चैनल पर स्ट्राइक मिलने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अगर मेरे चैनल पर स्ट्राइक भेजी जाती है, तो क्या होता है?

अगर आपके चैनल के ख़िलाफ़ कॉपीराइट या कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जाती है, तो हम आपको ईमेल के ज़रिए और YouTube के मोबाइल ऐप्लिकेशन और डेस्कटॉप वर्शन पर इसकी जानकारी देंगे. इसके अलावा, आपके YouTube चैनल में भी इसकी जानकारी दी जाएगी. हम आपको बताएंगे कि आपके चैनल पर स्ट्राइक क्यों भेजी गई है और इसके लिए आगे क्या किया जा सकता है.

हमारे पास स्ट्राइक के लिए दो अलग-अलग सिस्टम क्यों हैं?

हमारे पास दो सिस्टम इसलिए हैं, क्योंकि हम कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक और कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक को अलग-अलग समस्याओं की तरह देखते हैं.

कॉपीराइट और कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन अलग-अलग वजहों से होता है. हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देश ऐसे नियम हैं जिनका पालन क्रिएटर्स और दर्शकों को करना चाहिए, ताकि YouTube कम्यूनिटी सुरक्षित रहे. कॉपीराइट के नियम, क्रिएटर्स के अधिकार सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए हैं. साथ ही, यह पक्का करने के लिए कि लोग अपने वीडियो, लाइव स्ट्रीम, और स्टोरीज़ में कॉन्टेंट का इस्तेमाल करते समय इन नियमों का पालन करें.

ऐसा हो सकता है कि आपको कॉपीराइट की पाबंदियों की जानकारी हो, लेकिन आपको नग्नता और सेक्शुअल कॉन्टेंट के लिए बनी हमारी नीति के बारे में पता न हो. इसके अलावा, ऐसा हो सकता है कि आपको थंबनेल से जुड़ी हमारी नीतियों के बारे में पता हो, लेकिन यह पता न हो कि अपने वीडियो में किसी और के गाने का इस्तेमाल करने से उस पर कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जा सकती है. हम आपको अपनी सभी नीतियों के बारे में जानने का मौका देना चाहते हैं.

अगर आपको जानना है कि किस तरह की चीज़ों को कॉपीराइट का उल्लंघन माना जाता है, तो इन्हें पढ़ें:

अगर आपको हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के बारे में ज़्यादा जानना है, तो यह वीडियो देखें या सहायता केंद्र में जाकर हर एक नीति को पढ़ें.

हर तरह की स्ट्राइक के नतीजे अलग-अलग क्यों होते हैं?

हमने कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक और कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक के लिए, पेनल्टी इस तरह से तय की है कि लोगों को अपने अनुभव से सीखने में मदद मिले. साथ ही, वे YouTube का फिर से लुत्फ़ भी उठा सकें. कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक के बारे में, हमने यह पाया है कि लोगों को जैसे ही चेतावनी मिलती है और वे इससे जुड़ी नीतियों के पेज पर जाते हैं, तो उन्हें तुरंत यह समझ आता है कि उनके कॉन्टेंट से नियमों का उल्लंघन क्यों हुआ है.

अगर आपके चैनल पर पहली बार कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी गई है, तो आपको Copyright School प्रोग्राम पूरा करना होगा.

आपको हमेशा चेतावनी क्यों नहीं मिलती?

आपको चेतावनी मिलेगी या नहीं, यह कुछ चीज़ों के आधार पर तय किया जाता है. जैसे, आपने कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों या कॉपीराइट का उल्लंघन किया है या ये आपका पहला उल्लंघन है.

हम समझते हैं कि गलतियां हो जाती हैं. इसलिए, पहली बार जब आपका वीडियो हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों में से किसी एक का उल्लंघन करता है, तो हम एक चेतावनी जारी करते हैं. कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की चेतावनी 90 दिनों बाद हट जाए, इसके लिए आपको नीति से जुड़ी ट्रेनिंग पूरी करनी होगी. हालांकि, यह ट्रेनिंग लेना ज़रूरी नहीं है. हमें उम्मीद है कि इससे आपको हमारी नीतियों के बारे में जानकारी मिलेगी और आपका कोई भी वीडियो दोबारा नीतियों का उल्लंघन नहीं करेगा. अगर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद किसी दूसरी नीति का उल्लंघन किया जाता है, तो आपको एक और चेतावनी मिलेगी. हालांकि, हम बार-बार उल्लंघन करने वालों को ट्रेनिंग लेने से रोक सकते हैं.

अगर हमें कॉपीराइट उल्लंघन के आधार पर वीडियो हटाने का अनुरोध मिलता है, तो हम वीडियो हटा देंगे और कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजेंगे, फिर चाहे यह पहला उल्लंघन ही क्यों न हो. हम ऐसा कानून का पालन करने के लिए करते हैं. कोई वीडियो हटवाने के लिए, कॉपीराइट के मालिक को पूरा और वैध कानूनी अनुरोधसबमिट करना होगा.

ध्यान दें: Content ID वाले दावों की वजह से स्ट्राइक नहीं भेजी जाती.

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे चैनल पर किस तरह की स्ट्राइक भेजी गई है?

जब हम आपको स्ट्राइक के बारे में बताएंगे, तब हम आपको यह भी बताएंगे कि आपके चैनल पर किस तरह की स्ट्राइक मिली है. अगर यह कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक होगी, तो हम आपको यह भी बताएंगे कि आपके कॉन्टेंट से किस नीति का उल्लंघन हुआ है.

कम्यूनिटी के दिशा-निर्देश  और कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक, आपको Studio के डैशबोर्ड या कॉन्टेंट टैब में दिखेंगी.

अगर मेरे चैनल पर स्ट्राइक भेजी जाती है, तो मुझे क्या करना चाहिए?

हम समझते हैं कि अनजाने में गलतियां हो जाती हैं और लोगों का इरादा हमारी नीतियों का उल्लंघन करना या किसी और व्यक्ति के कॉपीराइट का उल्लंघन करना नहीं होता. हम जानते हैं कि स्ट्राइक मिलने की वजह से आपको परेशानी हो सकती है. हालांकि, आपके चैनल पर लंबे समय तक इसका गलत असर न पड़े, इसके लिए कार्रवाइयां की जा सकती हैं.

अगर आपके चैनल पर कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जाती है, तो हमारा सुझाव है कि ये काम करें:

  1. हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के बारे में जानें और पक्का करें कि आपके वीडियो हमारी नीतियों के मुताबिक हों.
  2. हमारी नीतियों को पढ़ने के बाद, अगर आपको लगता है कि हमसे गलती हुई है, तो हमें बताएं. फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करने के लिए यहां जाएं.

अगर आपके चैनल पर कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी जाती है, तो ये काम किए जा सकते हैं:

  • स्ट्राइक की अविध खत्म होने का इंतज़ार करना: कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक 90 दिनों बाद खत्म हो जाती हैं. अगर आपके चैनल पर पहली बार कॉपीराइट उल्लंघन की स्ट्राइक भेजी गई है, तो आपको Copyright School प्रोग्राम पूरा करना होगा.
  • दावा वापस कराना: उस व्यक्ति से संपर्क करें जिसने आपके वीडियो पर दावा किया है और उसे कॉपीराइट उल्लंघन का दावा वापस लेने के लिए कहें.
  • कानूनी विरोध सबमिट करना: अगर आपके वीडियो को उल्लंघन करने वाला वीडियो मानकर गलती से हटाया गया था, तो आपको कानूनी विरोध सबमिट करना चाहिए. ऐसा तब भी किया जा सकता है, जब आपका वीडियो फ़ेयर यूज़ के दायरे में होने के बावजूद हटा दिया गया हो.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
8097354654046844010
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false