"बच्चों के लिए बने" वीडियो देखना

चिल्ड्रंस ऑनलाइन प्राइवसी प्रोटेक्शन ऐक्ट (कोपा) और दूसरे कानूनों का पालन करने के लिए, 'बच्चों के लिए बने' वीडियो पर YouTube की कुछ सुविधाएं सीमित या बंद हो सकती हैं.

Features impacted by COPPA: Made for Kids content

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट किए गए वीडियो के लिए, वॉच पेज और प्लेबैक पेज पर ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं:

  • होम पेज पर अपने-आप वीडियो चलना
  • कार्ड या एंड स्क्रीन इस्तेमाल करना
  • वीडियो पर वॉटरमार्क लगाना
  • पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं
  • टिप्पणियां
  • 'दान करें' बटन
  • लाइव चैट या लाइव चैट में दान देना
  • प्रमोशन के लिए चीज़ें और टिकट बेचना
  • सूचनाएं
  • लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाना
  • मिनी प्लेयर में वीडियो चलाना
  • सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स का इस्तेमाल करना
  • वीडियो को प्लेलिस्ट और 'बाद में देखें' में सेव करना

'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट किए गए चैनलों पर ये सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं:

  • पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताएं
  • सूचनाएं
  • पोस्ट
  • स्टोरीज़

“बच्चों के लिए बना” वीडियो क्या है?

एफ़टीसी के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, चिल्ड्रंस ऑनलाइन प्राइवसी प्रोटेक्शन ऐक्ट (कोपा) के तहत किसी वीडियो को 'बच्चों के लिए बना' तब माना जाता है, जब:

  • वीडियो के मुख्य दर्शक बच्चे हों.
  • कुछ वीडियो के मुख्य दर्शक बच्चे नहीं होते, फिर भी कुछ वजहों से इन्हें बच्चों के लिए बना माना जाता है. ऐसा तब होता है, जब वीडियो में बच्चों से जुड़ी विषय-वस्तु को शामिल किया गया हो. जैसे, बच्चों के किरदार, खिलौनों या खेल पर ज़ोर दिया गया हो या थीम और अन्य चीज़ें बच्चों को ध्यान में रखकर तय की गई हों.

वीडियो “बच्चों के लिए बना” है या नहीं, यह तय करने के बारे में ज़्यादा जानें. साथ ही, इस विषय के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें.

ध्यान दें: हम अपने-आप से यह नहीं मान लेते हैं कि "बच्चों के लिए बना" के तौर पर सेट किए गए सभी वीडियो बच्चों के लिए सही हैं. हमारे पास ऐसे सिस्टम हैं जिनकी मदद से, यह तय किया जाता है कि YouTube पर अपलोड किए गए वीडियो सही हैं या नहीं. बच्चों के लिहाज़ से वीडियो सही हैं या नहीं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, अक्सर पूछे जाने वाले सवाल देखें.

“बच्चों के लिए बने” वीडियो पर विज्ञापन देखना

कुछ खास कैटगरी के विज्ञापन, अब भी “बच्चों के लिए बने” वीडियो पर देखे जा सकते हैं. “बच्चों के लिए बने” वीडियो के दर्शकों को, वीडियो विज्ञापन दिखाए जाने से पहले और बाद में बंपर विज्ञापन भी दिख सकता है. इससे दर्शकों को किसी विज्ञापन के शुरू और खत्म होने के बारे में सूचना मिलती है.

“बच्चों के लिए बने” वीडियो पर, विज्ञापन दिखाने से जुड़ी नीतियों को समझने के लिए, हमारी “बच्चों के लिए बने” वीडियो से जुड़ी विज्ञापन नीति देखें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11250025758877806037
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false