सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स से लाइव चैट में मैसेज को अनोखा बनाएं. सुपर चैट खरीदने और भेजने पर, लाइव चैट की फ़ीड में अपने मैसेज को हाइलाइट किया जा सकता है. सुपर स्टिकर्स इस्तेमाल करने पर, आपको लाइव चैट के दौरान फ़ीड में एक डिजिटल या ऐनिमेटेड मैसेज दिखेगा. उपलब्धता और सिस्टम से जुड़ी ज़रूरी शर्तों के बारे में ज़्यादा जानें. सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स से होने वाले रेवेन्यू का ज़्यादातर हिस्सा क्रिएटर्स को मिलता है.
सुपर चैट या सुपर स्टिकर खरीदना
- किसी लाइव चैट में डॉलर के निशान
पर टैप करें. यह ज़रूरी है कि लाइव चैट दिख रही हो.
- इनमें से कोई एक चुनें:
- सुपर स्टिकर
अपना पसंदीदा स्टिकर पैक ढूंढें
खरीदने के लिए कोई स्टिकर चुनें.
- सुपर चैट
रकम चुनने के लिए स्लाइडर खींचें और छोड़ें या अपनी मनचाही रकम लिखें
एक मैसेज भी जोड़ा जा सकता है, हालांकि यह ज़रूरी नहीं है.
- किसी चैट फ़ीड में, सुपर स्टिकर या सुपर चैट वाली टिप्पणी कितने समय तक पिन रहेगी और उसका रंग क्या होगा, यह खर्च की गई रकम के हिसाब से तय होता है.
- सुपर स्टिकर
- खरीदें और भेजें पर टैप करें.
- खरीदारी पूरी करने के लिए, निर्देशों का पालन करें.
सुपर चैट या सुपर स्टिकर खरीदने के बाद:
- खरीदारी की रकम के हिसाब से, हम आपकी सुपर चैट या सुपर स्टिकर को लाइव चैट फ़ीड में सबसे ऊपर पिन कर सकते हैं. पिन की गई सुपर चैट या सुपर स्टिकर कितनी देर तक दिखेगा, इसकी जानकारी आपको काउंटडाउन टिकर में दिखती है. क्रिएटर, टिकर का समय खत्म होने से पहले भी लाइव चैट या लाइव स्ट्रीम को बंद कर सकता है. सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स एक वीडियो से दूसरे वीडियो पर नहीं भेजे जा सकते.
- सुपर चैट या सुपर स्टिकर खरीदने पर, हम आपकी खरीदारी के माइलस्टोन के बारे में सार्वजनिक तौर पर सूचना दे सकते हैं. जैसे: पहली, तीसरी, पांचवीं, दसवीं, और बीसवीं बार सुपर चैट खरीदने पर, ताकि और लोग भी आपके साथ इसका जश्न मना सकें. खरीदारी करने से पहले, आपको माइलस्टोन के जश्न की सूचना की एक झलक दिखाई जाएगी. माइलस्टोन आपकी खरीदारी के इतिहास के आधार पर तय किए जाते हैं. यह इतिहास मेरी गतिविधि टैब में दिखता है.
- मोबाइल ऐप्लिकेशन पर, माइलस्टोन पूरे होने का जश्न मनाने की सुविधा से ऑप्ट आउट करने के लिए, सेटिंग पर जाएं. इसके बाद, लाइव चैट सेक्शन में जाकर, सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स खरीदने के माइलस्टोन पूरे होने का एलान करने की सेटिंग बंद करें को टॉगल करके चालू करें.
- क्रिएटर या दर्शक, लाइव चैट फ़ीड में आपके सुपर चैट पर “दिल” या “पसंद” वाली प्रतिक्रिया देकर उसके साथ इंटरैक्ट कर सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति किसी सुपर चैट मैसेज को “पसंद” करता है, तो यह जानकारी लाइव स्ट्रीम में दिखेगी. हालांकि, उसे सेव नहीं किया जाता या लाइव स्ट्रीम के खत्म होने के बाद नहीं देखा जा सकता. जैसे, लाइव स्ट्रीम के संग्रहित हो जाने के बाद.
- आपकी सुपर चैट या सुपर स्टिकर, चैनल का नाम, प्रोफ़ाइल फ़ोटो, और खरीदारी की रकम सभी लोगों को दिखती है. चैनल को यह जानकारी हमारे YouTube Data API सेवा से भी मिल सकती है. साथ ही, चैनल यह जानकारी तीसरे पक्ष की सेवाओं के साथ शेयर कर सकता है.
- YouTube की सभी गतिविधियों की तरह, आपके भेजे हुए सुपर स्टिकर्स और सुपर चैट भी हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक होने चाहिए.
- YouTube आपकी खरीदारी की संख्या का ट्रैक रखेगा, ताकि खरीदारी के माइलस्टोन के लिए आपको सार्वजनिक रूप से पहचाना जा सके. अगर आपको खरीदारी के माइलस्टोन में शामिल नहीं होना है, तो मेरी गतिविधि पर जाकर, खरीदारी के इतिहास का डेटा हटाएं.
खरीदारी की सीमा
पांच डॉलर (या इसके बराबर की स्थानीय मुद्रा) से कम की खरीदारी, टिकर में नहीं दिखेगी.
आपके देश या इलाके के हिसाब से, दिन और हफ़्ते में की जाने वाली खरीदारी की सीमा अलग-अलग हो सकती है. इन्हें खरीदने के लिए, आम तौर पर हर रोज़ 500 डॉलर या हर हफ़्ते 2,000 डॉलर (या इसके बराबर की स्थानीय मुद्रा) तक खर्च किए जा सकते हैं:
- सुपर चैट
- सुपर स्टिकर्स
- सुपर थैंक्स
- तीनों एक-साथ
चैट मॉडरेशन
YouTube और क्रिएटर्स सभी चैट मैसेज को मॉडरेट कर सकते हैं, फिर चाहे वो टेक्स्ट मैसेज हों या ग्राफ़िक्स वाले मैसेज. मॉडरेट की गई चैट को आप या कोई अन्य किसी भी समय, किसी भी वजह से मिटा सकता है. इसके लिए, किसी भी तरह की सूचना देने की ज़रूरत नहीं है.
आपके पास उन सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स को हटाने का भी विकल्प होता है जो आपने खरीदे और भेजे हैं. इसके लिए, ज़्यादा
हटाएं पर टैप करें.
सुपर स्टिकर्स की नीतियां
YouTube पर मौजूद हर कॉन्टेंट की तरह, आपके भेजे हुए सुपर स्टिकर्स और सुपर चैट भी हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों के मुताबिक होने चाहिए.
YouTube की सेवा की शर्तों के मुताबिक, आपको सभी लागू कानूनों का भी पालन करना होगा. सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स पर खर्च किए जाने वाले पैसों का हिसाब, उन कानूनों के मुताबिक किया जा सकता है जो आप पर और आपकी गतिविधियों पर लागू होते हैं. कृपया ध्यान रखें कि सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स, चंदा या दान देने के लिए इस्तेमाल होने वाले टूल नहीं हैं. यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप लागू होने वाले सभी कानूनों को समझ लें और उनका पूरी तरह से पालन करें. साथ ही, यह जानने की ज़िम्मेदारी भी आपकी है कि आपके लिए सुपर चैट या सुपर स्टिकर्स खरीदारी के लिए उपलब्ध हैं या नहीं.
सुपर स्टिकर्स के लिए कॉपीराइट की शिकायत सबमिट करना
अगर आपको लगता है कि सुपर स्टिकर आपके कॉपीराइट का उल्लंघन करता है, तो कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत की जा सकती है. इससे एक कानूनी प्रक्रिया शुरू होगी. शिकायत सबमिट करने के लिए, आपको उस सुपर स्टिकर का यूआरएल देना होगा जिसके बारे में आपको लगता है कि वह आपके कॉपीराइट का उल्लंघन करता है.
अगर आपको शिकायत सबमिट करनी है, तो यहां दी गई जानकारी को copyright@youtube.com पर ईमेल करें:
-
आपकी संपर्क जानकारी
आपको हमें अपना ईमेल पता, घर या ऑफ़िस का पता या टेलीफ़ोन नंबर जैसी जानकारी देनी होगी, ताकि हम आपसे संपर्क कर सकें. इससे वे लोग भी आपसे संपर्क कर पाएंगे जिनके सुपर स्टिकर्स की आपने शिकायत की है. -
आपके उस कॉन्टेंट की जानकारी जिसे आपकी अनुमति के बिना इस्तेमाल किया गया है
अपनी शिकायत में, कॉपीराइट वाले उस कॉन्टेंट के बारे में साफ़ तौर पर और पूरी जानकारी दें जिसे आपको सुरक्षित करना है. अगर आपकी शिकायत में कॉपीराइट वाला एक से ज़्यादा कॉन्टेंट शामिल है, तो कॉपीराइट कानून के तहत, आपके पास ऐसे कॉन्टेंट की जानकारी देने वाली सूची सबमिट करने का विकल्प होता है. -
कथित तौर पर उल्लंघन करने वाले हर सुपर स्टिकर का यूआरएल
आपकी शिकायत में उस सुपर स्टिकर का यूआरएल शामिल होना चाहिए जो आपके मुताबिक, आपके अधिकारों का उल्लंघन करता है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो हम उसे ढूंढ और हटा नहीं पाएंगे. सुपर स्टिकर के बारे में चैनल का यूआरएल या उपयोगकर्ता नाम जैसी सामान्य जानकारी देना ही काफ़ी नहीं है.-
यूआरएल ढूंढने के लिए: कंप्यूटर पर, चैट फ़ीड में सुपर स्टिकर या सुपर स्टिकर की खरीदारी की प्रोसेस पर जाएं
सुपर स्टिकर पर राइट क्लिक करें
इमेज का पता कॉपी करें.
-
-
आपको इस स्टेटमेंट पर सहमति देनी होगी और इसे ईमेल में शामिल करना होगा:
“मुझे पूरा भरोसा है कि जिस तरह से कॉन्टेंट का इस्तेमाल करने पर शिकायत की गई है, उस तरह के इस्तेमाल की अनुमति कॉपीराइट के मालिक, उसके एजेंट या कानून ने नहीं दी है.” -
आपको इस स्टेटमेंट पर भी सहमति देनी होगी:
"इस सूचना में दी गई जानकारी पूरी तरह से सही है. साथ ही, झूठी गवाही के दंड के प्रावधान को ध्यान में रखकर मैंने यह शपथ ली है कि जिस विशेष अधिकार का कथित रूप से उल्लंघन किया गया है उसका मालिकाना हक मेरे पास है या उसके मालिक ने मुझे बतौर एजेंट काम करने की अनुमति दी है.” -
आपका हस्ताक्षर
कोई शिकायत तब पूरी मानी जाती है, जब उस पर कॉपीराइट के मालिक या उसके प्रतिनिधि के साधारण या इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर हों. इस ज़रूरी शर्त को पूरा करने के लिए, शिकायत में सबसे नीचे हस्ताक्षर वाले सेक्शन में, अपना पूरा कानूनी नाम (नाम और उपनाम, न कि कंपनी का नाम) लिखना होता है.
सुपर चैट और सुपर स्टिकर्स की सुविधा इन देशों/इलाकों में उपलब्ध है
|
|