YouTube पर फ़िल्में और टीवी शो खरीदना या किराये पर लेना

अपनी जगह के हिसाब से, YouTube पर अलग-अलग फ़िल्में खरीदी या किराये पर ली जा सकती हैं. YouTube पर मौजूद नई, पुरानी, और अवॉर्ड जीत चुकी हज़ारों फ़िल्मों, पुरानी फ़िल्मों में से चुनें.

अमेरिका या जर्मनी में रहने वाले दर्शक, Showtime या Starz जैसे Primetime चैनलों की सदस्यता ले सकते हैं. इनकी मदद से, वे अलग-अलग स्ट्रीमिंग ऐप्लिकेशन और सेवाओं का इस्तेमाल किए बिना, YouTube पर ही उनके प्रोग्राम देख सकते हैं.

YouTube पर फ़िल्में खरीदना या किराये पर लेना

YouTube पर फ़िल्में खरीदने या किराये पर लेने के लिए ब्राउज़ करें. यह सुविधा इन जगहों पर उपलब्ध है:

अर्जेंटीना माल्टा
ऑस्ट्रेलिया मेक्सिको
ऑस्ट्रिया उत्तरी मैसेडोनिया
बेल्जियम नीदरलैंड्स
बोस्निया और हर्ज़ेगोविना न्यूज़ीलैंड
ब्राज़ील नॉर्वे
कनाडा फ़िलिपींस
साइप्रस पोलैंड
चेकिया पुर्तगाल
डेनमार्क रूस
फ़िनलैंड सेनेगल
फ़्रांस सिंगापुर
जर्मनी स्लोवाकिया
ग्रीस स्लोवेनिया
हॉन्ग कॉन्ग दक्षिण कोरिया
हंगरी स्पेन
भारत स्वीडन
इंडोनेशिया स्विट्ज़रलैंड
आयरलैंड ताइवान
इटली युगांडा
जापान यूक्रेन
लातविया यूनाइटेड किंगडम
लिथुआनिया अमेरिका

 

YouTube पर टीवी शो खरीदना या किराये पर लेना

कोई एक एपिसोड या पूरा सीज़न खरीदें या किराये पर लें. अगर आपने कोई ऐसा सीज़न खरीदा है जिसके सभी एपिसोड अभी रिलीज़ नहीं हुए हैं, तो रिलीज़ होने पर वे आपकी लाइब्रेरी में अपने-आप जुड़ जाएंगे.

YouTube पर टीवी शो खरीदने के लिए ब्राउज़ करें. यह सुविधा इन जगहों पर उपलब्ध है:

  • ऑस्ट्रेलिया
  • कनाडा
  • फ़्रांस
  • जर्मनी
  • जापान
    • ध्यान दें: जापान में टीवी शो भी किराये पर लिए जा सकते हैं. फ़िलहाल, यह सुविधा दूसरे देशों और इलाकों में उपलब्ध नहीं है.
  • स्विट्ज़रलैंड
  • यूनाइटेड किंगडम
  • अमेरिका
ध्यान रखें:
  • YouTube पर टीवी शो या फ़िल्में खरीदने या किराये पर लेने के लिए आपकी उम्र 18 साल या इससे ज़्यादा होनी चाहिए.
  • फ़िल्में और टीवी शो खरीदने और किराये पर लेने की सुविधा सिर्फ़ चुनिंदा डिवाइस पर उपलब्ध है.
  • ऐसा हो सकता है कि कोई खास फ़िल्म, सीरीज़ या टीवी शो हर जगह उपलब्ध न हो. हालांकि, समय के साथ इसमें बदलाव आ सकता है.
  • खरीदी गई या किराये पर ली गई फ़िल्में/टीवी शो देखने के लिए इंटरनेट कनेक्शन ज़रूरी है.
  • किसी फ़िल्म को किराये पर लेने के बाद, आपके पास इसे देखने के लिए 30 दिन होते हैं. किसी फ़िल्म को पहली बार देखना शुरू करने के बाद, इसे किराये की अवधि खत्म होने तक जितनी बार चाहें उतनी बार देखा जा सकता है. आम तौर पर किराये की अवधि 48 घंटों की होती है. हालांकि, किराये पर ली गई फ़िल्म/टीवी शो की अवधि आपको चेकआउट के दौरान आखिरी पेज पर दिखेगी.
  • कुछ मामलों में, एक ही वीडियो के अलग-अलग रिज़ॉल्यूशन के लिए, कीमतें अलग-अलग हो सकती हैं. एचडी और यूएचडी क्वालिटी के वीडियो, चुनिंदा डिवाइसों पर ही देखे जा सकते हैं. साथ ही, उन्हें देखने के लिए एक तय इंटरनेट स्पीड की ज़रूरत होती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, यह देखें कि एचडी और यूएचडी डिवाइस में किन चीज़ों का होना ज़रूरी है.
क्या यह उपयोगी था?
हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज साफ़ करें
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59