अपने चैनल या वीडियो के लिए दर्शक तय करना

आप चाहे किसी भी देश या इलाके में हों, आपको चिल्ड्रंस ऑनलाइन प्राइवसी प्रोटेक्शन ऐक्ट (कोपा) और/या दूसरे कानूनों का पालन करना होगा. अगर आपके वीडियो बच्चों के लिए हैं, तो हमें इसकी जानकारी ज़रूर दें.

YouTube क्रिएटर के तौर पर, आपको अपने चैनल पर पहले से मौजूद और आने वाले समय में अपलोड किए जाने वाले वीडियो के बारे में बताना होगा कि वे बच्चों के लिए हैं या नहीं. ऐसे क्रिएटर्स को भी अपने वीडियो के लिए दर्शक तय करने होंगे जो बच्चों के लिए वीडियो नहीं बनाते. ऐसा करने से, हम आपके वीडियो पर काम की सुविधाएं उपलब्ध करा पाएंगे.

कानूनों का पालन करने में मदद करने के लिए, YouTube Studio में, दर्शकों की कैटगरी को 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट करने की सुविधा उपलब्ध है. आपके पास इन तरीकों से दर्शकों की कैटगरी तय करने का विकल्प है:

  • चैनल के लेवल पर दर्शक तय करना. इस विकल्प को चुनने से, आपके चैनल पर पहले से मौजूद और आने वाले समय में अपलोड किए जाने वाले सभी वीडियो के लिए, यह तय किया जा सकता है कि वे वीडियो, बच्चों के लिए हैं या नहीं.
  • वीडियो के लेवल पर दर्शक तय करना. अगर यह विकल्प चुना जाता है, तो चैनल पर पहले से मौजूद और आने वाले समय में अपलोड किए जाने वाले हर वीडियो के लिए, आपको यह तय करना होगा कि वह बच्चों के लिए है या नहीं.

ध्यान दें:

  • हम आने वाले दिनों में, तीसरे पक्ष के ऐप्लिकेशन और YouTube API की सेवाओं के लिए भी दर्शकों की कैटगरी तय करने का टूल उपलब्ध कराएंगे. फ़िलहाल, बच्चों के लिए वीडियो अपलोड करने के लिए YouTube Studio का इस्तेमाल करें.

ज़रूरी जानकारी: हर क्रिएटर को दर्शक तय करना क्यों ज़रूरी है

ये बदलाव अमेरिका के फ़ेडरल ट्रेड कमीशन (एफ़टीसी) और न्यूयॉर्क अटॉर्नी जनरल की चिंताओं को दूर करने के लिए ज़रूरी हैं. साथ ही, इनसे आपको चिल्ड्रंस ऑनलाइन प्राइवसी प्रोटेक्शन ऐक्ट (कोपा) और/या दूसरे कानूनों के मुताबिक वीडियो बनाने में मदद मिलेगी. आप चाहें, किसी भी देश या इलाके में हों, आपको हमें बताना होगा कि आपके वीडियो बच्चों के लिए हैं या नहीं. अगर आपने वीडियो के लिए दर्शकों की सही कैटगरी तय नहीं की है, तो फ़ेडरल ट्रेड कमीशन (एफ़टीसी) या दूसरी संस्थाओं के कानूनों का पालन न करने पर आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, हम आपके YouTube खाते पर कार्रवाई कर सकते हैं. कोपा का उल्लंघन होने पर एफ़टीसी क्या कार्रवाइयां कर सकती है, इस बारे में ज़्यादा जानें.

ध्यान रखने वाली कुछ बातें:
  • हम मशीन लर्निंग सिस्टम का इस्तेमाल करके, उन वीडियो की पहचान करते हैं जो साफ़ तौर पर बच्चों के लिए हैं. वीडियो के लिए दर्शकों की सही कैटगरी चुनने के मामले में, हम आप पर भरोसा करते हैं. हालांकि, किसी तरह की गड़बड़ी मिलने या नीति के उल्लंघन का पता चलने पर, हम दर्शकों की कैटगरी बदल सकते हैं.
  • आपका वीडियो किस उम्र के दर्शकों के लिए है, यह तय करते समय हमारे सिस्टम पर पूरी तरह से भरोसा न करें. ऐसा भी हो सकता है कि हमारा सिस्टम ऐसे वीडियो की पहचान न कर पाए जिन्हें एफ़टीसी या दूसरी संस्थाएं 'बच्चों के लिए' मानती हैं.
  • अगर आपको यह तय करने में परेशानी हो रही है कि आपका वीडियो बच्चों के लिए है या नहीं और आपको मदद की ज़रूरत है, तो सहायता केंद्र का यह लेख देखें या किसी कानूनी सलाहकार से संपर्क करें.
  • आम तौर पर, "बच्चों के लिए" के तौर पर सेट किए गए वीडियो देखने का सुझाव, बच्चों के लिए बने अन्य वीडियो के साथ दिया जाता है.
  • अगर आपने अपने वीडियो के लिए पहले ही दर्शकों की कैटगरी तय कर ली है और YouTube को आपके चुने गए विकल्प में कोई गड़बड़ी या नीति का उल्लंघन दिखता है, तो YouTube आपके वीडियो को "बच्चों के लिए" के तौर पर सेट कर सकता है. इसके बाद, उस वीडियो के लिए दर्शकों की कैटगरी में बदलाव नहीं किया जा सकेगा. अगर आपको लगता है कि हमसे कोई गलती हुई है, तो इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की जा सकती है.
कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

अपने चैनल के लिए दर्शकों की कैटगरी तय करना

चैनल की सेटिंग को चुनकर अपना वर्कफ़्लो आसान बनाएं. इस सेटिंग का असर, चैनल पर पहले से मौजूद और आने वाले समय में अपलोड किए जाने वाले वीडियो पर होगा. अगर आपको अपने चैनल के लिए दर्शकों की कैटगरी तय नहीं करनी है, तो आपको चैनल पर अपलोड किए जाने वाले हर वीडियो के लिए तय करना होगा कि वह बच्चों के लिए बना है या नहीं. ऐसा करने पर, चैनल के लिए तय की गई दर्शकों की कैटगरी की जगह, वीडियो के लिए अलग से तय की गई कैटगरी लागू हो जाएगी.
इसकी वजह से, आपके चैनल पर कुछ सुविधाओं पर पाबंदी लगा दी जाएगी. अगर आपको यह तय करने में परेशानी हो रही है कि आपका वीडियो बच्चों के लिए बना है या नहीं, तो सहायता केंद्र का यह लेख पढ़ें.
  1. studio.youtube.com में साइन इन करें (सिर्फ़ Studio के वेब वर्शन के लिए).
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. चैनल पर क्लिक करें.
  4. ऐडवांस सेटिंग टैब पर क्लिक करें.
  5. दर्शक सेक्शन में जाएं और चुनें:
    1. “हां, इस चैनल को 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट करें. मेरे चैनल पर अक्सर, बच्चों के लिए बना कॉन्टेंट अपलोड किया जाता है.”
    2. नहीं, इस चैनल को 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट न करें. मेरे चैनल पर, बच्चों के लिए बना कॉन्टेंट कभी भी अपलोड नहीं किया जाता.”
    3. “मुझे हर वीडियो के लिए यह सेटिंग देखनी है.”
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

अगर आपके वीडियो के लिए दर्शकों की कैटगरी 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट है, तो क्या होगा

कानून का पालन करने के लिए, हम बच्चों के लिए बने वीडियो से जुड़ा सीमित डेटा ही इकट्ठा और इस्तेमाल करते हैं. इसका मतलब है कि हम ऐसे वीडियाे पर टिप्पणियां, सूचनाएं, और दूसरी खास सुविधाओं को रोक देंगे या बंद कर देंगे.

इस बात पर ध्यान दें कि हम 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट किए गए वीडियो पर, दर्शकों के मुताबिक विज्ञापन नहीं दिखाते. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि इंटरनेट पर चिल्ड्रंस ऑनलाइन प्राइवसी प्रोटेक्शन ऐक्ट (कोपा) और/या लागू होने वाले दूसरे कानूनों का पालन किया जा सके. बच्चों के लिए बने वीडियो पर दर्शकों की दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन नहीं दिखाने की वजह से, उन क्रिएटर्स के रेवेन्यू में कमी आ सकती है जिन्होंने अपने वीडियो के लिए दर्शकों की कैटगरी 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट की है. हम जानते हैं कि ये बदलाव कुछ क्रिएटर्स के लिए आसान नहीं होंगे, लेकिन कोपा और लागू होने वाले दूसरे कानूनों का पालन करने के लिए ऐसा करना ज़रूरी है.

यहां देखें कि वीडियो को 'बच्चों के लिए' के तौर पर सेट करने से, किन सुविधाओं पर असर होगा:

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

16855322787796404788
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false
false