पहचान फ़ाइलों के ओवरलैप होने की समस्या ठीक करना

ये सुविधाएं, YouTube Studio कॉन्टेंट मैनेजर का इस्तेमाल करने वाले पार्टनर के लिए ही उपलब्ध हैं. इसका ऐक्सेस पाने के लिए, अपने YouTube पार्टनर मैनेजर से संपर्क करें.

पहचान फ़ाइलें तब ओवरलैप होती हैं, जब दो पहचान फ़ाइलों में ऐसे सेगमेंट हों जो एक ही ऑडियो, विज़ुअल या ऑडियो-विज़ुअल पर दावा करते हों.

नई पहचान फ़ाइल अपलोड करने वाले पार्टनर को पहचान फ़ाइल के ओवरलैप से जुड़ी कार्रवाई, Studio कॉन्टेंट मैनेजर में समस्याएं पेज पर दिखेगी.

पहचान फ़ाइल ओवरलैप होने की समस्या के आधार पर, Content ID से सही तरीके से कॉन्टेंट पर दावा करने के लिए, पहचान फ़ाइल देने वाले को इनमें से कोई एक विकल्प चुनना होगा:

  • पहचान फ़ाइल में ओवरलैप होने वाला सेगमेंट शामिल न करना
  • कॉन्टेंट के खास अधिकार होने पर, सेगमेंट पर अपने मालिकाना हक का दावा करना

ध्यान दें

  • कार्रवाई ज़रूरी है स्थिति वाली पहचान फ़ाइलों के ओवरलैप होने पर, उनकी समीक्षा करने और उन पर कार्रवाई करने के लिए, आपके पास 30 दिन हैं.
  • सिर्फ़ पहचान फ़ाइल देने वाला, पहचान फ़ाइलों के ओवरलैप होने पर कार्रवाई कर सकता है.
    • अगर पहचान फ़ाइल बनाने वाले व्यक्ति के पास अब ऐसेट का मालिकाना हक नहीं है, तो उस ऐसेट का दूसरा मालिक कार्रवाई कर सकता है.
    • अगर किसी एसेट के दो या दो से ज़्यादा मालिक हैं, तो आपको ओवरलैप से जुड़ा मामला सुलझाने के लिए, दूसरे मालिक के साथ मिलकर काम करना पड़ सकता है.

ओवरलैप होने वाले सेगमेंट पर कार्रवाई करना

  1. Studio कॉन्टेंट मैनेजर में साइन इन करें.
  2. बाएं मेन्यू में जाकर, समस्याएं  चुनें.
  3. फ़िल्टर बार  पर क्लिक करें और किस तरह की समस्या है उसके बाद पहचान फ़ाइलों का ओवरलैप होना उसके बाद लागू करें को चुने.
    • ध्यान दें: आप सीधे डैशबोर्ड  से भी इस पेज पर जा सकते हैं. इसके लिए, समस्याएं कॉलम में जाकर, पहचान फ़ाइलों का ओवरलैप होना पर क्लिक करें.
  4. कार्रवाई ज़रूरी है स्थिति वाली उस पहचान फ़ाइल पर क्लिक करें जो ओवरलैप हो रही है. इसके बाद, ज़्यादा जानकारी वाला पेज खुलेगा. इस पेज पर मालिकाना हक की जानकारी के साथ, ओवरलैप होने वाले सेगमेंट के बारे में ज़्यादा जानकारी दिखेगी.
  5. ओवरलैप होने वाले सेगमेंट चलाने और उनकी तुलना करने के लिए, मिलता-जुलता हिस्सा चलाएं पर क्लिक करें.
  6. इनमें से कोई कार्रवाई चुनें:
    • नहीं, ओवरलैप होने वाले हिस्सों को शामिल न करें: इसमें, पहचान फ़ाइल में ओवरलैप होने वाला सेगमेंट शामिल नहीं किया जाता. इससे दूसरे पक्ष को सेगमेंट पर, मालिकाना हक का दावा करने की मंज़ूरी मिल जाती है.
    • हां, मालिकाना हक होने का दावा करें: इसमें, यह पुष्टि होती है कि आपके पास ओवरलैप होने वाले सेगमेंट के खास अधिकार हैं. इससे दूसरे पक्ष को, पहचान फ़ाइलों के ओवरलैप होने की समस्या को ठीक करने के निर्देश मिलते हैं.
      • ध्यान दें: अगर यह विकल्प चुना जाता है, तो दूसरी पहचान फ़ाइल के मालिक को, उसके समस्याएं पेज पर एक सूचना मिलेगी. मालिक, ओवरलैप होने वाले सेगमेंट को शामिल न करने का विकल्प भी चुन सकता है या इसके विरोध में सेगमेंट पर अपने खास अधिकारों का दावा कर सकता है.
दूसरे मालिक से संपर्क करने के लिए, दूसरे पक्ष की एसेट की बगल में मौजूद, ईमेल के आइकॉन पर क्लिक करें. अगर किसी पहचान फ़ाइल के ओवरलैप होने के विरोध में दावा किया गया है, तो आपके पास अब उस पर खास अधिकारों का दावा करने का विकल्प नहीं होता है.

ओवरलैप होने वाले एक से ज़्यादा सेगमेंट पर कार्रवाई करना

  1. समस्याएं  पेज पर जाकर, ओवरलैप होने वाली पहचान फ़ाइलों के बगल में मौजूद, उन चेकबॉक्स पर क्लिक करें जिन पर आपको एक जैसी कार्रवाई करनी है.
  2. सबसे ऊपर मौजूद बैनर में, कोई कार्रवाई चुनें:
    • पहचान फ़ाइलों के ओवरलैप होने का दावा करें: इसमें, यह पुष्टि होती है कि आपके पास ओवरलैप होने वाली उन पहचान फ़ाइलों के खास अधिकार हैं जिन्हें आपने चुना है. इससे दूसरे पक्षों को, पहचान फ़ाइलों के ओवरलैप होने की समस्या को ठीक करने के निर्देश मिलते हैं.
    • ओवरलैप होने वाली पहचान फ़ाइलों को शामिल न करें: इसमें, पहचान फ़ाइलों के ओवरलैप होने वाले हिस्सों को, उनकी पहचान फ़ाइलों में शामिल नहीं किया जाता. इससे दूसरे पक्षों को सेगमेंट पर, मालिकाना हक का दावा करने की मंज़ूरी मिल जाती है.
जब तक पहचान फ़ाइलों के ओवरलैप होने की समस्या हल नहीं हो जाती, तब तक ओवरलैप होने वाले सेगमेंट पर किए गए सभी दावे, उस पार्टनर के पास रहेंगे जिसने कॉन्टेंट पहले डिलीवर किया था. पहचान फ़ाइलों के ओवरलैप होने की समस्या हल होने के बाद, दावे उसके पास रहेंगे जिसका दावा साबित हो जाएगा.

पहचान फ़ाइलों के ओवरलैप होने की समस्या मैनेज करना

समस्याएं  पेज पर जाकर, पहचान फ़ाइलों के ओवरलैप होने की समस्या मैनेज करने के लिए, ये काम किए जा सकते हैं:

  • समयसीमा खत्म होने की तारीख, शीर्षक, बनाए जाने की तारीख, व्यू, दावे वाले वीडियो की संख्या या ओवरलैप होने की अवधि के हिसाब से क्रम में लगाने के लिए, कॉलम हेडर पर क्लिक करें.
  • सूची बेहतर बनाने के लिए, फ़िल्टर बार  पर क्लिक करें. इसके बाद, एसेट बनाने की तारीखें, दूसरी पार्टी या काम का कोई और फ़िल्टर चुनें.
  • अलग-अलग चरणों में, पहचान फ़ाइलों के ओवरलैप होने की जानकारी देखने के लिए, स्थिति पर क्लिक करें. ये चरण इस तरह हैं:
    • कार्रवाई ज़रूरी है: पहचान फ़ाइलों के ओवरलैप होने की आपको समीक्षा करनी होगी. आपके पास मालिकाना हक का दावा करने या ओवरलैप होने वाले सेगमेंट शामिल न करने का विकल्प चुनने की सुविधा होती है.
    • कार्रवाई होनी बाकी है: पहचान फ़ाइलों के ओवरलैप होने वाले ऐसे सेगमेंट जिन पर आपने दावा किया है, उन पर अब दूसरी पहचान फ़ाइल का मालिक कार्रवाई करेगा.
    • समस्या हल हो चुकी है: पहचान फ़ाइलों के ओवरलैप होने की समस्याएं, जो अब हल हो चुकी हैं. स्थिति की जानकारी कॉलम में यह दिखता है कि ओवरलैप होने वाले सेगमेंट की स्थिति, इनमें से क्या थी:
      • शामिल नहीं किया गया: सेगमेंट को आपकी पहचान फ़ाइल में शामिल नहीं किया गया था और ओवरलैप का फ़ैसला, दूसरे पक्ष के हक में दिया गया था.
      • शामिल नहीं किया गया (समयसीमा खत्म हो चुकी है): सेगमेंट को आपकी पहचान फ़ाइल में शामिल नहीं किया गया था और ओवरलैप का फ़ैसला, दूसरे पक्ष के हक में दिया गया था. ओवरलैप की समयसीमा खत्म होने पर, उसे हल कर दिया गया था.
      • मालिकाना हक (मैन्युअल): सेगमेंट का मालिकाना हक आपके पास है और ओवरलैप का फ़ैसला, आपके हक में दिया गया था. आपने या दूसरे पक्ष ने जो कार्रवाई की थी उसके आधार पर, ओवरलैप की समस्या को मैन्युअल तरीके से हल किया गया था.
      • मालिकाना हक (समयसीमा खत्म हो चुकी है): सेगमेंट का मालिकाना हक आपके पास है और ओवरलैप का फ़ैसला, आपके हक में दिया गया था. ओवरलैप की समयसीमा खत्म होने पर, उसे हल कर दिया गया था.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13623657255497674114
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false