YouTube पर सुरक्षित रहना

YouTube पर सुरक्षित महसूस करना: क्रिएटर्स के लिए बनी नीतियां और टूल

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

 

YouTube एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म है जहां लोग अपनी स्टोरी शेयर करने, अपना नज़रिया ज़ाहिर करने, और एक-दूसरे से जुड़ने के लिए आते हैं. हम यह पक्का करना चाहते हैं कि ऐसा करते समय क्रिएटर्स और दर्शक सुरक्षित महसूस करें. YouTube के ज़्यादातर क्रिएटर्स और दर्शक, अपनी स्टोरी और अनुभव शेयर करना, नई चीज़ें सीखना, और एक-दूसरे से जुड़ना चाहते हैं. हालांकि, हम जानते हैं कि ऐसे लोग भी हैं जो दूसरों के साथ बुरा बर्ताव या उत्पीड़न करते हैं. YouTube पर खुद को सुरक्षित रखने के लिए, नीचे दी गई नीतियों और टूल के बारे में ज़्यादा जानें. 

क्रिएटर्स और उपयोगकर्ताओं की भी यह ज़िम्मेदारी है कि वे YouTube को एक सुरक्षित और बेहतर प्लैटफ़ॉर्म बनाएं रखें. इन मानकों को बनाए रखने में, हम क्रिएटर्स और उपयोगकर्ताओं की ज़िम्मेदारी कैसे तय करते हैं, इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

नफ़रत फैलाने वाले कॉन्टेंट और उत्पीड़न से जुड़ी नीतियां 

YouTube ने नफ़रत फैलाने वाले कॉन्टेंट और उत्पीड़न से बचाने के लिए कुछ खास नीतियां बनाई हैं.

  • नफ़रत फैलाने वाली भाषा: यह नीति खास तरह के समूहों और उनके सदस्यों को नफ़रत फैलाने वाले कॉन्टेंट से बचाती है. अगर कोई कॉन्टेंट, किसी समूह के ख़िलाफ़ उम्र, लिंग, नस्ल, जाति, धर्म, सेक्शुअल ओरिएंटेशन (यौन रुझान) या पूर्व सैनिक होने की स्थिति जैसी सुरक्षित ग्रुप की विशेषताओं के आधार पर नफ़रत या हिंसा को भड़काता है, तो हम उसे नफ़रत फैलाने वाली भाषा मानते हैं. नफ़रत फैलाने वाली भाषा पर रोक लगाने के लिए बनी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.
  • उत्पीड़न: यह नीति खास तरह के लोगों की सुरक्षा करती है. अगर किसी व्यक्ति को उसकी स्वाभाविक विशेषताओं के आधार पर, लंबे समय तक या बुरी नीयत से अपमानित किया जाता है, तो हम इसे उत्पीड़न करने वाला कॉन्टेंट मानते हैं. साथ ही, किसी व्यक्ति को उसकी शारीरिक बनावट के आधार पर अपमानित करना या सुरक्षित ग्रुप की स्थिति का दर्जा पाए लोगों को निशाना बनाना भी इसी दायरे में आता है. इस नीति में नुकसान पहुंचाने वाले व्यवहार भी शामिल हैं. जैसे, किसी को धमकाना, डॉक्सिंग करना (नुकसान पहुंचाने के इरादे से किसी की पहचान से जुड़ी जानकारी दिखाना) या प्रशंसकों को बुरे बर्ताव के लिए बढ़ावा देना. उत्पीड़न के ख़िलाफ़ बनी हमारी नीति के बारे में ज़्यादा जानें.

YouTube की नीतियों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों की पूरी सूची देखें.

YouTube पर खुद को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए टूल 

हम YouTube पर क्रिएटर्स, कलाकारों, और उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को गंभीरता से लेते हैं. इसलिए, हम आपको यहां दिए गए अलग-अलग टूल इस्तेमाल करने का सुझाव देते हैं, ताकि YouTube आपके लिए सुरक्षित प्लैटफ़ॉर्म बना रहे.

आपत्तिजनक या बुरा बर्ताव करने वाले उपयोगकर्ताओं या इस तरह के कॉन्टेंट की शिकायत करना

आपत्तिजनक या बुरे बर्ताव वाली टिप्पणियों, कॉन्टेंट या उपयोगकर्ताओं को ब्लॉक करना

अपने खाते को सुरक्षित रखना

ध्यान दें: अगर आपको लगता है कि आपका खाता हैक या हाइजैक हो गया है या उसके साथ छेड़छाड़ की गई है, तो अपना YouTube खाता सुरक्षित करने के लिए, यह तरीका अपनाएं.

ऑनलाइन सुरक्षा के लिए भरोसेमंद पार्टनर से जुड़े संसाधन (सिर्फ़ अमेरिका के लोगों के लिए) 

YouTube पर सुरक्षित रहने से जुड़ी ज़्यादा सलाह और वीडियो पाने के लिए, क्रिएटर के लिए सुरक्षा केंद्र पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15637141925685216337
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false