लाइव स्ट्रीम का डेटा देखना

YouTube पर लाइव स्ट्रीम करते समय, आप देख सकते हैं कि आपकी स्ट्रीम कैसा परफ़ॉर्म कर रही है. इसे देखने के लिए, YouTube Analytics के जुड़ाव टैब में जाएं. यह पता लगाया जा सकता है कि आपकी पूरी स्ट्रीम को कितने दर्शक देख रहे थे. साथ ही, यह भी पता लगाया जा सकता है कि दर्शकों ने आपकी लाइव चैट में कितने मैसेज भेजे.

अपनी लाइव स्ट्रीम की रिपोर्ट देखना

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, कॉन्टेंट चुनें.
  3. लाइव टैब पर, एक लाइव स्ट्रीम चुनें.
  4. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में, Analytics चुनें.
  5. सबसे ऊपर मौजूद मेन्यू में, दिलचस्पी चुनें.
  6. एक ही समयावधि में स्ट्रीम देखने वाले दर्शकों से जुड़ी रिपोर्ट देखें.

स्ट्रीम को एक साथ देखने वाले दर्शकों की रिपोर्ट, वीडियो के लेवल पर उपलब्ध होती है. साथ ही, लाइव स्ट्रीम खत्म होने के कुछ मिनट बाद मेट्रिक उपलब्ध हो जाती हैं. लाइव स्ट्रीम की मेट्रिक के बारे में ज़्यादा जानें.

मेट्रिक, जिनके बारे में जानना चाहिए

स्ट्रीम को एक साथ देखने वाले दर्शक एक बार में आपकी लाइव स्ट्रीम देखने वाले दर्शकों की सबसे ज़्यादा संख्या.
चैट मैसेज आपकी लाइव स्ट्रीम के दौरान दर्शकों के भेजे गए चैट मैसेज की संख्या.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15400224354262321913
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false