ऐसेट के मालिकाना हक से जुड़े विवाद हल करना

ये सुविधाएं, सिर्फ़ उन पार्टनर के लिए उपलब्ध हैं जो YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करते हैं.

ऐसेट के मालिकाना हक के लिए विवाद तब होते हैं, जब किसी देश या इलाके में कॉन्टेंट के कई मालिक, किसी एक ऐसेट पर 100% मालिकाना हक का दावा करते हैं.

मालिकाना हक के विवाद देखना

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू में जाकर, समस्याएं चुनें.
  3. फ़िल्टर बार  पर क्लिक करें और समस्या किस तरह की है उसके बाद मालिकाना हक से जुड़ा विवाद उसके बाद लागू करें चुनें.
    • सीधे यहां पहुंचने के लिए, डैशबोर्ड पेज पर मालिकाना हक से जुड़े विवाद लिंक पर भी क्लिक किया जा सकता है.
    • सूची का क्रम बदलने के लिए, कॉलम के नाम पर क्लिक करें. इनके हिसाब से सूची को क्रम में लगाया जा सकता है: समयसीमा खत्म होने की तारीख, ऐसेट का टाइटल, ऐसेट बनाने की तारीख, हर दिन कितने व्यू पर असर पड़ रहा है, लाइफ़टाइम व्यू, दावा किए गए ऐसे वीडियो जिन पर असर पड़ा है या वीडियो की अवधि.
    • ज़्यादा सटीक नतीजे पाने के लिए, फ़िल्टर बार  पर फिर से क्लिक करें और ज़्यादा फ़िल्टर जोड़ें.
ध्यान दें:
  • आम तौर पर, ऐसेट की पहचान फ़ाइलों के आधार पर किए गए कमाई से जुड़े चालू दावे, विवाद सुलझने तक टाल दिए जाते हैं.
  • अगर कॉन्टेंट के अलग-अलग मालिक एक ही ऐसेट के दावे के लिए, मिलते-जुलते वीडियो से जुड़ी अलग-अलग नीतियां (ट्रैक करना, कमाई करना, ब्लॉक करना) सेट करते हैं, तो ऐसे में सबसे ज़्यादा पाबंदी वाली नीति लागू होती है.

मालिकाना हक के विवाद हल करना

समस्याएं पेज पर जाकर, कॉन्टेंट के उन मालिकों के बारे में ज़्यादा जानकारी मिल सकती है जिन्होंने उन ही देशों या इलाकों के लिए मालिकाना हक का दावा किया है जिनके लिए आपने दावा किया है. अपना मालिकाना हक छोड़ने, उसे ट्रांसफ़र करने का अनुरोध करने या कॉन्टेंट के मालिकों को मैसेज भेजने के लिए:

  1. समस्याएं कॉलम में जाकर, ऐसेट के टाइटल के आगे मौजूद मालिकाना हक से जुड़ा विवाद लिंक पर क्लिक करें.
    • इसके बाद, मालिकाना हक से जुड़ा विवाद पेज खुल जाएगा. इस पेज पर उस देश या इलाके के बारे में जानकारी मौजूद होती है जहां ऐसेट के मालिकाना हक से जुड़ा विवाद है.
    • सूची को देश/इलाके या दूसरे पक्ष के हिसाब से, फ़िल्टर किया जा सकता है.
  2. किसी एक या एक से ज़्यादा देश या इलाके के आगे मौजूद चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  3. मालिकाना हक में बदलाव करें या मालिकाना हक हटाएं को चुनें:
    • मालिकाना हक में बदलाव करें: अगर आपके मालिकाना हक वाले देश या इलाके की जानकारी सटीक है और आपको कॉन्टेंट के दूसरे मालिक (मालिकों) से मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने का अनुरोध करना हो, तो यह विकल्प चुनें. ज़्यादा जानें.
    • मालिकाना हक हटाएं: अगर आपने किसी ऐसेट पर गलती से या गलत तरीके से, किसी देश या इलाके के लिए मालिकाना हक का दावा किया है, तो यह विकल्प चुनें. ऐसा करने पर, उस ऐसेट का मालिकाना हक उन देश या इलाकों से वापस ले लिया जाएगा जिन्हें आपने चुना था. अगर आपको एक से ज़्यादा ऐसेट का मालिकाना हक छोड़ना है, तो अगले सेक्शन पर जाकर मालिकाना हक की जानकारी एक साथ हटाएं पर क्लिक करें.
  4. अगर आपको किसी कॉन्टेंट के मालिक से कोई सवाल पूछना है, तो उनके नाम के बगल में दिए गए, मालिक को ईमेल करें  पर क्लिक करें. ऐसा करने पर, उनके ईमेल पते के साथ एक मैसेज टेंप्लेट खुल जाएगा. इस ईमेल में बदलाव किया जा सकता है या इसे ऐसे ही इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके बाद, भेजें पर क्लिक करें.
मालिकाना हक से जुड़े विवादों की स्थिति देखने के लिए, समस्याएं पेज पर जाएं और समस्या किस तरह की है उसके बाद मालिकाना हक से जुड़ा विवाद के हिसाब से फ़िल्टर लगाएं. इसके बाद, स्थिति पर क्लिक करें और कार्रवाई ज़रूरी है, कार्रवाई होनी बाकी है या समस्या हल हो चुकी है को चुनें.

मालिकाना हक की जानकारी एक साथ हटाना

समस्याएं पेज पर जाकर, ऐसेट के मालिकाना हक से जुड़े कई विवादों के लिए, मालिकाना हक की जानकारी एक साथ हटाई जा सकती है. इसके लिए:

  1. फ़िल्टर बार  पर क्लिक करें और समस्या किस तरह की है उसके बाद मालिकाना हक से जुड़ा विवाद उसके बाद लागू करें को चुनें.
  2. आपको जिन ऐसेट से मालिकाना हक की जानकारी हटाना है उनके आगे दिए गए चेकबॉक्स पर क्लिक करें.
  3. मालिकाना हक हटाएं पर क्लिक करें.
  4. ग्लोबल या देश/इलाके में से किसी एक को चुनें:
    • ग्लोबल: अगर आपने दूसरे चरण में गलती से या गलत तरीके से, कुछ ऐसेट पर दुनिया भर में मालिकाना हक का दावा कर दिया है, तो यह विकल्प चुनें.
    • देश/इलाके: अगर आपने दूसरे चरण में गलती से या गलत तरीके से, कुछ ऐसेट पर किसी देश या इलाके के लिए दावा कर दिया है, तो यह विकल्प चुनें.
      • अगर आपको देश/इलाके का विकल्प चुनना है, तो टेक्स्ट बॉक्स पर क्लिक करें और उन देशों/इलाकों को जोड़ें जिनका मालिकाना हक आपको छोड़ना है. किसी देश या इलाके का नाम डालकर, उसे ड्रॉपडाउन से चुना जा सकता है.
  5. पुष्टि करें पर क्लिक करें.

ऐसेट में एक साथ कई बदलाव करने का तरीका जानने के लिए, एक ही बार में कई ऐसेट अपडेट करें पर जाएं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10671734108375244448
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false