशिप या ब्रैंड डील वाले ईमेल में मौजूद लिंक पर क्लिक करने से आ सकता है
  • मैलवेयर वाले डाउनलोड: किसी गैर-भरोसेमंद सोर्स से प्रोग्राम डाउनलोड करने से आ सकता है
  • नकली सॉफ़्टवेयर अपडेट: मैलवेयर वाला नकली सॉफ़्टवेयर अपडेट इंस्टॉल करने से आ सकता है

हमारे ये सुझाव हैं

बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग चालू करें

बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा, डाउनलोड की गई फ़ाइल को मैलवेयर के लिए अपने-आप स्कैन कर रही है

बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानकारी

ऐसा हो सकता है कि एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर, एन्क्रिप्ट की गई कुछ फ़ाइलों को स्कैन न कर पाए. इसलिए, हमारा सुझाव है कि आप बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा भी चालू करें. इसे चालू करने पर, Google Chrome से डाउनलोड की गई सभी फ़ाइलों को मैलवेयर के लिए स्कैन किया जा सकेगा.

बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग, आपको रीयल-टाइम में सुरक्षा से जुड़े जोखिम का पता लगाने के लिए स्कैन करने की सुविधा देती है. इससे Google Chrome का इस्तेमाल करते समय, Google के सभी प्रॉडक्ट पर आपके डेटा को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है.

2. दो चरणों में पुष्टि करने के लिए पासकी का इस्तेमाल करें

आम तौर पर, चुराए गए पासवर्ड का इस्तेमाल करके खातों को हैक किया जाता है. मज़बूत पासवर्ड बनाने के बाद, दो चरणों में पुष्टि की सुविधा चालू की जा सकती है. इसे 2SV (दो चरणों में पुष्टि) या दो तरीकों से पुष्टि की सुविधा भी कहा जाता है. यह सुविधा, सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए, पुष्टि करने के अतिरिक्त चरण के तौर पर काम करती है.

पुष्टि करने के लिए, अलग-अलग तरीके चुने जा सकते हैं. हर तरीके में सुरक्षा का लेवल अलग-अलग होता है:

  • पासकी: इनका इस्तेमाल फ़िंगरप्रिंट, फ़ेस स्कैन या फ़ोन के स्क्रीन लॉक की तरह ही, डिवाइस की पुष्टि करने के लिए किया जाता है. पासकी, फ़िशिंग से बचाव के लिए सबसे मज़बूत सुरक्षा देती हैं.
  • सुरक्षा कुंजियां: पुष्टि करने वाला ऐसा फ़िज़िकल डिवाइस जो फ़िशिंग से बचाव के लिए मज़बूत सुरक्षा देता है.
  • Google के अनुरोध: फ़ोन पर सूचना पाने की सुविधा, जो मैसेज से मिलने वाले पुष्टि करने के कोड के मुकाबले ज़्यादा सुरक्षित होते हैं.
  • Google Authenticator: यह ऐप्लिकेशन ऑफ़लाइन काम करता है और ऐसे कोड जनरेट करता है जो सिर्फ़ एक बार पुष्टि करने के लिए मान्य हों.
  • फ़ोन नंबर की मदद से खाते की पुष्टि करने के लिए कोड: ये कोड कम सुरक्षित होते हैं और मैसेज या फ़ोन कॉल पर दिए जाते हैं.
  • बैकअप कोड: पुष्टि करने के लिए इस्तेमाल होने वाले ये कोड कम सुरक्षित होते हैं. इन्हें डाउनलोड और प्रिंट किया जा सकता है.

हमारे ये सुझाव हैं

फ़िशिंग जैसे खतरों से बचाव के लिए सबसे मज़बूत सुरक्षा पाने के लिए, दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा सेट अप करें. साथ ही, पुष्टि करने के दूसरे तरीके के तौर पर पासकी को चुनें.

पासकी की मदद से, दो चरणों में पुष्टि करने की सुविधा को सेट अप करें

ध्यान दें: पासकी बनाने के बाद, उसका इस्तेमाल अपने Google खाते और तीसरे पक्ष के कुछ ऐप्लिकेशन या सेवाओं में आसानी से साइन इन करने के लिए किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल खाते में मौजूद संवेदनशील जानकारी में बदलाव करने पर, अपनी पहचान की पुष्टि करने के लिए भी किया जा सकता है.

3. खाता वापस पाने का प्लान बनाएं

खाता वापस पाने के विकल्प के तौर पर जानकारी जोड़ें, जैसे: फ़ोन नंबर और ईमेल पता. इनसे, आपको कभी Google खाते में साइन इन करने में परेशानी होने पर, खाते का ऐक्सेस वापस पाने में मदद मिलेगी.

खाता वापस पाने के विकल्पों का इस्तेमाल इन कामों के लिए किया जा सकता है:

  • आपकी अनुमति के बिना आपके खाते का इस्तेमाल करने से, किसी दूसरे व्यक्ति को रोकने के लिए
  • आपके खाते में कोई संदिग्ध गतिविधि होने पर, आपको सूचना देने के लिए
  • अगर आपका खाता लॉक हो जाता है या आप खाते का पासवर्ड भूल जाएं, तो अपना खाता वापस पाने के लिए

अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए, खाता वापस पाने के विकल्पों का इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

हमारे ये सुझाव हैं

अपने खाते में, खाता वापस पाने के विकल्प जोड़ें. जैसे, फ़ोन नंबर और ईमेल पता. इनसे, ज़रूरत पड़ने पर खाते का ऐक्सेस आसानी से वापस पाया जा सकता है.

खाता वापस पाने के विकल्प जोड़ें

क्या आपको लगता है कि आपका YouTube चैनल हैक हो गया है? हैक किए गए चैनल को वापस पाएं.
क्या आपके पास अपने Google खाते का ऐक्सेस नहीं है? अपने Google खाते का ऐक्सेस वापस पाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
1451332407022062758
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false