YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश

YouTube का इस्तेमाल करने पर, आपको ऐसी कम्यूनिटी का हिस्सा बनने का मौका मिलता है जिसमें दुनिया भर के लोग शामिल हैं. YouTube को सभी के लिए मज़ेदार और दिलचस्प प्लैटफ़ॉर्म बनाए रखने में, यहां दिए गए दिशा-निर्देशों से मदद मिलती है.

अगर आपको लगता है कि किसी कॉन्टेंट से इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हो रहा है, तो उसकी शिकायत करें.

कुछ कॉन्टेंट को हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के बावजूद YouTube से नहीं हटाया जाता. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस तरह के कॉन्टेंट का मकसद ईडीएसए यानी शिक्षा देना, विज्ञान या कला के बारे में बताना या डॉक्यूमेंट्री के ज़रिए किसी सच्ची घटना की जानकारी देना होता है. ऐसे कॉन्टेंट को ईडीएसए कैटगरी में शामिल किया जाता है.

ये नीतियां हमारे प्लैटफ़ॉर्म पर मौजूद सभी तरह के कॉन्टेंट पर लागू होती हैं. इनमें टिप्पणियां, लिंक, कम्यूनिटी पोस्ट, और थंबनेल के साथ-साथ, वह कॉन्टेंट भी शामिल है जो सबके लिए उपलब्ध नहीं है और निजी है. इनके अलावा, ऐसे बहुत से कॉन्टेंट टाइप हैं जिन पर ये नीतियां लागू होती हैं.

सामान्य नियमों का पालन करके वीडियो बनाना: YouTube के कम्यूनिटी दिशा-निर्देश

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

स्पैम और धोखाधड़ी वाली गतिविधियां

YouTube कम्यूनिटी, लोगों के भरोसे पर बनी है. YouTube पर लोगों को सुरक्षित रखने के मकसद से, इस प्लैटफ़ॉर्म पर धोखाधड़ी, स्पैम, जालसाज़ी या गुमराह करने वाला कॉन्टेंट अपलोड करने की अनुमति नहीं है.

संवेदनशील कॉन्टेंट 

हम दर्शकों, क्रिएटर्स, और खास तौर पर नाबालिगों को सुरक्षित रखने की कोशिश करते हैं. इसलिए, हमने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर नीतियां तय की हैं. इसके अलावा, नग्नता और सेक्शुअल कॉन्टेंट के साथ-साथ, खुद को नुकसान पहुंचाने से जुड़े कॉन्टेंट के लिए भी नियम बनाए हैं. जानें कि YouTube पर किस तरह का कॉन्टेंट अपलोड करने की अनुमति है और जब इन नीतियों का पालन न करने वाला कॉन्टेंट दिखे तो क्या करना चाहिए.

हिंसक या खतरनाक कॉन्टेंट

YouTube पर ऐसा कॉन्टेंट दिखाने की अनुमति नहीं है जिसमें नफ़रत फैलाने वाली भाषा हो, किसी का शोषण दिखाया गया हो, जो दिल दहलाने वाला हो, और किसी को बदनाम करने की नीयत से बनाया गया हो. इसके अलावा, नुकसान पहुंचाने वाला या खतरनाक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला कॉन्टेंट भी नहीं दिखाया जा सकता.

बिक्री पर कानूनी नियंत्रण वाला सामान

YouTube पर कुछ चीज़ें बेचने की अनुमति नहीं है. जानें कि कौनसा सामान बेचा जा सकता है और कौनसा नहीं.

गलत जानकारी

YouTube पर, धोखाधड़ी या गुमराह करने वाला ऐसा कॉन्टेंट अपलोड करने की अनुमति नहीं है जिससे किसी को भी गंभीर नुकसान होने का खतरा हो. इसमें, गलत जानकारी वाला ऐसा कॉन्टेंट शामिल है जिससे लोगों को असल ज़िंदगी में नुकसान हो सकता है. जैसे, नुकसान पहुंचाने वाले इलाज या दवाओं का प्रमोशन करने वाला कॉन्टेंट, तकनीक की मदद से छेड़छाड़ करके बनाया गया कॉन्टेंट या लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में दख़लअंदाज़ी करने वाला कॉन्टेंट.

 

शिक्षा, डॉक्यूमेंट्री, विज्ञान, और कला (ईडीएसए) के मकसद से बनाया गया कॉन्टेंट

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का मकसद, YouTube को एक सुरक्षित प्लैटफ़ॉर्म बनाना है. कुछ कॉन्टेंट को हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के बावजूद YouTube से नहीं हटाया जाता. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस तरह के कॉन्टेंट का मकसद ईडीएसए यानी शिक्षा देना, विज्ञान या कला के बारे में बताना या डॉक्यूमेंट्री के ज़रिए किसी सच्ची घटना की जानकारी देना होता है. ऐसे कॉन्टेंट को ईडीएसए कैटगरी में शामिल किया जाता है. 

क्रिएटर के तौर पर, YouTube की नीतियों और दिशा-निर्देशों के बारे में सलाह पाएं.

कृपया इन नियमों को हल्के में न लें. अगर YouTube पर या कहीं और, किसी YouTube क्रिएटर के व्यवहार से हमारे उपयोगकर्ताओं, कम्यूनिटी, कर्मचारियों या नेटवर्क को नुकसान पहुंचता है, तो हम उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई कर सकते हैं. इस कार्रवाई के तहत, क्रिएटर के खराब व्यवहार की गंभीरता के साथ यह भी देखा जाएगा कि क्या उसने इससे पहले भी ऐसा कुछ किया था. कार्रवाई के लिए हम दूसरी बातों पर भी गौर करते हैं. इस तरह की गलती के लिए, हम क्रिएटर को मिलने वाली सुविधाओं को निलंबित करने के साथ-साथ, उसका खाता भी बंद कर सकते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू