वॉइस सर्च की सुविधा से वीडियो खोजना

वीडियो ढूंढने के लिए, 'वॉइस सर्च' सुविधा का इस्तेमाल करें.

YouTube की 'वॉइस सर्च' सुविधा की मदद से, ऑडियो रिकॉर्डिंग मैनेज करने का तरीका जानें.

वॉइस सर्च की सुविधा शुरू करना

  1. YouTube में साइन इन करें.
  2. खोजें पर टैप करें.
  3. माइक  पर टैप करें.
  4. माइक्रोफ़ोन को ऐक्सेस करने की अनुमति दें.
  5. रिकॉर्डिंग तुरंत शुरू हो जाएगी.
  6. रिकॉर्डिंग बंद करने के लिए,  पर टैप करें.
  7. वापस जाने या रिकॉर्डिंग रद्द करने के लिए, X पर टैप करें.

माइक्रोफ़ोन को ऐक्सेस करने की अनुमतियां बदलना

  1. अगर आपने इससे पहले माइक्रोफ़ोन को ऐक्सेस करने की अनुमतियां नहीं दी हैं, तो आपको फ़ोन की सेटिंग की मदद से, माइक्रोफ़ोन को ऐक्सेस करने की अनुमति देने का अनुरोध दिख सकता है.
  2. फ़ोन की सेटिंग में जाने के लिए सूचना पर क्लिक करें या अपने Android फ़ोन के सामान्य सेटिंग मेन्यू में जाकर, Android की सेटिंग ऐक्सेस करें.
  3. Android की सेटिंग में, 'ऐप्लिकेशन और सूचनाएं' पर क्लिक करें.
  4. YouTube ऐप्लिकेशन खोलें और YouTube की सेटिंग पर क्लिक करें.
  5. अनुमतियां पर क्लिक करें.
  6. माइक्रोफ़ोन ऐक्सेस करने की अनुमति को चालू करें.
  7. YouTube ऐप्लिकेशन पर वापस जाएं. अब बोलकर खोजा जा सकता है.

अपनी आवाज़ का इस्तेमाल करके, अन्य काम भी किए जा सकते हैं

फ़िलहाल, ये सुविधाएं सिर्फ़ Android पर उपलब्ध हैं. साथ ही, हो सकता है कि इनमें से कुछ सुविधाएं सभी भाषाओं में उपलब्ध न हों.

गाना खोजना

आवाज़ का इस्तेमाल करके, YouTube पर कुछ खोजा जा सकता है. चल रहे मौजूदा गाने को गुनगुनाने या रिकॉर्ड करने पर, आपको उस गाने से मिलते-जुलते YouTube वीडियो, शॉर्ट वीडियो, और आधिकारिक संगीत कॉन्टेंट मिल सकता है. 
गाना खोजने के लिए: 
  1. YouTube में साइन इन करें.
  2. खोजें पर टैप करें.
  3. माइक पर टैप करें.
  4. माइक्रोफ़ोन को ऐक्सेस करने की अनुमति दें.
  5. गाना  पर टैप करें.
  6. रिकॉर्डिंग तुरंत शुरू हो जाएगी और गाने की पहचान होते ही खत्म हो जाएगी. 
  7. वापस जाने या रिकॉर्डिंग रद्द करने के लिए, X पर टैप करें.
ध्यान दें: अगर गाने की पहचान नहीं होती है, तो आपको एक गड़बड़ी का मैसेज मिलेगा. इसमें आपको बताया जाएगा कि मिलता-जुलता गाना नहीं मिला.

किसी खास कॉन्टेंट को देखना/सुनना

  • किसी भी वीडियो या संगीत ट्रैक पर जाएं: “कोई संगीत चलाओ” कहें.
  • किसी खास कलाकार का वीडियो या संगीत ट्रैक चलाने के लिए, कुछ ऐसा कहें: “श्रेया घोषाल के गाने चलाओ.”
  • किसी खास शैली का वीडियो या संगीत ट्रैक चलाने के लिए, कुछ ऐसा कहें: “हैवी मेटल म्यूज़िक चलाओ.”
  • अपने मूड के हिसाब से वीडियो या संगीत ट्रैक चलाने के लिए, कुछ ऐसा कहें: “मन को सुकून देने वाला संगीत चलाओ.”
  • सुझाई गई सूची से वीडियो चलाने के लिए: “सुझाए गए वीडियो चलाओ” कहें.

YouTube के किसी खास पेज पर जाना

  • सदस्यताओं वाले पेज पर जाने के लिए कुछ ऐसा कहें: “मेरी सदस्यताएं दिखाओ” या “मेरी सदस्यताओं वाले चैनल पर नया क्या है?”
  • 'देखने का इतिहास' पर जाने के लिए, कुछ ऐसा कहें: “वीडियो देखने का मेरा इतिहास दिखाएं.”
  • अपनी लाइब्रेरी में जाने के लिए: ”मेरी लाइब्रेरी दिखाओ” कहें.
  • किसी क्रिएटर के हाल ही में अपलोड किए गए वीडियाे देखने के लिए, कुछ ऐसा कहें: ”TeamYouTube के नए वीडियो दिखाओ.”
  • मौजूदा वीडियो से मिलते-जुलते वीडियो देखने के लिए कुछ ऐसा कहें: ”इससे मिलते-जुलते वीडियो दिखाओ.”
  • नए वीडियो देखने के लिए: ”YouTube पर नया क्या है?” कहें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4126283515486306784
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false