स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइसों, और गेम कंसोल पर फ़िल्में और टीवी शो खरीदने या किराये पर लेने का तरीका

एचडी और यूएचडी क्वालिटी के वीडियो, सिर्फ़ कुछ डिवाइसों पर देखे जा सकते हैं. ऐसे वीडियो देखने के लिए, एक तय इंटरनेट स्पीड का होना भी ज़रूरी है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस पर एचडी/यूएचडी क्वालिटी के वीडियो चलाने की ज़रूरी शर्तें देखें.

YouTube पर फ़िल्में और टीवी शो खरीदने के लिए, आपकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा होनी चाहिए. साथ ही, आपके पास ऐसा Google खाता होना चाहिए जिसमें पेमेंट का कोई मान्य तरीका जोड़ा गया हो.

ध्यान दें: YouTube पर खरीदी गई फ़िल्में या टीवी शो, Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी में नहीं दिखेंगे. ज़्यादा जानें.

स्मार्ट टीवी पर, YouTube ऐप्लिकेशन के नए वर्शन में फ़िल्में और टीवी शो खरीदे या किराये पर लिए जा सकते हैं. यह सुविधा, सिर्फ़ उन स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है जिन पर यह वर्शन काम करता है. इनमें इन कंपनियों के स्मार्ट टीवी शामिल हैं:

  • LG
  • Panasonic
  • Roku
  • Samsung
  • Sony
  • TPV
  • Vestel
  • Vizio

फ़िल्में और टीवी शो खरीदने या किराये पर लेने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपने Google खाते में साइन इन किया हो और उस खाते में पेमेंट का कोई मान्य तरीका जोड़ा हो. अगर आपने पेमेंट का कोई मान्य तरीका नहीं जोड़ा है, तो कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करके, पेमेंट का तरीका जोड़ें.

स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइस या गेम कंसोल से खरीदारी करने या किराये पर लेने के लिए:

  1. स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइस या गेम कंसोल में YouTube ऐप्लिकेशन पर जाएं.
  2. अपनी पसंदीदा फ़िल्म या टीवी शो खोजें. ब्राउज़ करने के लिए, "फ़िल्में" खोजें.
  3. फ़िल्म या टीवी शो चुनें. फ़िल्म या टीवी शो को किराये पर लेने के लिए, किराये पर लें चुनें. टीवी शो या फ़िल्म खरीदने के लिए, खरीदें चुनें.
  4. पेमेंट के तरीके की पुष्टि करें और जारी रखें को चुनें.
  5. पेमेंट के तरीके की पुष्टि करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. इसके बाद, अभी पैसे चुकाएं चुनें.
  6. खरीदे या किराये पर लिए गए टीवी शो या फ़िल्म को तुरंत या बाद में कभी भी देखा जा सकता है. फ़िल्म या टीवी शो देखने के लिए, 'अभी देखें' को चुनें या बाद में देखने के लिए, 'बाद में देखें' को चुनें. खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्में और टीवी शो देखने के लिए, YouTube ऐप्लिकेशन में लाइब्रेरी टैब के 'खरीदारी' सेक्शन पर जाएं.
ध्यान दें:
  • किराये पर ली गई फ़िल्में, पहली बार देखना शुरू करने के बाद से उतने समय तक उपलब्ध रहेंगी, जितने समय के लिए आपने उन्हें किराये पर लिया है. खरीदी गई फ़िल्मों और टीवी शो को बार-बार देखा जा सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, इस्तेमाल के नियम देखें.
  • कुछ मामलों में, एक ही वीडियो के अलग-अलग रिज़ॉल्यूशन वाले वर्शन, अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध हो सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16810193202972864944
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false