कंप्यूटर पर वेबकैम का इस्तेमाल करके, आसानी से लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है. इसके लिए, लाइव स्ट्रीमिंग एन्कोडिंग सॉफ़्टवेयर की भी ज़रूरत नहीं होती.
YouTube पर वेबकैम लाइव स्ट्रीम बनाने का तरीका
- यह पक्का करें कि आपने चैनल के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा चालू की है. वेबकैम स्ट्रीमिंग की सुविधा, Chrome 60 और इसके बाद के वर्शन पर काम करती है. साथ ही, यह Firefox 53 और इसके बाद के वर्शन पर काम करती है.
- YouTube में साइन इन करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, बनाएं लाइव जाएं पर क्लिक करें.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, वेबकैम चुनें.
- टाइटल और ब्यौरा डालें, फिर निजता सेटिंग चुनें. लाइव स्ट्रीम को बाद की किसी तारीख के लिए भी शेड्यूल किया जा सकता है.
- YouTube पर 13 से 17 साल की उम्र के लोगों के लिए, आपकी निजता सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से निजी पर सेट होती है. अगर आपकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा है, तो आपकी निजता सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से सार्वजनिक पर सेट होती है. स्ट्रीम करने वाले सभी क्रिएटर्स इस सेटिंग को बदलकर, अपनी लाइव स्ट्रीम को सार्वजनिक, निजी या सबके लिए मौजूद नहीं पर सेट कर सकते हैं.
- ज़्यादा सेटिंग के लिए, ज़्यादा विकल्प बेहतर सेटिंग पर क्लिक करें.
- आगे बढ़ें पर क्लिक करें. इसके बाद, आपका कैमरा आपकी फ़ोटो लेकर थंबनेल बनाएगा.
- देख लें कि आपने सही वेबकैम और माइक्रोफ़ोन चुना हो.
- लाइव जाएं पर क्लिक करें.
- स्ट्रीम को मैनेज करने के लिए, बदलाव करें पर क्लिक करें. यहां क्लिक करके टैग जोड़ने, चैट, और कमाई करने की सेटिंग में बदलाव किए जा सकते हैं. आप जब चाहें, सेंटिंग में बदलाव किया जा सकता है. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपकी स्ट्रीम लाइव है या नहीं.
- स्ट्रीमिंग पूरी हो जाए, तो सबसे नीचे मौजूद स्ट्रीम बंद करें पर क्लिक करें. अगर स्ट्रीमिंग 12 घंटे से कम की हो, तो इसे अपने-आप संग्रहित कर लिया जाएगा. लाइव टैब में जाकर, पिछली, मौजूदा, और शेड्यूल की गई स्ट्रीम ऐक्सेस की जा सकती हैं.
लाइव कंट्रोल पैनल का इस्तेमाल करना
लाइव स्ट्रीम करते समय, लाइव कंट्रोल रूम (लाइव कंट्रोल पैनल) के छोटे वर्शन का इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे स्ट्रीम के लिए ज़रूरी डिसप्ले एरिया को छोटा किया जा सकता है. लाइव कंट्रोल पैनल में, आपको लाइव कंट्रोल रूम में मौजूद ज़रूरी जानकारी छोटे डिसप्ले एरिया में दिखती है. जैसे, व्यू और चैट से मिलने वाले रेवेन्यू की जानकारी.
लाइव कंट्रोल पैनल चालू करने के लिए:
- लाइव कंट्रोल रूम में, स्ट्रीम के डैशबोर्ड पर जाएं.
- सबसे नीचे बाएं कोने में, डैशबोर्ड को अलग विंडो में खोलें पर क्लिक करें .
लाइव कंट्रोल पैनल बंद करने के लिए, विंडो से बाहर निकलें.
वेबकैम का इस्तेमाल करके, लाइव कंट्रोल रूम में स्क्रीन शेयर करना
वेबकैम का इस्तेमाल करके लाइव कंट्रोल रूम से लाइव स्ट्रीम करते समय, अब अपनी स्क्रीन शेयर की जा सकती है. वेबकैम का इस्तेमाल करके लाइव स्ट्रीम करने के बाद:
- सबसे नीचे बीच वाले हिस्से में माइक बटन के बगल में मौजूद, स्क्रीन शेयर करें पर क्लिक करें.
- पूरी स्क्रीन, एक विंडो या एक टैब को चुनें.
- अगर आपने वेबकैम के साथ काम करने वाला कोई ब्राउज़र टैब शेयर किया है, तो उस ब्राउज़र के ऑडियो को डिफ़ॉल्ट रूप से शेयर कर दिया जाएगा.
- अगर कोई दूसरा टैब दिखाना है, तो उसे चुनें. इसके बाद, इस टैब को शेयर करें पर क्लिक करें.
- शेयर करें पर क्लिक करें.
लाइव कंट्रोल रूम में स्क्रीन शेयर होने से रोकने के लिए:
- लाइव कंट्रोल रूम में, शेयर करना बंद करें पर क्लिक करें या
- ब्राउज़र विंडो टैब में, शेयर करना बंद करें पर क्लिक करें
अपनी लाइव स्ट्रीम का ट्रेलर जोड़ना
शेड्यूल की गई लाइव स्ट्रीम का ट्रेलर दिखाकर, उसमें दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ाएं. लाइव स्ट्रीम शुरू होने से पहले, दर्शकों को आपके वीडियो का ट्रेलर, वॉच पेज पर दिखाया जाएगा.
ट्रेलर दिखाने की सुविधा सिर्फ़ उन स्ट्रीम के लिए है जो लाइव कंट्रोल रूम पेज पर, “मैनेज करें” टैब से शेड्यूल की गई हों.
- किसी सामान्य वीडियो की तरह, अपने YouTube चैनल पर ट्रेलर अपलोड करें.
- YouTube Studio लाइव जाएं पर जाएं.
- शेड्यूल करने के लिए लाइव स्ट्रीम बनाएं या “मैनेज” टैब में जाकर, शेड्यूल की गई कोई स्ट्रीम चुनें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, बदलाव करें पर क्लिक करें.
- पसंद के मुताबिक बनाएं पर क्लिक करें.
- “ट्रेलर” में जाकर, जोड़ें पर क्लिक करें.
- ट्रेलर के लिए कोई वीडियो चुनें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
ज़रूरी शर्तें
यह सुविधा सिर्फ़ उन क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है जिनके चैनल के 1,000 से ज़्यादा सदस्य हैं और जिनके ख़िलाफ़ कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की स्ट्राइक नहीं है.
ज़रूरी शर्तें
- वीडियो का फ़ॉर्मैट: YouTube पर चलाए जा सकने वाले किसी भी फ़ॉर्मैट के वीडियो का इस्तेमाल करें.
- वीडियो की अवधि: 15 सेकंड से लेकर 3 मिनट तक.
- आसपेक्ट रेशियो और रिज़ॉल्यूशन: हमारा सुझाव है कि आसपेक्ट रेशियो (लंबाई-चौड़ाई का अनुपात) और रिज़ॉल्यूशन, प्रीमियर किए जा रहे वीडियो जैसा ही रखें.
- ऑडियो और वीडियो के अधिकार: पक्का करें कि आपके ट्रेलर में कॉपीराइट का उल्लंघन न हुआ हो.
लाइव स्ट्रीम मैनेज करना
- YouTube Studio पर जाएं.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
- लाइव स्ट्रीम टैब पर क्लिक करें.
- अभी लाइव है: ऐसे वीडियो जिन्हें अभी लाइव स्ट्रीम किया जा रहा है.
- शेड्यूल की गई लाइव स्ट्रीम: ऐसे वीडियो जो अभी लाइव नहीं हैं, लेकिन उन्हें आने वाले किसी खास समय के लिए शेड्यूल किया गया है.
- लाइव वीडियो फिर से चलाना: ऐसे वीडियो जिन्हें पहले ही लाइव स्ट्रीम किया जा चुका है.
लाइव कंट्रोल रूम में भी, शेड्यूल की गई लाइव स्ट्रीम ऐक्सेस और लॉन्च की जा सकती हैं.
- बाईं ओर दिए गए मेन्यू में जाकर, मैनेज करें चुनें.
- शेड्यूल की गई उस लाइव स्ट्रीम पर क्लिक करें जिसे आपको लॉन्च करना है.
- लाइव जाएं पर क्लिक करें.