आपके वीडियो के दर्शकों की कैटगरी 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट की गई है या नहीं, यह देखना

आप किसी भी देश या इलाके में हों, कानून के तहत यह ज़रूरी है कि आप चिल्ड्रंस ऑनलाइन प्राइवसी प्रोटेक्शन ऐक्ट और/या दूसरे कानूनों का पालन करें. अगर आपके वीडियो बच्चों के लिए हैं, तो हमें इसकी जानकारी ज़रूर दें. 

इन कानूनों का पालन करने में आपकी मदद करने के लिए, नवंबर 2019 में हमने YouTube Studio में दर्शकों की कैटगरी सेट करने की नई सुविधा शुरू की थी. इस सेटिंग से आपको यह तय करने की सुविधा मिलती है कि आपके वीडियो बच्चों के लिए हैं या नहीं. इन तरीकों से दर्शकों की कैटगरी तय की जा सकती है:

  • चैनल के लेवल पर दर्शक तय करना. इस विकल्प को चुनने से, आपके चैनल पर पहले से मौजूद और आने वाले समय में अपलोड किए जाने वाले सभी वीडियो के लिए तय किया जा सकता है कि वे बच्चों के लिए हैं या नहीं. 
  • वीडियो के लेवल पर दर्शक तय करना. अगर यह विकल्प चुना जाता है, तो चैनल पर पहले से मौजूद और आने वाले समय में अपलोड किए जाने वाले हर वीडियो के लिए, आपको दर्शकों की कैटगरी तय करनी होगी और बताना होगा कि वह वीडियो बच्चों के लिए है या नहीं. 

आपके वीडियो के दर्शकों की कैटगरी 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट की गई है या नहीं, यह देखना

यह देखा जा सकता है कि आपने या YouTube ने आपके वीडियो के दर्शकों की कैटगरी 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट की है या नहीं. जानें कि वीडियो के दर्शकों की कैटगरी 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट होने पर क्या होता है.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट चुनें.
  3. फ़िल्टर करें  पर क्लिक करें और अपना फ़िल्टर चुनें:
    • बच्चों के लिए (आपने तय किया है): वे वीडियो जिनके दर्शकों की कैटगरी आपने 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट की है. 
    • बच्चों के लिए (YouTube ने तय किया है): वे वीडियो जिनके दर्शकों की कैटगरी YouTube ने 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट की है.
    • बच्चों के लिए नहीं: वे वीडियो जिनके दर्शकों की कैटगरी आपने 'बच्चों के लिए नहीं' के तौर पर सेट की है. 
    • सेट नहीं है: वे वीडियो जिनके दर्शकों की कैटगरी "बच्चों के लिए" के तौर पर सेट नहीं है.  

मोबाइल डिवाइस पर YouTube Studio ऐप्लिकेशन में, वीडियो पर पाबंदियों से जुड़ी जानकारी भी देखी जा सकती है.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
12105907380598709397
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false