विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के सबसे सही तरीके

अगर आप YouTube Partner Program का हिस्सा हैं और आपको विज्ञापनों से कमाई करनी है, तो पक्का करें कि आपके वीडियो, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के हमारे दिशा-निर्देशों के मुताबिक हों. 

वीडियो इन दिशा-निर्देशों के मुताबिक होने चाहिए

हम आपके वीडियो के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हैं. जैसे:

  • वीडियो, शॉर्ट वीडियो या लाइव स्ट्रीम कॉन्टेंट
  • टाइटल
  • थंबनेल
  • ब्यौरा
  • टैग

आपका वीडियो, विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से सही होना चाहिए. इसके लिए 'वीडियो बनाने के लिए विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो के दिशा-निर्देशों' का पालन करना ज़रूरी है.

अपने वीडियो में जानकारी जोड़ना

इस मामले में जानकारी सबसे ज़रूरी होती है. अगर आपके वीडियो में शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान या कला से जुड़ा कॉन्टेंट है, तो ऐसे वीडियो विज्ञापन दिखाने वालों के लिहाज़ से सही हो सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आपके वीडियो में दिखाया गया है कि कोकेन से “नशा” कैसे करें, तो यह विज्ञापन दिखाने वालों के लिहाज़ से सही नहीं है. ऐसे में, आपको इस वीडियो के लिए विज्ञापन दिखाने की सुविधा चालू नहीं करनी चाहिए. हालांकि, अगर वीडियो में चिकित्सा के तौर पर कोकेन का इस्तेमाल हो रहा है, तो यह विज्ञापन दिखाने वाले कुछ लोगों के लिहाज़ से सही हो सकता है. 

वीडियो में जानकारी जोड़ने से, हमें कमाई करने से जुड़े सही फ़ैसले लेने में मदद मिलती है. हालांकि, हमारे सिस्टम हमेशा सही फ़ैसले नहीं ले पाते. अगर हमारे सिस्टम आपके वीडियो को विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से सही नहीं मानते हैं, तो आपके पास किसी व्यक्ति से समीक्षा का अनुरोध करने का विकल्प होता है. समीक्षा करने वाले हमारे लोग आपके वीडियो और उसमें जोड़ी गई जानकारी का आकलन करेंगे, ताकि वे कमाई करने के बारे में आखिरी फ़ैसला दे सकें. 

जानें कि विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों का इस्तेमाल करके, समीक्षा करने वाले लोग वीडियो का आकलन कैसे करते हैं. 

ऐसे वीडियो पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद करना जो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से सही नहीं है

अगर आपको ऐसा वीडियो अपलोड करना है जो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से अच्छे वीडियो बनाने के दिशा-निर्देशों के मुताबिक नहीं है, तो आपको उस वीडियो पर विज्ञापन दिखाने की सुविधा बंद करनी चाहिए. इससे YouTube Partner Program का हिस्सा बने रहते हुए, किसी भी ऐसे वीडियो को कमाई करने की सुविधा से ऑप्ट आउट किया जा सकता है जो विज्ञापन देने वालों के लिहाज़ से ठीक नहीं है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10644031467948786966
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false