कमाई करने से जुड़े मेरे आवेदन को मंज़ूरी क्यों नहीं दी गई?
अगर YouTube Partner Program (YPP) के लिए आपके आवेदन को मंज़ूरी नहीं दी गई है, तो इसका मतलब है कि समीक्षा करने वाले लोगों के हिसाब से, आपके चैनल के ज़्यादातर वीडियो हमारी नीतियों और दिशा-निर्देशों के मुताबिक नहीं हैं. अगले चरणों के बारे में जानने के लिए, इस लेख के दूसरे सवालों को देखें.
क्या मैं फिर से आवेदन कर सकता/सकती हूं?
हां. मंज़ूरी नहीं मिलने की सूचना का ईमेल मिलने के 30 दिन बाद, फिर से आवेदन किया जा सकता है. फिर से आवेदन करने से पहले, आपको चैनल में उन समस्याओं को ठीक करना होगा जिनकी वजह से आपके आवेदन को मंज़ूरी नहीं दी गई.अपने आवेदन को और बेहतर बनाने के लिए क्या किया जा सकता है?
हम यह वादा नहीं कर सकते कि चैनल की समस्या ठीक होने के बाद, उससे कमाई की जा सकती है. हालांकि, हमारे कुछ सामान्य दिशा-निर्देशों का पालन करके, चैनल को YouTube पर कमाई करने से जुड़े कार्यक्रम में शामिल किया जा सकता है.
- अनुरोध को मंज़ूरी नहीं मिलने से जुड़ा ईमेल पढ़ें. यह आपको उन खास नीतियों के बारे में बताएगा जिनका आपके चैनल ने उल्लंघन किया है.
- इसके बाद, YouTube पर चैनल से कमाई करने की नीतियों और हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के हिसाब से, अपने कॉन्टेंट (वीडियो, टाइटल, ब्यौरे, थंबनेल, और टैग) की जांच करें.
- इसके बाद, हमारी नीतियों का उल्लंघन करने वाले सभी वीडियो में बदलाव करें या उन्हें मिटाएं
अगर कमाई करने की सुविधा चालू करने के लिए फिर से आवेदन किया जाता है, तो हमारी समीक्षा टीम आपके वीडियो की दोबारा जांच करेगी. प्रोसेस पूरी होने के बाद, हम ईमेल पर आपको इसकी जानकारी देंगे. इसमें करीब एक महीना लगता है. YouTube Studio के 'कमाई करें' सेक्शन में जाकर, अपने आवेदन की स्थिति भी देखी जा सकती है.