Youtube.com/new पर जाकर नई सुविधाएं आज़माना

YouTube पर कुछ सुविधाएं आज़माने के लिए दी जाती हैं. आप youtube.com/new पर जाकर, इनके बारे में जान सकते हैं और इनमें हिस्सा ले सकते हैं.

यह ज़रूरी नहीं है कि आज़माने के लिए दी गई सभी सुविधाओं को YouTube पर लाइव किया जाए. इन सुविधाओं को आज़माने के दौरान, ज़्यादा से ज़्यादा सुझाव देने की कोशिश करें. इससे, हमें यह तय करने में मदद मिलेगी कि ये सुविधाएं सभी उपयोगकर्ताओं को देनी चाहिए या नहीं.

इन सुविधाओं को आज़माने के लिए:

  1. youtube.com/new पर जाएं और अपने Google खाते में साइन इन करें. आज़माने के लिए दी गई कुछ सुविधाएं, सिर्फ़ सीमित समय के लिए ही उपलब्ध हैं. ये सुविधाएं सिर्फ़ Premium के सदस्यों के लिए ही उपलब्ध होंगी. इसलिए, इन सुविधाओं को आज़माने के लिए, आपके पास YouTube Premium की चालू सदस्यता होनी चाहिए.
  2. अगर आप किसी सुविधा को आज़माना चाहते हैं, तो इसे आज़माएं को चुनें.
  3. चुनी गई सुविधा का इस्तेमाल करें और अपने सुझाव भेजें. 

अगर आप इन सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए और सुझाव देना चाहते हैं, तो किसी भी समय, हमारी रिसर्च स्टडी में हिस्सा लेने के लिए साइन अप कर सकते हैं.

सुझाव भेजने के लिए: ​

  1. youtube.com/new पर जाएं.
  2. सुझाव भेजें चुनें.

सुझाव सबमिट करने के बारे में याद दिलाने के लिए, आपको YouTube पर मैसेज भी दिख सकते हैं. ऐसा खास तौर पर तब होता है, जब सुविधा को आज़माने की अवधि खत्म होने वाली होती है.

किसी सुविधा को आज़माना बंद करने के लिए:

  1. youtube.com/new पर जाएं.
  2. सुविधा के बगल में दिए बंद करें बटन को चुनें.
ध्यान दें: आज़माने के लिए दी गई सुविधाओं को सिर्फ़ तब बंद किया जा सकता है, जब आपके पास Premium की सदस्यता हो. अगर आज़माने के लिए दी गई सुविधा के खत्म होने की तारीख से पहले, आप उसे इस्तेमाल करना बंद नहीं करते हैं, तो खत्म होने की तय तारीख पर, यह आपके खाते से अपने-आप हट जाएगी. साथ ही, आप YouTube को पहले की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17337555665974063231
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false