YouTube पर अनुमतियों के लिए लगने वाले शुल्क के बारे में समझना

YouTube पर मुफ़्त में आज़माने के लिए साइन अप करने या पैसे देकर देखे जाने वाले वीडियो को पहले से ऑर्डर करने पर, आपसे ऐसा शुल्क लिया जा सकता है जिसके बारे में शायद आपको पता न हो. दरअसल, यह शुल्क पैसों के इस्तेमाल पर कुछ समय के लिए रोक है.

पैसों के इस्तेमाल पर कुछ समय के लिए रोक लगने का क्या मतलब है?

जब कोई खरीदारी की जाती है, तो हम उस बैंक से संपर्क करते हैं जिसमें आपका खाता है. इससे हम यह पक्का करते हैं कि पैसे चुकाने का आपका तरीका मान्य है या नहीं. साथ ही, यह भी पक्का किया जाता है कि क्या आपके खाते में उतने पैसे हैं जितने उस खरीदारी के लिए चाहिए. आपका बैंक इस रकम को तब तक रोककर रखता है, जब तक लेन-देन पूरा नहीं हो जाता या पैसों के इस्तेमाल की अनुमति का समय खत्म नहीं हो जाता. पैसों के इस्तेमाल की अनुमति देने पर थोड़े समय के लिए लगी रोक कोई शुल्क नहीं है और न ही अनुमति देने के लिए आपसे पैसे लिए जाते हैं. आपके बैंक के नियमों के हिसाब से, खरीदारी या सदस्यता के लिए, 'पैसे चुकाने बाकी हैं' के अलावा, आपको 'पैसों के इस्तेमाल की अनुमति देने पर थोड़े समय के लिए रोक लगी है' वाली स्थिति भी दिख सकती है. पैसों के इस्तेमाल की अनुमति देने पर थोड़े समय के लिए लगी रोक हटने पर, आपका ऑर्डर रद्द नहीं होता है.

आपके बैंक के नियमों के हिसाब से, पैसों के इस्तेमाल की अनुमति देने पर थोड़े समय के लिए लगी रोक, खाते में 1 से 14 कामकाजी दिनों तक दिख सकती है. अगर आपको 14 कामकाजी दिनों के बाद भी अनुमति बाकी होने की सूचना दिखती है, तो ज़्यादा जानकारी के लिए अपने बैंक से संपर्क करें.

पैसे चुकाने के तरीकों के हिसाब से, रकम का अलग-अलग तरह से रोका जाना

डेबिट कार्ड

डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर, यह रकम आपके ऑनलाइन स्टेटमेंट में शुल्क के तौर पर दिखेगी. आपका बैंक अपने-आप ही यह शुल्क वापस कर देगा.

अगर आपको जानना है कि आपका कार्ड, लेन-देन से जुड़ी अनुमतियों के अनुरोधों पर किस तरह कार्रवाई करता है या आपको पता चलता है कि आपसे एक से ज़्यादा बार शुल्क लिया गया है, तो अपने बैंक से संपर्क करें.

क्या आपको अन्य तरह के शुल्कों के बारे में जानना है? अचानक लगने वाले शुल्कों के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6947845561653715740
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false