चैनल के कम्यूनिटी टैब पर आपके पोस्ट करने के बाद, दर्शक पोस्ट पर जवाब देने के लिए टिप्पणी कर सकते हैं. जानें कि दर्शक आपकी पोस्ट पर कैसे जवाब दे सकते हैं.
ध्यान दें: कम्यूनिटी पोस्ट का ऐक्सेस, चैनल पर आपकी भूमिका के हिसाब से बदल सकता है. चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों के बारे में ज़्यादा जानें.
अपनी कम्यूनिटी पोस्ट देखना
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, कॉन्टेंट को चुनें.
- पोस्ट टैब पर टैप करें.
ध्यान दें: जिन पोस्ट को देखने की तय समयसीमा खत्म हो चुकी है उन्हें “संग्रहित की गई पोस्ट” सेक्शन में देखा जा सकता है. कम्यूनिटी टैब पर जाएं. इसके बाद, “संग्रहित किया गया” सेक्शन चुनें.
पोस्ट पर की गई टिप्पणियों का जवाब देना
दर्शकों के साथ बातचीत शुरू करने के लिए, अपनी पोस्ट पर की गई टिप्पणियों का जवाब दें.
- किसी पोस्ट पर कर्सर घुमाएं और टिप्पणियां पर क्लिक करें. आपको 'पोस्ट पर आई टिप्पणियां' पेज दिखेगा.
- किसी भी टिप्पणी के नीचे दिए गए, जवाब दें को चुनें.
समय-समय पर आपको कम्यूनिटी पोस्ट पर की गई टिप्पणियों के बारे में सूचनाएं मिलेंगी. हालांकि, ऑप्ट आउट करने पर सूचनाएं मिलना बंद हो जाएंगी. अपने चैनल की सूचनाएं मैनेज करने का तरीका जानें.
सलाह: नई टिप्पणियों का जवाब देने के लिए, इस क्रम से लगाएं नए से पुराने के क्रम में पर क्लिक करें.
कम्यूनिटी पोस्ट में टिप्पणी करने की सुविधा की सेटिंग बदलना
अगर आपको किसी पोस्ट के लिए, टिप्पणी करने की सुविधा की सेटिंग बदलनी है, तो:
- कंप्यूटर पर, YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट चुनें.
- पोस्ट चुनें.
- वह पोस्ट ढूंढें जिसे आपको अपडेट करना है. इसके बाद, जानकारी चुनें.
- टिप्पणी करने की सुविधा की सेटिंग चुनें.
- सेव करें को चुनें.
टिप्पणी करने की सुविधा की सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें. इसमें, टिप्पणियां करने की सुविधा चालू होने पर, टिप्पणियों को कंट्रोल करने के विकल्प भी शामिल हैं.
अपनी पोस्ट पर किसी टिप्पणी को पिन करना
अपनी या किसी दर्शक की टिप्पणी को फ़ीड में सबसे ऊपर दिखाने के लिए, उसे पिन किया जा सकता है. किसी टिप्पणी को पिन करने पर, वह दर्शकों को खास तौर पर दिखती है.
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू में, कॉन्टेंट को चुनें.
- पोस्ट टैब चुनें.
- किसी पोस्ट पर कर्सर घुमाएं और टिप्पणियां पर क्लिक करें.
- जिस टिप्पणी को पिन करना है उस पर कर्सर घुमाएं.
- ज़्यादा 'पिन करें' पर क्लिक करें. अगर आपने पहले से किसी टिप्पणी को पिन किया है, तो यह टिप्पणी उसकी जगह दिखेगी.
ध्यान दें: किसी टिप्पणी को कभी भी अनपिन किया जा सकता है. इसके बाद, वह टिप्पणी वापस अपनी ओरिजनल पोज़िशन पर चली जाएगी.
कम्यूनिटी पोस्ट पर टिप्पणियों को मॉडरेट करना
कम्यूनिटी पोस्ट पर की गई टिप्पणियों को समीक्षा के लिए रोका जा सकता है. टिप्पणियों को मॉडरेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाएं मेन्यू में, सेटिंग चुनें.
- कम्यूनिटी डिफ़ॉल्ट चुनें.
- "आपके चैनल पर टिप्पणियां" में जाकर, अपनी सेटिंग चुनें.
- सेव करें चुनें.
पोस्ट पर की गई टिप्पणियों पर दिल का आइकॉन जोड़ना
कम्यूनिटी टैब की पोस्ट पर दर्शकों की टिप्पणियां पसंद करने के लिए, दिल के आइकॉन का इस्तेमाल किया जा सकता है. दिल का आइकॉन 'पसंदीदा' और 'नापसंद' के आइकॉन के बगल में मौजूद होता है.
दर्शकों को अपनी टिप्पणी के नीचे बाएं कोने पर, आपकी प्रोफ़ाइल फ़ोटो के साथ लाल रंग के दिल का छोटा सा आइकॉन दिखेगा. उन्हें अपनी सेटिंग के मुताबिक यह सूचना भी मिल सकती है कि किसी चैनल के मालिक को उनकी टिप्पणी पसंद आई.