आर्ट ट्रैक को 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर अपलोड करना

आप किसी भी देश या इलाके में रहते हों, आपके लिए, इंटरनेट पर बच्चों की निजता की सुरक्षा से जुड़े कानून (कोपा) और/या दूसरे कानूनों का पालन करना ज़रूरी है. अगर आप बच्चों के लिए वीडियो बनाते हैं, तो हमें बताना होगा कि आपके वीडियो बच्चों के लिए बने हैं. 
ये सुविधाएं, सिर्फ़ उन पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो कॉपीराइट वाला अपना कॉन्टेंट मैनेज करने के लिए, YouTube के कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं.

इन कानूनों का पालन करने के लिए हम YouTube Studio पर दर्शक तय करने की नई सेटिंग उपलब्ध करा रहे हैं. इन तरीकों से आप दर्शक तय कर सकते हैं:

  • चैनल के स्तर पर दर्शक तय करना. इससे आपके चैनल पर पहले से मौजूद और आने वाले समय में अपलोड किए जाने वाले सभी वीडियो के लिए दर्शकों की श्रेणी तय हो जाती है कि वे बच्चों के लिए बने हैं या नहीं. या 
  • वीडियो के स्तर पर दर्शक तय करना. अगर आप दर्शक तय करने का यह विकल्प चुनते हैं, तो आपको अपने चैनल पर पहले से मौजूद और आने वाले समय में अपलोड किए जाने वाले हर वीडियो पर इस बात का निशान लगाना होगा कि वह बच्चों के लिए बने हैं या नहीं. 

 

ज़रूरी जानकारी: हर क्रिएटर के लिए दर्शकों की कैटगरी तय करना क्यों ज़रूरी है

अमेरिका के फ़ेडरल ट्रेड कमीशन (एफ़टीसी) और न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, ये बदलाव ज़रूरी हैं. साथ ही, चिल्ड्रंस ऑनलाइन प्राइवसी प्रोटेक्शन ऐक्ट और/या दूसरे कानूनों का पालन करने के लिए भी ये ज़रूरी हैं. आप किसी भी देश या इलाके में हों, आपको हमें बताना होगा कि आपके वीडियो बच्चों के लिए बने हैं या नहीं. दर्शकों की सही कैटगरी तय न करने पर, आपके ख़िलाफ़ एफ़टीसी या दूसरी संस्थाओं के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन के मामले में कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. साथ ही, हम आपके YouTube खाते पर भी कार्रवाई कर सकते हैं. कोपा का उल्लंघन करने की स्थिति में, एफ़टीसी की कार्रवाइयों के बारे में ज़्यादा जानें

ध्यान दें: हम मशीन लर्निंग सिस्टम का इस्तेमाल भी करेंगे, ताकि उन वीडियो की पहचान की जा सके जो साफ़ तौर पर बच्चों के लिए बने हैं. हमें इस बात का भरोसा है कि क्रिएटर्स अपने वीडियो के लिए दर्शकों की सही श्रेणी तय करेंगे. हालांकि, दर्शकों की गलत श्रेणी चुनने या नीति का उल्लंघन करने पर हम वीडियो के लिए तय की गई दर्शक की श्रेणी बदल सकते हैं. हालांकि, अपने वीडियो के दर्शक तय करने के लिए हमारे सिस्टम पर भरोसा न करें. हो सकता है कि हमारा सिस्टम ऐसे वीडियो की पहचान न कर पाए जिन्हें एफ़टीसी या दूसरी संस्थाएं 'बच्चों के लिए बना' मानती हैं. अगर आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि आपका वीडियो 'बच्चों के लिए बना' है या नहीं और आपको मदद की ज़रूरत है, तो सहायता केंद्र का यह लेख देखें या कानूनी सलाह लें.

 

आर्ट वीडियो को 'बच्चों के लिए बना' या 'बच्चों के लिए नहीं बना' के तौर पर सेट करना

आर्ट वीडियो को बच्चों के लिए बना के तौर पर सेट करने के लिए इन शैलियों में से किसी एक को चुनें.  आर्ट वीडियो की कई शैलियां हो सकती हैं.  अगर आर्ट वीडियो की कोई एक शैली भी नीचे दी गई 'बच्चों के लिए बनी' सूची में है, तो आर्ट वीडियो को 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट कर दिया जाएगा.  यह बताने के लिए कि आर्ट वीडियो बच्चों के लिए नहीं बना है, तो “बच्चों के लिए नहीं” शैली इस्तेमाल करें.  इस सूची में मौजूद जिन आर्ट वीडियो को 'बच्चों के लिए बने' शैली में शामिल नहीं किया गया है उन्हें भी 'बच्चों के लिए नहीं बने' के तौर पर सेट कर दिया जाएगा.  किसी आर्ट वीडियो में “बच्चों के लिए नहीं” और 'बच्चों के लिए बना' दोनों शैलियां नहीं होनी चाहिए.

"अश्लील" आर्ट वीडियो, 'बच्चों के लिए नहीं बने' के तौर पर भी सेट किए जाएंगे.

'बच्चों के लिए नहीं बनी' शैली

  • बच्चों के लिए नहीं

'बच्चों के लिए बनी' शैलियां

बच्चा/बच्चे हिन्दी जानने वाले बच्चे
बांग्ला जानने वाले बच्चे बच्चों पर फ़िल्माए गए, भक्ति वाले भारतीय गाने
बच्चे बच्चा
बच्चों का संगीत बच्चों के मुताबिक
बच्चों के लिए बने गाने बच्चों का संगीत
बच्चों के लिए बच्चों का गाना
बच्चों के क्लासिक गाने बच्चों का संगीत
बच्चों का लोक संगीत बच्चों का गाना
बच्चों का संगीत बच्चे
बच्चों का पॉप संगीत बच्चे और परिवार
बच्चों का रॉक गाना बच्चों का संगीत
बच्चों का गाना बच्चों का गाना
बच्चों के लिए गाने लिखने वाले बच्चे/परिवार
बच्चे कोरियन बच्चों का संगीत
बच्चों का संगीत लोरियां
बच्चों का गाना Musica Per Bambini
बच्चों के लिए: परिवार नर्सरी की कविता
परी कथाएं बच्चों की कविताएं
परिवार पुर्तगाली बच्चों का संगीत
सभी बच्चों का संगीत स्पैनिश बच्चों का संगीत

 

 

ध्यान दें: हम मशीन लर्निंग सिस्टम का इस्तेमाल भी करेंगे, ताकि उन वीडियो की पहचान की जा सके जो साफ़ तौर पर बच्चों के लिए बने हैं. हमें इस बात का भरोसा है कि क्रिएटर्स अपने वीडियो के लिए दर्शकों की सही श्रेणी तय करेंगे. हालांकि, दर्शकों की गलत श्रेणी चुनने या नीति का उल्लंघन करने पर हम वीडियो के लिए तय की गई दर्शक की श्रेणी बदल सकते हैं. हालांकि, अपने वीडियो के दर्शकों की श्रेणी सेट करने के लिए हमारे सिस्टम पर भरोसा न करें. हो सकता है कि हमारा सिस्टम ऐसे वीडियो की पहचान न कर पाए जिन्हें एफ़टीसी या दूसरे प्राधिकरण 'बच्चों के लिए बना' मानते हैं. अगर आप अपने वीडियो के लिए दर्शकों की सही श्रेणी सेट नहीं करते हैं, तो आपके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. इसके अलावा, YouTube पर भी आपको कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि आपका वीडियो बच्चों के लिए बना है या नहीं और आपको मदद की ज़रूरत है, तो सहायता केंद्र का यह लेख देखें या कानूनी सलाह लें.

अगर आपने अपने वीडियो के लिए पहले ही दर्शक तय कर लिया है और YouTube आपके चुने गए विकल्प को गड़बड़ी के तौर पर मार्क करता है या नीति का उल्लंघन मानता है, तो इससे सहमत नहीं होने पर आप “शिकायत करें” बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

अगर आपके वीडियो 'बच्चों के लिए बने' के तौर पर सेट किए गए हैं, तो क्या होगा

अगर आपके वीडियो "बच्चों के लिए बने" के तौर पर सेट हैं, तो हम कानून का पालन करने के लिए, बच्चों के लिए बने वीडियो के दर्शकों का सीमित डेटा ही इकट्ठा करेंगे. इसका मतलब है कि हम ऐसे वीडियाे पर टिप्पणियां, सूचनाएं, और दूसरी खास सुविधाओं को बंद कर देंगे.

ध्यान दें कि हम 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट किए गए वीडियो पर, दर्शकों की दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन नहीं दिखाएंगे. चिल्ड्रंस ऑनलाइन प्राइवसी प्रोटेक्शन ऐक्ट (कोपा) और/या लागू होने वाले ऐसे दूसरे कानूनों का पालन करने के लिए, यह ज़रूरी है. बच्चों के लिए बने वीडियो पर दर्शकों की दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन नहीं दिखाने से, उन क्रिएटर्स का रेवेन्यू कम हो सकता है जिन्होंने अपने वीडियो के लिए दर्शकों की कैटगरी 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट की है. हम जानते हैं कि ये बदलाव कुछ क्रिएटर्स के लिए आसान नहीं होंगे, लेकिन कोपा और लागू होने वाले दूसरे कानूनों का पालन करने के लिए ऐसा करना ज़रूरी है. 

यहां देखें कि वीडियो को 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट करने से, किन सुविधाओं पर असर पड़ेगा:

अगर वीडियो या लाइव स्ट्रीम को बच्चों के लिए बना के तौर पर सेट किया जाता है, तो क्या होगा

अगर किसी वीडियो या लाइव स्ट्रीम को “बच्चों के लिए बना” के तौर पर सेट किया जाता है, तो हम ऐसे वीडियो या लाइव स्ट्रीम के लिए कुछ सुविधाओं पर रोक लगा देंगे. ऐसा चिल्ड्रंस ऑनलाइन प्राइवसी प्रोटेक्शन ऐक्ट और लागू होने वाले दूसरे कानूनों के मुताबिक किया जाएगा. 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट किए जाने वाले वीडियो या लाइव स्ट्रीम पर ये सुविधाएं नहीं मिलेंगी: 
  • लोगों के हिसाब से विज्ञापन दिखाना
  • टिप्पणियां
  • चैनल का ब्रैंडिंग वॉटरमार्क
  • 'दान करें' बटन 
  • जानकारी कार्ड या एंड स्क्रीन
  • लाइव चैट या लाइव चैट में दान देने की सुविधा
  • सूचना देने वाली घंटी
  • मिनी प्लेयर में वीडियो चलाना
  • सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स
  • प्लेलिस्ट में सेव करना 

ध्यान दें: 'बच्चों के लिए बने' के तौर पर सेट किए गए वीडियो पर, पैसे चुकाकर ली जाने वाली चैनल की सदस्यताओं में "शामिल हों" बटन और मर्च शेल्फ़ की सुविधा नहीं मिलेगी.

 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अगर मैं अपने वीडियो के लिए दर्शकों की गलत श्रेणी सेट कर दूं, तो क्या होगा?

ये बदलाव अमेरिका के फ़ेडरल ट्रेड कमीशन (एफ़टीसी) और न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल की चिंताओं को दूर करने के लिए ज़रूरी हैं. साथ ही, इनसे आपको इंटरनेट पर बच्चों की निजता की सुरक्षा से जुड़े कानून (कोपा) और/या दूसरे कानूनों के मुताबिक वीडियो बनाने में मदद मिलेगी. आप किसी भी देश या इलाके में रहते हों, आपको हमें बताना होगा कि आपके वीडियो बच्चों के लिए बने हैं या नहीं. अगर आप अपने वीडियो के लिए दर्शकों की सही श्रेणी तय नहीं कर पाते हैं, तो आपको फ़ेडरल ट्रेड कमीशन (एफ़टीसी) या अन्य प्राधिकरणों के कानून का पालन न करने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही, हम आपके YouTube खाते पर कार्रवाई कर सकते हैं. कोपा लागू करने के एफ़टीसी के तरीकों के बारे में ज़्यादा जानें.
ध्यान दें: हम मशीन लर्निंग सिस्टम का इस्तेमाल भी करेंगे, ताकि उन वीडियो की पहचान की जा सके जो साफ़ तौर पर बच्चों के लिए बने हैं. हमें इस बात का भरोसा है कि क्रिएटर्स अपने वीडियो के लिए दर्शकों की सही श्रेणी तय करेंगे. हालांकि, दर्शकों की गलत श्रेणी चुनने या नीति का उल्लंघन करने पर हम वीडियो के लिए तय की गई दर्शक की श्रेणी बदल सकते हैं. हालांकि, अपने वीडियो के दर्शक तय करने के लिए हमारे सिस्टम पर भरोसा न करें. हो सकता है कि हमारा सिस्टम ऐसे वीडियो की पहचान न कर पाए जिन्हें एफ़टीसी या दूसरी संस्थाएं 'बच्चों के लिए बना' मानती हैं. अगर आप तय नहीं कर पा रहे हैं कि आपका वीडियो 'बच्चों के लिए बना' है या नहीं और आपको मदद की ज़रूरत है, तो सहायता केंद्र का यह लेख देखें या कानूनी सलाह लें.

मुझे कैसे पता चलेगा कि मैंने अपने वीडियो के लिए दर्शकों की सही श्रेणी सेट की है?

माफ़ करें, हम इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकते कि आपने अपने वीडियो के लिए सही दर्शक सेट किया है या नहीं. हालांकि, एफ़टीसी ने इस बारे में कुछ दिशा-निर्देश दिए हैं कि किन वीडियो को बच्चों के लिए बना माना जा सकता है. एफ़टीसी फ़िलहाल, कोपा के बारे में कई अपडेट देने पर विचार कर रहा है जिनमें कुछ और दिशा-निर्देश शामिल हो सकते हैं.
हम मशीन लर्निंग सिस्टम का इस्तेमाल भी करेंगे, ताकि उन वीडियो की पहचान की जा सके जो साफ़ तौर पर बच्चों के लिए बने हैं. हालांकि, वीडियो के लिए दर्शकों की श्रेणी सेट करते समय हमारे सिस्टम पर भरोसा न करें. क्योंकि अपने आप काम करने वाले दूसरे सिस्टम की ही तरह यह सिस्टम भी बिल्कुल सटीक नहीं है. अगर हमें कोई गड़बड़ी मिलती है या नीति का उल्लंघन होता है, तो हम तय किए गए दर्शक की श्रेणी में बदलाव कर सकते हैं. ज़्यादातर मामलों में यह तय करने के लिए हम आपकी तय की गई दर्शकों की श्रेणी पर भरोसा करेंगे कि वीडियो बच्चों के लिए बना है या नहीं. 
अगर आप अपने वीडियो को "बच्चों के लिए बने" के तौर पर सेट नहीं करते हैं और एफ़टीसी या दूसरे प्राधिकरणों को लगता है कि आपको ऐसा करना चाहिए था, तो आपके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई हो सकती है. अगर आप अब भी यह पक्का नहीं कर पा रहे हैं कि आपके वीडियो पर 'बच्चों के लिए बना' का निशान लगना चाहिए या नहीं, तो सहायता केंद्र का यह लेख देखें या कानूनी सलाह लें.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10586970604917611502
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false