चैनल मैनेज करने के लिए, उपयोगकर्ताओं को ब्रैंड खाते का ऐक्सेस देने के बजाय, चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों का इस्तेमाल करना

ब्रैंड खाता, आपके कारोबार या ब्रैंड का Google खाता होता है. इसे Google की कुछ सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपका YouTube चैनल किसी ब्रैंड खाते से लिंक है, तो कई लोग अपने-अपने Google खातों से उसे मैनेज कर सकते हैं.

चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों की मदद से, दूसरे लोगों को अलग-अलग भूमिकाओं के साथ अपने चैनल का ऐक्सेस दिया जा सकता है. भूमिकाएं तय करने से, आपको ऐक्सेस का सही लेवल चुनने में मदद मिलती है. चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों का इस्तेमाल करना शुरू करें, ताकि सुरक्षा से जुड़े खतरों (जैसे, पासवर्ड शेयर होने के खतरे) को रोका जा सके और निजता से जुड़ी दूसरी चिंताओं को कम किया जा सके.

YouTube Studio में, ब्रैंड खाते से चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियां इस्तेमाल करना

चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों का इस्तेमाल करने से पहले, इन बातों का ध्यान रखें:

चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों के लिए ऑप्ट इन करना

ब्रैंड खाते का मुख्य मालिक, YouTube Studio या सीधे YouTube में चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों का इस्तेमाल कर सकता है.

जारी रखने से पहले, पुष्टि करें कि आपके पास पहले से ही ब्रैंड खाता है.

  1. studio.youtube.com पर जाएं. आपको ब्रैंड खाते के मुख्य मालिक के तौर पर साइन इन करना होगा, ताकि आपको अनुमतियों के लिए ऑप्ट इन करने का विकल्प मिल सके.
  2. बाईं ओर मौजूद, सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. अनुमतियां पर क्लिक करें.
  4. अनुमतियां दें पर क्लिक करें.
  5. न्योता दें पर क्लिक करें.
  6. हर नए उपयोगकर्ता के लिए, ईमेल और ऐक्सेस फ़ील्ड की जानकारी भरें.
  7. सेव करें पर क्लिक करें. बदलावों को सेव करने के लिए, आपसे खाते की पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है.
    • जिन लोगों को न्योता भेजा गया है उन्हें न्योता स्वीकार करने के लिए ईमेल भेजा जाएगा.
    • हर नए उपयोगकर्ता की जानकारी, अब Studio में अनुमतियों वाली सेटिंग में दिखेगी.

चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों से ऑप्ट आउट करना

चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों से तब ही ऑप्ट आउट करें, जब आपको चैनल का मालिकाना हक ट्रांसफ़र करना हो.

ऑप्ट आउट करने के लिए, YouTube Studio की सेटिंग उसके बाद अनुमतियां में जाएं. इसके बाद, “YouTube Studio में चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों की सुविधा से ऑप्ट आउट करें” को चुनें.

ध्यान दें: अगर किसी चैनल का मालिक, किसी ओएसी का ऐक्सेस रद्द कर देता है, तो आपको ऐक्सेस से जुड़े बदलाव करने के बारे में ईमेल से सूचना मिलेगी.

इस्तेमाल की जा सकने वाली सुविधाएं

चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों में अलग-अलग भूमिकाओं के लिए ऐक्सेस की बेहतर सुविधाएं मिलती हैं. जबकि ब्रैंड खाते में ऐसा नहीं होता.

कैटगरी ऐक्सेस लेवल / सार्वजनिक कार्रवाइयां ब्रैंड खाते चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियां
कंप्यूटर पर YT Studio YT Studio ऐप्लिकेशन YouTube
अनुमति को कंट्रोल करने की बेहतर सुविधा मैनेजर की भूमिका हां    
एडिटर की भूमिका नहीं      
एडिटर की भूमिका (सीमित ऐक्सेस) नहीं         
सिर्फ़ दर्शक की भूमिका नहीं      
दर्शक की भूमिका (सीमित ऐक्सेस) नहीं
सबटाइटल एडिटर की भूमिका नहीं
वीडियो मैनेज करने की सुविधा वीडियो / शॉर्ट वीडियो अपलोड करने की सुविधा हां    
शॉर्ट वीडियो बनाने की सुविधा हां   
YouTube Analytics या 'कलाकार सेक्शन के आंकड़े' में वीडियो की परफ़ॉर्मेंस को समझना. इसमें कलाकार की सूची देखने का ऐक्सेस शामिल है हां            
वीडियो मैनेज करने की सुविधा (मेटाडेटा, कमाई, किसको दिखे) हां
प्लेलिस्ट बनाने की सुविधा हां  
किसी मौजूदा सार्वजनिक प्लेलिस्ट में वीडियो जोड़ने की सुविधा हां      
प्लेलिस्ट मैनेज करने की सुविधा हां   
चैनल के तौर पर लाइव स्ट्रीम करने की सुविधा हां
कैप्शन, निजी वीडियो शेयर करने की सुविधा हां
मोबाइल से अपलोड करने की सुविधा हां    
चैनल मैनेज करने की सुविधा चैनल के होम पेज को मैनेज करने या अपनी पसंद के मुताबिक बनाने की सुविधा हां         
कम्यूनिटी से जुड़ने की सुविधा पोस्ट बनाने की सुविधा हां
कम्यूनिटी पोस्ट मैनेज करने की सुविधा हां  
कम्यूनिटी पोस्ट मिटाने की सुविधा हां [सिर्फ़ मैनेजर] [सिर्फ़ मैनेजर]
YouTube Studio से, चैनल के तौर पर टिप्पणियों का जवाब देने की सुविधा हां
चैनल के तौर पर, किसी दूसरे चैनल के वीडियो पर टिप्पणी करने और उनके ज़रिए लोगों से इंटरैक्ट करने की सुविधा हां
लाइव कंट्रोल रूम से, चैनल के तौर पर लाइव चैट का इस्तेमाल करने की सुविधा हां
सिर्फ़ कलाकारों के लिए आधिकारिक कलाकार चैनल से जुड़ी सुविधाएं (जैसे, कॉन्सर्ट) हां

चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों और ब्रैंड खाते से जुड़ी सीमाएं

चैनल ऐक्सेस करने की अनुमतियों से जुड़ी सीमाएं

मालिक

  • कोई सीमा नहीं. चैनल मिटाने के साथ-साथ, लाइव स्ट्रीम और लाइव चैट मैनेज करने जैसी कार्रवाइयां करने की अनुमति है
  • किसी उपयोगकर्ता को चैनल का मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने की अनुमति नहीं है

मैनेजर

  • चैनल मिटाने की अनुमति नहीं है. हालांकि, ड्राफ़्ट में सेव किए गए वीडियो मिटाने की अनुमति है

एडिटर

  • शेड्यूल की गई/लाइव/पूरी हो चुकी स्ट्रीम मिटाने की अनुमति नहीं है

एडिटर (सीमित ऐक्सेस)

  • इसके पास एडिटर जैसी ही अनुमतियां होती हैं, लेकिन इसे रेवेन्यू से जुड़ा डेटा ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं है. इसमें चैट से मिलने वाले रेवेन्यू का डेटा और दर्शकों की गतिविधि वाले टैब से मिलने वाले रेवेन्यू का डेटा शामिल है

दर्शक

  • स्ट्रीम कुंजी को ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं है
  • स्ट्रीम सेटिंग/मेटाडेटा में बदलाव करने की अनुमति नहीं है
  • लाइव स्ट्रीम शुरू या बंद करने की अनुमति नहीं है
  • शेड्यूल की गई/लाइव/पूरी हो चुकी स्ट्रीम मिटाने की अनुमति नहीं है
  • लाइव कंट्रोल रूम में चैट करने या उसे मॉडरेट करने की अनुमति नहीं है

दर्शक (सीमित ऐक्सेस)

  • इसके पास दर्शक जैसी ही अनुमतियां होती हैं, लेकिन इसे रेवेन्यू से जुड़ा डेटा ऐक्सेस करने की अनुमति नहीं है. इसमें चैट से मिलने वाले रेवेन्यू का डेटा और दर्शकों की गतिविधि वाले टैब से मिलने वाले रेवेन्यू का डेटा शामिल है

ब्रैंड खाते की सीमाएं

मुख्य मालिक

  • कोई सीमा नहीं
मालिक
  • कोई सीमा नहीं

मैनेजर

  • किसी एमसीएन से जुड़ने या उसे छोड़ने की अनुमति नहीं है
  • अन्य उपयोगकर्ताओं को न्योता भेजने की अनुमति नहीं है
  • चैनल का मालिकाना हक ट्रांसफ़र करने या करवाने की अनुमति नहीं है. यह अनुमति सिर्फ़ मुख्य मालिक के पास होती है
  • चैनल मिटाने की अनुमति नहीं है
  • खरीदारी करने की अनुमति नहीं है
कम्यूनिकेशन मैनेजर
  • YouTube पर कोई कार्रवाई करने की अनुमति नहीं है

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14612533220199166148
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false