YouTube Partner Program में शामिल होने का आवेदन अस्वीकार होने या इस प्रोग्राम से चैनल निलंबित होने के ख़िलाफ़ अपील करना

अगर आपको लगता है कि आपके चैनल को YouTube Partner Program (YPP) से गलती से निलंबित किया गया है या इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए किया गया आपका आवेदन गलती से अस्वीकार किया गया है, तो इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है. इसके लिए, YouTube Studio में जाकर, वीडियो अपील सबमिट करें या क्रिएटर सहायता टीम से संपर्क करें.

अपील सबमिट करने के 14 दिनों के अंदर, हम अपना फ़ैसला आपको बता देंगे. अगर आपकी अपील सही पाई जाती है, तो हम आपके चैनल को YPP में शामिल करने की मंज़ूरी दे देंगे या फिर आपके चैनल पर कमाई करने की सुविधा को 30 दिनों में फिर से चालू कर देंगे. अगर आपकी अपील अस्वीकार कर दी जाती है, तो निलंबन या आवेदन अस्वीकार होने की तारीख के 90 दिनों बाद, YPP के लिए फिर से आवेदन किया जा सकता है.

हम अपील की समीक्षा, आपके चैनल की मौजूदा स्थिति के हिसाब से करते हैं. इसलिए, अपील सबमिट करने से पहले, चैनल पर मौजूद वीडियो न मिटाएं.

ज़रूरी जानकारी: चैनल के निलंबित होने के 21 दिनों के अंदर, अपील सबमिट करना ज़रूरी है. यह तारीख, YouTube Studio में जाकर भी देखी जा सकती है. आपको चैनल की कमाई करने से जुड़ी खास जानकारी वाले पेज पर, अपील करें बटन के बगल में यह तारीख मिलेगी.

वीडियो अपील करना

अगर वीडियो अपील करने की शर्तें पूरी हो रही हों, तो वीडियो बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें:

सिर्फ़ इसकी इजाज़त है

  • अपील सिर्फ़ वीडियो फ़ॉर्मैट में हो और वीडियो के ब्यौरे में अपील से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई हो
  • वीडियो पांच मिनट से कम का हो
  • वीडियो 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर सेट किया गया हो
  • वीडियो उस चैनल पर अपलोड किया गया हो जिसके लिए अपील की जा रही है. साथ ही, उसे आपके खाते से सबमिट किया गया हो
  • वीडियो का ऑडियो, यहां दी गई किसी भाषा में हो. अगर ऑडियो किसी अन्य भाषा में है, तो ज़रूरी है कि उसके सबटाइटल अंग्रेज़ी में हों और वे अपने-आप जनरेट न हुए हों:
    • ऐरेबिक, बांग्ला, अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, हिन्दी, इंडोनेशियन, जैपनीज़, कोरियन, मैंडरिन, पॉर्चुगीज़, रशियन, स्पेनिश, थाई, टर्किश, वियतनामीज़

वीडियो के लिए यह स्थिति सेट होनी चाहिए

  • सबके लिए मौजूद नहीं
  • नया अपलोड किया गया

अपील वाले वीडियो में क्या होना चाहिए

हम जानना चाहते हैं कि वीडियो बनाने का आपका तरीका क्या है, ताकि हम समझ सकें कि वीडियो बनाते समय आपको क्या-क्या तैयारियां करनी पड़ती हैं. वीडियो में इन चीज़ों का ध्यान रखें:

  1. वीडियो के पहले 30 सेकंड में, चैनल का यूआरएल दिखाएं.
  2. हमारे प्रोग्राम की नीतियों का ज़िक्र करें. ये YouTube पर चैनल से कमाई करने के बारे में बनाई गई हमारी नीतियों का हिस्सा हैं. पक्का करें कि आपने वीडियो में नीतियों के उन हिस्सों का ज़िक्र किया हो जो आपकी अपील से जुड़े हैं. साथ ही, उदाहरण देकर बताएं कि आपका चैनल हमारे दिशा-निर्देशों का पालन कैसे करता है.
  3. पूरे चैनल पर फ़ोकस करें. सिर्फ़ उन वीडियो के बारे में न बताएं जो हमारे दिशा-निर्देशों का पालन करते हों.
  4. विज़ुअल उदाहरण देकर बताएं कि आपने वीडियो कैसे बनाया था. वीडियो में दिखाएं कि आपने इसे कैसे रिकॉर्ड किया था या इसमें किस तरह से बदलाव किए थे. साथ ही, वीडियो अपील में चैनल पर मौजूद अन्य कॉन्टेंट की जानकारी देने की कोशिश करें. इसके लिए ये काम करें:
    • वीडियो में खुद को दिखाएं या अपना वॉइसओवर डालें
    • यह दिखाएं कि आपने वीडियो को कैसे रिकॉर्ड किया था
    • यह दिखाएं कि आपने वीडियो में किस तरह से बदलाव किए थे
ध्यान दें: अगर आप संगीत कलाकार हैं, तो वीडियो अपील में संगीत बनाने का तरीका दिखाएं. अगर ज़रूरत हो, तो यह भी बताएं कि आपने निर्माताओं, वीडियोग्राफ़र वगैरह के साथ मिलकर अपना संगीत वीडियो कैसे बनाया.

अपील वाला वीडियो तैयार हो जाने के बाद, उसे अपलोड और सबमिट करने के लिए यह तरीका अपनाएं:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें
  2. अपील वाले वीडियो को सबके लिए मौजूद नहीं के तौर पर अपलोड करें और यूआरएल कॉपी करें
  3. अपने चैनल से हुई कमाई की खास जानकारी पाने के लिए, कमाई करें पर जाएं
  4. अपील की प्रोसेस शुरू करने के लिए क्लिक करें
  5. उस वीडियो का यूआरएल डालें जो आपने 'सबके लिए मौजूद नहीं' के तौर पर अपलोड किया है. इसके बाद, सबमिट करें पर क्लिक करें

क्रिएटर सहायता टीम से अपील करना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें
  2. अपने चैनल से हुई कमाई की खास जानकारी पाने के लिए, कमाई करें पर जाएं
  3. अगर आपको लगता है कि हमसे कोई गलती हुई है, तो अपील करें का विकल्प चुनें
  4. संपर्क करने के लिए, दिए गए निर्देश पढ़ें और अपील करें पर क्लिक करें

अगर आपको YouTube Studio में, क्रिएटर सहायता टीम से अपील करने का विकल्प नहीं दिख रहा है, तो हमसे यहां संपर्क करें.

अगर आप यूरोपियन यूनियन के किसी सदस्य देश में हैं और आप YPP से अपने चैनल के निलंबन से सहमत नहीं हैं, तो हो सकता है कि आपके पास यह समस्या हल करने के अन्य विकल्प उपलब्ध हों. (रूटिंग आईडी: FWJA)

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13292651773474552657
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false