पैसे चुकाने के तरीकों को मैनेज करना

पेमेंट का दूसरा तरीका जोड़ें, मिटाएं, और उसमें बदलाव करें, ताकि यह पक्का किया जा सके कि आपकी सदस्यता चालू रहे. पक्का करें कि आपने पेमेंट का मान्य तरीका इस्तेमाल किया हो.

पेमेंट का डिफ़ॉल्ट तरीका बदलना

  1. प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद  खरीदारी और सदस्यताएं पर टैप करें.
  2. अपनी सदस्यता पर टैप करें.
  3. पेमेंट के मौजूदा तरीके बगल में, बदलाव करें पर टैप करें.
  4. पेमेंट के तरीके के आगे मौजूद, डाउन ऐरो पर टैप करें.
  5. पेमेंट का दूसरा तरीका चुनें या क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड जोड़ें पर क्लिक करें.
  6. अगर ज़रूरी हो, तो अपना कार्ड का नंबर डालें.
  7. सबमिट करें पर टैप करें.

पेमेंट का तरीका मिटाना

पेमेंट का तरीका मिटाने के लिए Google Pay पर जाएं. इसके बाद, पेमेंट का वह तरीका चुनें जिसे मिटाना है और फिर हटाएं पर क्लिक करें.

पेमेंट का कोई दूसरा तरीका जोड़ना

  1. प्रोफ़ाइल फ़ोटो उसके बाद  खरीदारी और सदस्यताएं पर टैप करें.
  2. अपनी सदस्यता पर टैप करें.
  3. "पेमेंट का दूसरा तरीका" के आगे मौजूद, बदलाव करें पर टैप करें.
  4. अपना कार्ड का नंबर डालें.
  5. सबमिट करें पर टैप करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15692928734099436137
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false