टिप्पणी करने की सुविधा की सेटिंग चुनना

YouTube Studio में जाकर या YouTube ऐप्लिकेशन के वॉच पेज से, टिप्पणी करने की सुविधा से जुड़ी सेटिंग बदली जा सकती हैं. टिप्पणी करने की सुविधा देने वाली अलग-अलग तरह की सेटिंग के बारे में जानें.

YouTube Comments: Replying, Filtering and Moderating

टिप्पणी करने की सुविधा की सेटिंग तब नहीं बदली जा सकती, जब:

टिप्पणी करने की सुविधा की डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदलना

टिप्पणी करने की सुविधा की डिफ़ॉल्ट सेटिंग नए वीडियो और कम्यूनिटी पोस्ट पर लागू होती है. इससे मौजूदा वीडियो और कम्यूनिटी पोस्ट पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

YouTube Studio में जाकर, टिप्पणी करने की सुविधा की सेटिंग बदलने के लिए:

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, सेटिंग चुनें.
  3. कम्यूनिटी उसके बाद डिफ़ॉल्ट चुनें.
  4. "चैनल पर की गई टिप्पणियां" में जाकर, टिप्पणियों की डिफ़ॉल्ट सेटिंग चुनें.
  5. सेव करें चुनें.

किसी वीडियो पर टिप्पणी करने की सुविधा की सेटिंग बदलना

कॉन्टेंट पेज पर जाकर, किसी एक वीडियो के लिए टिप्पणी करने की सुविधा की सेटिंग बदली जा सकती है. साथ ही, एक साथ कई बदलाव करने की सुविधा की मदद से, एक बार में एक से ज़्यादा वीडियो के लिए, टिप्पणी करने की सुविधा की सेटिंग बदली जा सकती हैं.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट चुनें.
  3. वीडियो के थंबनेल पर क्लिक करें.
  4. स्क्रोल करें उसके बाद ज़्यादा दिखाएं पर क्लिक करें.
  5. “टिप्पणियां और रेटिंग" में जाकर, टिप्पणी करने की सुविधा की वाली सेटिंग के लिए अपने हिसाब से विकल्प चुनें.
  6. सेव करें पर क्लिक करें.

यह तरीका भी अपनाया जा सकता है:

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर YouTube ऐप्लिकेशन में साइन इन करें.
  2. अपने किसी वीडियो पर जाएं.
  3. वीडियो के नीचे या YouTube शॉर्ट वीडियो की दाईं ओर मौजूद, टिप्पणियां पर टैप करें.
  4. सेटिंग पर टैप करें.
  5. सेटिंग में बदलाव करने के लिए, इस वीडियो के लिए के नीचे, टिप्पणियां पर टैप करें.
अपनी कम्यूनिटी पोस्ट पर, टिप्पणी करने की सुविधा की सेटिंग बदलने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

टिप्पणी के डिफ़ॉल्ट व्यू को बदलना

वीडियो के वॉच पेज पर टिप्पणियां किस तरह से दिखें, इससे जुड़ी सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है. टिप्पणियों को सबसे लोकप्रिय या उन्हें पोस्ट करने की तारीख के हिसाब से क्रम में लगाया जा सकता है.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए मेन्यू से, कॉन्टेंट चुनें.
  3. वीडियो के थंबनेल पर क्लिक करें.
  4. स्क्रोल करें उसके बाद ज़्यादा दिखाएं पर क्लिक करें.
  5. “टिप्पणियां और रेटिंग” में जाकर, इस क्रम से लगाएं को चुनें.
  6. सबसे ज़्यादा रेटिंग वाली और सबसे नई टिप्पणियों में से किसी एक को चुनें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15539639548272733184
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false