YouTube पर खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्म या शो देखना

YouTube पर फ़िल्में और टीवी शो खरीदने या किराये पर लेने के बाद, उन्हें कंप्यूटर, मोबाइल डिवाइस, स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइस या गेम कंसोल पर देखा जा सकता है. खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्में और टीवी शो देखने के लिए, पक्का करें कि आपने Google खाते में साइन इन किया हो. किराये पर ली गई फ़िल्में और टीवी शो, उन्हें पहली बार देखना शुरू करने के बाद से उतने समय तक उपलब्ध रहते हैं, जितने समय के लिए वे आपको किराये पर मिले हैं. खरीदी गई फ़िल्में और टीवी शो कभी भी देखे जा सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए, इस्तेमाल के नियम देखें.

अमेरिका, जर्मनी, फ़्रांस, ऑस्ट्रेलिया, और यूनाइटेड किंगडम में रहने वाले दर्शकों के लिए जानकारी: अगर आपने YouTube पर किसी Primetime चैनल की सदस्यता खरीदी है, तो आपको YouTube के होम पेज और खोज के नतीजों में प्रोग्राम के सुझाव दिखेंगे. आपके पास सीधे तौर पर, खरीदी गई सदस्यताओं की जानकारी देखने का भी विकल्प है.

ध्यान दें: कुछ वीडियो के लिए, रिज़ॉल्यूशन के हिसाब से कीमतें अलग-अलग होती हैं. एचडी और यूएचडी क्वालिटी के वीडियो, सिर्फ़ उन डिवाइसों पर देखे जा सकते हैं जिन पर यह सुविधा काम करती है. साथ ही, ऐसे वीडियो देखने के लिए, एक तय इंटरनेट स्पीड का होना भी ज़रूरी है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस पर एचडी/यूएचडी क्वालिटी के वीडियो चलाने की ज़रूरी शर्तें देखें.

खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्मों और टीवी शो को कंप्यूटर पर देखना

खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्मों और टीवी शो को कंप्यूटर पर देखने के लिए, YouTube में साइन इन करें और फिर बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, “आपकी फ़िल्में और टीवी शो” चुनें. इसके बाद, “खरीदी या किराये पर ली गई” पर क्लिक करें.
आपने जिन फ़िल्मों और टीवी शो को किराये पर लिया या खरीदा है उन्हें उन वेब ब्राउज़र पर देखा जा सकता है जो HTML5 के साथ काम करते हैं. जानें कि YouTube पर फ़िल्में और टीवी शो चलाने के लिए, कौनसे वेब ब्राउज़र काम करते हैं.

खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्मों और टीवी शो को मोबाइल डिवाइस पर देखना

कुछ खास स्मार्टफ़ोन और टैबलेट पर, YouTube मोबाइल ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्में और टीवी शो देखे जा सकते हैं.
खरीदे गए या किराये पर लिए गए सभी वीडियो देखने के लिए, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें. इसके बाद, "आपकी फ़िल्में और टीवी शो" पर टैप करें.
ध्यान दें:
  • सिर्फ़ चुनिंदा देशों और इलाकों में ही, iOS डिवाइस पर फ़िल्में या टीवी शो खरीदे या किराये पर लिए जा सकते हैं. कृपया यहां देखें कि आपके देश या इलाके में, iOS डिवाइस पर फ़िल्में या टीवी शो खरीदने या किराये पर लेने की सुविधा है या नहीं.
  • अगर आपके देश या इलाके में, iOS डिवाइस पर फ़िल्में या टीवी शो खरीदने या किराये पर लेने की सुविधा नहीं है, तो किसी दूसरे डिवाइस से ऐसा किया जा सकता है. खरीदने या किराये पर लेने के बाद, अपने iOS डिवाइस पर फ़िल्में या टीवी शो देखे जा सकते हैं.
  • YouTube के Android ऐप्लिकेशन से खरीदी या किराये पर ली गई कुछ फ़िल्मों और शो का बिल, Google Play से भेजा जाएगा. इससे कीमत पर असर नहीं पड़ता. रिफ़ंड का अनुरोध भी किया जा सकता है.

खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्मों और टीवी शो को Chromecast का इस्तेमाल करके देखना

अगर आपके पास Chromecast है, तो इसका इस्तेमाल YouTube पर खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्मों और टीवी शो को टीवी पर देखने के लिए किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए, अपने मोबाइल डिवाइस पर YouTube ऐप्लिकेशन खोलें. साथ ही, यह पक्का करें कि आपने अपने Google खाते में साइन इन किया है. इसके बाद:
  1. वह YouTube वीडियो चुनें जिसे आपको देखना है.
  2. वीडियो को अपने टीवी पर देखने के लिए, कास्ट करें पर क्लिक करें.
इस लेख में दिया गया तरीका अपनाकर भी Chrome ब्राउज़र से वीडियो कास्ट किया जा सकता है.
Chromecast को इस्तेमाल करने के बारे में आम सवालों के जवाब के लिए, Chromecast सहायता केंद्र पर जाएं.

खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्मों और टीवी शो को स्मार्ट टीवी या अन्य स्ट्रीमिंग डिवाइसों पर देखना

खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्मों और टीवी शो को स्मार्ट टीवी, Apple TV, Android TV, Fire TV, और Roku पर YouTube ऐप्लिकेशन में भी देखा जा सकता है.

YouTube पर खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्में और टीवी शो देखने के लिए, YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें. इसके बाद, लाइब्रेरी टैब में "आपकी फ़िल्में और टीवी शो" पर जाएं. यह पक्का करें कि आपके डिवाइस पर YouTube ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन इंस्टॉल हो.

खरीदी गई और किराये पर ली गई फ़िल्में और टीवी शो, Android TV पर भी देखे जा सकते हैं. इसके लिए, अपने फ़ोन, टैबलेट या कंप्यूटर पर 'कास्ट करें'  बटन का इस्तेमाल करें.

खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्मों और टीवी शो को गेम कंसोल पर देखना

YouTube पर खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्मों और टीवी शो को Xbox One, Xbox 360, Playstation 3, Playstation 4, Wii U, और Nintendo Switch डिवाइसों पर देखा जा सकता है.
खरीदी गई या किराये पर ली गई किसी फ़िल्म या टीवी शो को देखने के लिए, YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें और फिर लाइब्रेरी टैब  उसके बाद “आपकी फ़िल्में और टीवी शो" पर जाएं. इसके बाद, “खरीदी या किराये पर ली गई” पर क्लिक करें.
गेम कंसोल पर फ़िल्में और टीवी शो खरीदे या किराये पर नहीं लिए जा सकते. हालांकि, किसी दूसरे डिवाइस पर कोई फ़िल्म या टीवी शो खरीदने या किराये पर लेने के बाद, इसे अपने गेम कंसोल पर देखा जा सकता है. इसके लिए, ऊपर दिया गया तरीका अपनाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9399768180958551893
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false