जिस देश/इलाके में YouTube पर फ़िल्में और टीवी शो खरीदने की सुविधा उपलब्ध है वहां इन्हें खरीदने के लिए, आपकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा होनी चाहिए. साथ ही, आपके पास ऐसा Google खाता होना चाहिए जिसमें पेमेंट का कोई मान्य तरीका जोड़ा गया हो.
ध्यान दें: YouTube पर खरीदी गई फ़िल्में या टीवी शो, Google Play फ़ैमिली लाइब्रेरी में नहीं दिखेंगे. ज़्यादा जानें.
कंप्यूटर के ज़रिए फ़िल्में और टीवी शो खरीदने या किराये पर लेने के लिए, अपने Google खाते में साइन इन करें और खरीदारी पूरी करने के लिए यहां दिया गया तरीका अपनाएं:
- फ़िल्में पर जाएं या YouTube पर कोई ऐसी फ़िल्म या टीवी शो खोजें जिसे आपको खरीदना या किराये पर लेना है.
- खरीदने या किराये पर लेने की कीमत दिखाने वाले बटन पर क्लिक करें. अलग-अलग रिज़ॉल्यूशन के लिए, कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं.
- अगर आपको कोई कूपन रिडीम करना है, तो 'प्रोमो कोड डालें' पर क्लिक करके प्रोमो कोड के फ़ील्ड पर जाएं. अपना कोड डालकर, ऐरो पर क्लिक करें. इसके बाद, खरीदने या किराये पर लेने के लिए सही बटन पर क्लिक करें.
- पेमेंट के लिए, अपना पसंदीदा तरीका चुनें या कोई नया तरीका जोड़ें. इसके बाद, खरीदारी पूरी करने के लिए खरीदें पर क्लिक करें.
- पेमेंट करने पर आपको खरीदारी पूरी होने का मैसेज मिलेगा.
- खरीदे गए या किराये पर लिए गए सभी वीडियो देखने के लिए, अपने खाते में साइन इन करें. इसके बाद, https://www.youtube.com/purchases पर जाएं.
इन बातों का ध्यान रखें:
- किराये पर ली गई फ़िल्में, पहली बार देखना शुरू करने के बाद से उतने समय तक उपलब्ध रहेंगी, जितने समय के लिए आपने उन्हें किराये पर लिया है. खरीदी गई फ़िल्मों और टीवी शो को आप जितनी बार चाहें, देख सकते हैं. ज़्यादा जानकारी के लिए इस्तेमाल के नियम देखें.
- कुछ मामलों में, एक ही वीडियो के अलग-अलग रिज़ॉल्यूशन के लिए, कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं. एचडी और यूएचडी क्वालिटी के वीडियो, सिर्फ़ उन डिवाइसों पर देखे जा सकते हैं जिन पर यह सुविधा काम करती है. साथ ही, ऐसे वीडियो देखने के लिए, एक तय इंटरनेट स्पीड का होना भी ज़रूरी है. ज़्यादा जानकारी के लिए, डिवाइस पर एचडी या यूएचडी क्वालिटी के वीडियो चलाने से जुड़ी ज़रूरी शर्तें देखें.