'मेरे चैनल को कमाई करने की मंज़ूरी नहीं दी गई' के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

कमाई करने से जुड़े मेरे आवेदन को मंज़ूरी क्यों नहीं दी गई?

अगर YouTube Partner Program (YPP) में शामिल होने के आपके आवेदन को मंज़ूरी नहीं दी गई है, तो इसका मतलब है कि समीक्षा करने वाले लोगों ने पाया है कि आपके चैनल का ज़्यादातर कॉन्टेंट हमारी नीतियों और दिशा-निर्देशों के मुताबिक नहीं हैं. अगले कदमों के बारे में जानने के लिए, इस लेख में अन्य सवालों को देखें.

क्या मेरे पास फिर से आवेदन करने का मौका है?

हां. पहली बार आवेदन अस्वीकार किए जाने का ईमेल मिलने के 30 दिन बाद, YouTube Partner Program में शामिल होने के लिए दोबारा आवेदन किया जा सकता है. अगर पहले भी आपका आवेदन अस्वीकार हुआ है या आपने दोबारा आवेदन किया था, तो इसके अस्वीकार होने का ईमेल मिलने के 90 दिन बाद ही आवेदन किया जा सकता है. दोबारा आवेदन करने से पहले, देख लें कि चैनल से किसी नीति का उल्लंघन न हुआ हो.

अगर आपको लगता है कि YouTube Partner Program (YPP) से चैनल को गलती से निलंबित किया गया है, तो इस फ़ैसले के ख़िलाफ़ 21 दिन के अंदर अपील की जा सकती है. इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपने YPP में शामिल होने के लिए कितनी बार आवेदन किया है. 

मैं अपने आवेदन को और बेहतर कैसे बनाऊं?

हम यह वादा नहीं कर सकते कि अगर चैनल की समस्याओं को ठीक कर लिया जाता है, तो उससे कमाई होगी ही. हालांकि, हमारे कुछ सामान्य निर्देशों का ध्यान रखकर, YouTube पर कमाई करने से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने की ज़रूरी शर्तों को पूरा किया जा सकता है.

  1. आवेदन को मंज़ूरी नहीं मिलने की सूचना देने वाला ईमेल पढ़ें. इससे आपको उन नीतियों की जानकारी मिलेगी जिनका आपके चैनल ने उल्लंघन किया है.
  2. इसके बाद, YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों और हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के हिसाब से, अपने कॉन्टेंट (वीडियो, टाइटल, ब्यौरे, थंबनेल, और टैग) की जांच करें.
  3. हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाले वीडियो में बदलाव करें या उन्हें मिटाएं

दोबारा आवेदन करने पर, समीक्षा करने वाली हमारी टीम आपके कॉन्टेंट की दोबारा जांच करेगी. प्रोसेस पूरी होने के बाद, हम ईमेल पर आपको इसकी जानकारी देंगे. इसमें करीब एक महीना लगता है. YouTube Studio के 'कमाई करें' सेक्शन में जाकर, अपने आवेदन की स्थिति देखी जा सकती है.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4172779254092341496
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false