अपने कॉन्टेंट पर लगी पाबंदियां मैनेज करना

आपके वीडियो या कम्यूनिटी पोस्ट पर पाबंदियां लगी हों, तो हो सकता है कि दर्शक उन्हें न देख पाएं. अगर आप YouTube Partner Program में शामिल हैं, तो वीडियो से होने वाली कमाई पर इन पाबंदियों का असर भी पड़ सकता है. उदाहरण के लिए, हो सकता है कि कोई वीडियो 18 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए सही न हो या उस पर कॉपीराइट के उल्लंघन का कोई मामला चल रहा हो.

अपने वीडियो पर लगी पाबंदियां देखना

Android के लिए YouTube Studio ऐप्लिकेशन

  1. YouTube Studio ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे मौजूद मेन्यू में, कॉन्टेंट पर टैप करें.
  3. वीडियो टैब में, पाबंदी वाला वीडियो ढूंढें और उसे चुनें. अपने वीडियो फ़िल्टर करने के लिए, फ़िल्टर करें  पर टैप करें. इसके बाद, 'पाबंदियां' में जाकर फ़िल्टर चुनें:
    1. बच्चों के लिए: बच्चों के लिए (आपने तय किया है), बच्चों के लिए (YouTube ने तय किया है), बच्चों के लिए नहीं या सेट नहीं है को चुनें.
  4. ज़्यादा जानकारी वाले पेज पर, अपने वीडियो पर लगी पाबंदी की खास जानकारी देखने और उसकी स्थिति की जांच करने के लिए, 'पाबंदियां' चुनें.
    1. उम्र से जुड़ी पाबंदी और विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो ठीक है या नहीं, यह जानने कि लिए अपील सबमिट करें. कॉपीराइट दावों के लिए, दावे का विरोध किया जा सकता है.

अलग-अलग तरह की पाबंदियां

कॉपीराइट

अगर आपने कोई ऐसा वीडियो अपलोड किया है जिसमें कॉपीराइट वाला कॉन्टेंट शामिल है, तो उस वीडियो पर Content ID वाला दावा या कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जा सकती है.

शर्तें और नीतियां

अगर इस्तेमाल की शर्तों की वजह से आपके वीडियो या पोस्ट को YouTube ने हटाया, सीमित किया या निजी बनाया है, तो आपको “पाबंदियां” कॉलम में “इस्तेमाल की शर्तें” दिखेगा. उदाहरण के लिए, इस्तेमाल की शर्तों की वजह से आपके वीडियो या पोस्ट पर पाबंदी तब लग सकती है, जब:

उम्र से जुड़ी पाबंदियां

अगर आपका वीडियो 18 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए ठीक नहीं है, तो उसे उम्र की पाबंदी वाला वीडियो माना जा सकता है.

बच्चों के लिए

अगर आपका कॉन्टेंट बच्चों के लिए के तौर पर सेट किया गया है, तो हम लागू होने वाले कानूनों के हिसाब से, उस पर मिलने वाली कुछ सुविधाओं पर पाबंदी लगा देंगे.

विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो ठीक है या नहीं

अगर आप YouTube Partner Program में शामिल हैं और आपका वीडियो, विज्ञापन देने वाले ज़्यादातर लोगों या कंपनियों के लिहाज़ से ठीक नहीं माना गया है, तो आपके वीडियो पर कम विज्ञापन दिखेंगे या कोई विज्ञापन नहीं दिखेगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13343585183647813036
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false