गैर-कानूनी या बिक्री पर कानूनी नियंत्रण वाला सामान या सेवाएं उपलब्ध कराने से जुड़ी नीतियां


 
हमारे लिए क्रिएटर्स, दर्शकों, और पार्टनर की सुरक्षा सबसे अहम है. उम्मीद है कि इस खास और बेहतरीन कम्यूनिटी को सुरक्षित बनाए रखने में हमें आपसे पूरा सहयोग मिलेगा. YouTube को सबके लिए एक सुरक्षित प्लैटफ़ॉर्म बनाए रखना, हम सबकी ज़िम्मेदारी है. यह ज़रूरी है कि आप हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों को समझें और जानें कि ये YouTube को सुरक्षित बनाए रखने में किस तरह मदद करते हैं. कृपया यहां दी गई नीति को ध्यान से पढ़ें. हमारे दिशा-निर्देशों की पूरी सूची के लिए, यह पेज भी देखा जा सकता है.

YouTube पर ऐसा कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं है जिसका मकसद, बिक्री पर कानूनी नियंत्रण वाला सामान और सेवाएं उपलब्ध कराना हो.

अगर आपको इस नीति का उल्लंघन करने वाला कॉन्टेंट मिलता है, तो उसकी शिकायत करें. हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की शिकायत करने का तरीका, यहां दिया गया है. अगर आपको लगता है कि किसी चैनल के कुछ वीडियो या टिप्पणियों से कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन हुआ है, तो उस चैनल की शिकायत की जा सकती है.

यहां आपको दूसरे संसाधन भी मिल सकते हैं.

आपके लिए इस नीति के क्या मायने हैं

कॉन्टेंट पोस्ट करते समय, इन बातों का ध्यान रखें

YouTube पर ऐसा कोई कॉन्टेंट पोस्ट न करें जिसका मकसद, ब्रिकी पर कानूनी नियंत्रण वाले सामान या सेवाओं को सीधे तौर पर उपलब्ध कराना, उनके लिए लिंक देना या उन्हें इस्तेमाल करने की सुविधा देना हो. ऐसे सामान और सेवाओं की जानकारी नीचे दी गई है. ऐसे लिंक, ईमेल या फ़ोन नंबर को पोस्ट करने की अनुमति नहीं है जिनका इस्तेमाल करके इन आइटम को बेचा जा सके या इन सेवाओं को मुहैया कराया जा सके. साथ ही, किसी और तरीके से भी इन आइटम को बेचने वालों से सीधे तौर पर संपर्क नहीं किया जाना चाहिए.

  • शराब
  • बैंक खाते के पासवर्ड, चुराए हुए क्रेडिट कार्ड या कोई दूसरी वित्तीय जानकारी
  • नकली दस्तावेज़ या मुद्रा
  • नशीले पदार्थ या बिक्री पर कानूनी नियंत्रण वाली दूसरी दवाइयां
  • विस्फोटक
  • अंग
  • जीवों की ऐसी प्रजातियां जो खत्म होने के कगार पर हैं या उनके अंग
  • हथियार और उनसे जुड़ी कुछ ऐक्सेसरी
  • निकोटीन वाले प्रॉडक्ट, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट भी शामिल है
  • वे साइटें जिन पर ऑनलाइन जुआ खेला जाता है और जिनकी समीक्षा Google या YouTube ने नहीं की है
  • डॉक्टर के पर्चे के बिना बेची जाने वाली दवाएं
  • सेक्स या एस्कॉर्ट सेवाएं
  • बिना लाइसेंस की चिकित्सा सेवाएं
  • मानव तस्करी

ध्यान दें: अगर आपने अपने कॉन्टेंट में कोई ऐसा लिंक या संपर्क जानकारी (जैसे, फ़ोन नंबर, ईमेल या संपर्क के अन्य तरीके) दी है जिसके ज़रिए ज़्यादा नशीली दवाएं खरीदी जा सकती हैं या डॉक्टर के पर्चे के बिना दवाएं खरीदी जा सकती हैं, तो हो सकता है कि आपके चैनल को बंद कर दिया जाए. यहां कुछ उदाहरण देखें. 

इसके अलावा, YouTube पर इस तरह का कॉन्टेंट अपलोड करने की भी अनुमति नहीं है:

  • ज़्यादा नशीली दवा का इस्तेमाल करना या उसे बनाना: ऐसा कॉन्टेंट जिसका मकसद शिक्षा देना न हो और जिसमें ज़्यादा नशीली दवाओं का इस्तेमाल या उसे बनाते हुए दिखाया गया हो, कम या ज़्यादा नशीली दवाओं की बिक्री को बढ़ावा दिया गया हो या उन्हें बेचने की सुविधा दी गई हो, डॉक्टर के पर्चे के बिना बिक्री पर कानूनी नियंत्रण वाली दवाओं को बेचने की सुविधा दी गई हो या स्टेरॉयड इस्तेमाल करने का तरीका दिखाया गया हो. 
  • धोखाधड़ी या नकल करने का तरीका बताना: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें किसी परीक्षा में नकल करने का तरीका बताया गया हो.

यह नीति, वीडियो, उनके ब्यौरे, टिप्पणियों, लाइव स्ट्रीम, और YouTube के सभी दूसरे प्रॉडक्ट या सुविधाओं पर लागू होती है. ध्यान रखें कि यहां दिए गए उदाहरण के अलावा, इसमें दूसरे मामले भी शामिल हो सकते हैं. कृपया ध्यान दें कि ये नीतियां आपके कॉन्टेंट में दिखाए जाने वाले बाहरी लिंक पर भी लागू होती हैं. इनमें क्लिक किए जा सकने वाले यूआरएल के साथ-साथ, ऐसे वीडियो और दूसरे तरीके भी शामिल हैं जिनके ज़रिए उपयोगकर्ताओं को बाहरी साइटों पर जाने के लिए कहा गया हो. 

उदाहरण

YouTube पर किस तरह का कॉन्टेंट पोस्ट करने की अनुमति नहीं है, इस बारे में यहां उदाहरण दिए गए हैं.

ध्यान रखें कि यह पूरी सूची नहीं है. 

  • ऑनलाइन जुआ खेलने या गेम पर सट्टा लगाने की सुविधा देने वाली ऐसी साइटों के लिंक देना जिन्हें मंज़ूरी नहीं मिली है.
  • नकली पासपोर्ट बेचना या फ़र्ज़ी आधिकारिक दस्तावेज़ बनाने का तरीका बताना.
  • एस्कॉर्ट सेवा, वेश्यावृत्ति या यौन उत्तेजना वाली मसाज सेवाओं के विज्ञापन देना.
  • ऐसा कॉन्टेंट जो डार्क वेब पर नशीली दवाएं खरीदने के बारे में बताता है.
  • ऐसा वीडियो जिसमें उपयोगकर्ता ने नकली क्रेडिट कार्ड नंबर जनरेट करने वाले सॉफ़्टवेयर से खरीदारी करने के बारे में बताया है.
  • ऐसी ऑनलाइन फ़ार्मेसी का लिंक शामिल करना जहां डॉक्टर के पर्चे की ज़रूरत नहीं पड़ती.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें किसी ऐसे प्रॉडक्ट का प्रमोशन किया गया हो जिसमें नशीली दवाएं, निकोटिन या नियंत्रित पदार्थ शामिल है.
  • ज़्यादा नशीली दवाओं का सेवन करते हुए दिखाना: ऐसा कॉन्टेंट जिसका मकसद शिक्षा देना न हो और जिसमें हेरोइन जैसी नशीली दवा को इंजेक्शन से लेते हुए या गोंद को सूंघते हुए दिखाया गया हो. इसके अलावा, ऐसिड की गोलियां लेते हुए दिखाया गया हो.
  • ज़्यादा नशीली दवाएं बनाना: ऐसा कॉन्टेंट जिसका मकसद शिक्षा देना न हो और जिसमें लोगों को नशीली दवाएं बनाने का तरीका बताया गया हो.
  • नाबालिगों को शराब या नशीली दवाओं का सेवन करते हुए दिखाना: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें नाबालिगों को शराब, हुक्का, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, तंबाकू या गांजे का सेवन करते हुए या पटाखों का गलत इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया हो.
  • स्टेरॉयड का इस्तेमाल दिखाना: ऐसा कॉन्टेंट जिसका मकसद शिक्षा देना न हो और जिसमें बस शौक के लिए, जैसे- बॉडी बिल्डिंग के लिए स्टेरॉयड लेने का तरीका दिखाया गया हो.
  • कम नशीली दवाएं बेचना: उदाहरण के लिए, गांजे या सैल्विया की बिक्री की सुविधा देने वाली साइटों के लिंक शामिल करना.
  • ज़्यादा नशीली दवाएं बेचना: ऐसा कॉन्टेंट जिसमें बिक्री के मकसद से ज़्यादा नशीली दवाएं दिखाई गई हों. कुछ नशीली दवाओं में ये पदार्थ शामिल हैं (ध्यान दें कि यह पूरी सूची नहीं है और यह मुमकिन है कि इन पदार्थों को अलग-अलग नामों से जाना जाता हो):
    • एंफ़ेटामीन
    • कोकेन
    • डेक्स्ट्रोमेथोर्फ़ैन (डीएक्सएम)
    • फ़्लूनिट्रैज़ापैम
    • फ़ैनटेनिल
    • जीएचबी
    • हेरोइन
    • कीटामीन
    • K2
    • एलएसडी
    • एमडीएमए/एक्स्टेसी
    • मेस्कलीन
    • मेथैमफे़टामीन
    • आइसोटोनाइटाज़ीन (आईएसओ)
    • ओपीअम
    • पीसीपी
    • सिलोसाइबिन और सिलोसाइब (मैजिक मशरूम)

ध्यान दें: अगर आपने अपने कॉन्टेंट में कोई ऐसा लिंक या संपर्क जानकारी (जैसे, फ़ोन नंबर, ईमेल या संपर्क के अन्य तरीके) दी है जिसके ज़रिए ज़्यादा नशीली दवाएं खरीदी जा सकती हैं या डॉक्टर के पर्चे के बिना दवाएं खरीदी जा सकती हैं, तो हो सकता है कि आपके चैनल को बंद कर दिया जाए.

कृपया याद रखें कि ये सिर्फ़ कुछ उदाहरण हैं. अगर आपको लगता है कि किसी कॉन्टेंट से इस नीति का उल्लंघन हो सकता है, तो उसे पोस्ट न करें.

उम्र की पाबंदी वाला कॉन्टेंट

कभी-कभी कोई कॉन्टेंट हमारी नीतियों का उल्लंघन नहीं करता, लेकिन हो सकता है कि वह 18 साल से कम उम्र के दर्शकों के लिए ठीक न हो. 

उम्र की पाबंदी वाले कॉन्टेंट के उदाहरण

  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें भांग की किसी दुकान का प्रमोशन किया गया हो.
  • ऐसा कॉन्टेंट जिसमें निकोटिन वाले ई-लिक्विड ब्रैंड की समीक्षा की गई हो.

जब कोई वीडियो इस नीति का उल्लंघन करता है, तो क्या होता है

अगर आपके वीडियो में इस नीति का उल्लंघन हुआ है, तो हम उसे हटा देंगे और इसकी जानकारी देने के लिए आपको एक ईमेल भेजेंगे. अगर हमें लगता है कि आपने जो लिंक पोस्ट किया है वह सुरक्षित नहीं है, तो हम उसे हटा सकते हैं. ध्यान दें कि वीडियो या उसके मेटाडेटा में नीति का उल्लंघन करने वाले यूआरएल शामिल करने पर वीडियो को हटाया जा सकता है.

हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का पहली बार उल्लंघन करने पर, आपके चैनल के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. आपको बस एक चेतावनी दी जाएगी. आपके पास नीति से जुड़ी ट्रेनिंग लेने का मौका होता है. इससे 90 दिनों के बाद यह चेतावनी हट जाएगी. हालांकि, अगर 90 दिनों की इस अवधि के दौरान उस नीति का दोबारा उल्लंघन किया जाता है, तो चेतावनी नहीं हटाई जाएगी और आपके चैनल पर स्ट्राइक भेजी जाएगी. अगर ट्रेनिंग पूरी करने के बाद किसी दूसरी नीति का उल्लंघन किया जाता है, तो आपको एक और चेतावनी मिलेगी.

अगर आपके चैनल को 90 दिनों के अंदर तीन स्ट्राइक मिलती है, तो आपका चैनल बंद कर दिया जाएगा. स्ट्राइक भेजने के हमारे सिस्टम के बारे में ज़्यादा जानें.

कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों या सेवा की शर्तों का बार-बार उल्लंघन करने पर, हम आपके चैनल या खाते को बंद कर सकते हैं. वहीं, अगर आपके चैनल या खाते के ख़िलाफ़ उल्लंघन का एक भी गंभीर मामला सामने आता है या चैनल बार-बार हमारी किसी नीति का उल्लंघन करता है, तब भी हम यह कदम उठा सकते हैं. हम आने वाले समय में, बार-बार उल्लंघन करने वालों को नीति की ट्रेनिंग लेने से रोक सकते हैं. चैनल या खाता बंद किए जाने के बारे में ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9560690023659332831
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false