एचडी और यूएचडी क्वालिटी के वीडियो, चुनिंदा डिवाइसों पर ही देखे जा सकते हैं. साथ ही, उन्हें देखने के लिए एक तय सीमा की इंटरनेट स्पीड की ज़रूरत होती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, एचडी/यूएचडी डिवाइस से जुड़ी ज़रूरी शर्तें देखें.
YouTube पर फ़िल्में और टीवी शो खरीदने के लिए, आपकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा होनी चाहिए. साथ ही, आपके पास ऐसा Google खाता होना चाहिए जिसमें पैसे चुकाने का कोई मान्य तरीका जुड़ा हो.
स्मार्ट टीवी पर, YouTube ऐप्लिकेशन के नए वर्शन में फ़िल्में और टीवी शो खरीदे जा सकते हैं. यह सुविधा सिर्फ़ उन स्मार्ट टीवी पर उपलब्ध है जिन पर यह वर्शन काम करता है. इनमें इन कंपनियों के स्मार्ट टीवी शामिल हैं:
- LG
- Panasonic
- Roku
- Samsung
- Sony
- TPV
- Vestel
- Vizio
खरीदारी करने के लिए, यह ज़रूरी है कि आपने Google खाते में साइन इन किया हो और उस खाते में पैसे चुकाने का कोई मान्य तरीका जुड़ा हो. अगर आपने पैसे चुकाने का कोई मान्य तरीका नहीं जोड़ा है, तो कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करके, पैसे चुकाने का तरीका जोड़ें.
स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइस या गेम कंसोल से खरीदारी करने के लिए:
- स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइस या गेम कंसोल में YouTube ऐप्लिकेशन पर जाएं.
- अपनी पसंदीदा फ़िल्म या टीवी शो खोजें. ब्राउज़ करने के लिए, "फ़िल्में" खोजें.
- फ़िल्म या टीवी शो चुनें. फ़िल्म या टीवी शो को किराये पर लेने के लिए, किराये पर लें चुनें. टीवी शो या फ़िल्म खरीदने के लिए, खरीदें चुनें.
- पैसे चुकाने के तरीके की पुष्टि करें और जारी रखें चुनें.
- पैसे चुकाने के तरीके की पुष्टि करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. इसके बाद, अभी पैसे चुकाएं चुनें.
- खरीदे या किराये पर लिए गए टीवी शो या फ़िल्म को तुरंत या बाद में कभी भी देखा जा सकता है. फ़िल्म या टीवी शो देखने के लिए, 'अभी देखें' को चुनें या बाद में देखने के लिए, 'बाद में देखें' को चुनें. खरीदी गई फ़िल्में और टीवी शो देखने के लिए, YouTube ऐप्लिकेशन में लाइब्रेरी टैब
के 'खरीदारी' सेक्शन पर जाएं.
ध्यान दें:
- किराये पर ली गई फ़िल्में, उन्हें पहली बार देखना शुरू करने के बाद से, उतने समय तक उपलब्ध रहेंगी, जितने समय के लिए आपने उन्हें किराये पर लिया है. खरीदी गई फ़िल्मों और टीवी शो को बार-बार देखा जा सकता है. ज़्यादा जानकारी के लिए, इस्तेमाल के नियम देखें.
- कुछ मामलों में, एक ही वीडियो के अलग-अलग रिज़ॉल्यूशन वाले वर्शन, अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध हो सकते हैं.