Nintendo Switch पर YouTube देखना

अब Nintendo Switch पर YouTube वीडियो देखे जा सकते हैं. साथ ही, इस डिवाइस में वीडियो खोजे जा सकते हैं और उन चैनलों को देखा जा सकता है जिनकी आपने सदस्यता ली है. इसके अलावा, अपने मोबाइल डिवाइस को रिमोट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है.

YouTube ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना

वीडियो देखने के लिए, YouTube ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें.

YouTube में साइन इन करना या साइन आउट करना

  1. साइन इन करें पर जाएं.
  2. अपने Google खाते से साइन इन करें. अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google खाते हैं, तो पक्का करें कि आपने वही खाता चुना है जिसे YouTube के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
  3. साइन इन करने के बाद, आपको अपने खाते से जुड़ी Google वाली पहचानों की सूची दिख सकती है. पक्का करें कि आपने उसी खाते को चुना है जिसे आपके YouTube चैनल से लिंक किया गया है. अगर आपने ऐसा ब्रैंड खाता चुना है जिसमें YouTube चैनल नहीं है, तो साइन इन नहीं किया जा सकता.
ध्यान दें: ऐप्लिकेशन खोलते समय आपसे एक Nintendo खाता चुनने के लिए कहा जाएगा. YouTube चलाने के लिए, किसी भी Nintendo खाते का इस्तेमाल किया जा सकता है.

Nintendo Switch से अपना खाता अनलिंक करने का तरीका जानें.

वीडियो चलाने से जुड़े कंट्रोल

जोड़े गए किसी भी कंट्रोलर पर बाईं जॉयस्टिक या डी-पैड का इस्तेमाल करके, YouTube का आनंद लें. फ़िलहाल, YouTube ऐप्लिकेशन में हाथ के जेस्चर से स्वाइप करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
किसी वीडियो को देखने के लिए चुनने पर, आपको एक प्लेयर कंट्रोल बार दिखेगा. इसकी मदद से, ये कार्रवाइयां की जा सकती हैं:
  • होम: इसकी मदद से, B पर टैप करके होम स्क्रीन पर वापस जाते हैं.
  • चलाएं Play icon: इसकी मदद से, वीडियो चलाया या उसे फिर शुरू किया जा सकता है. A पर भी टैप किया जा सकता है.
  • कैप्शन : उपलब्ध होने पर, इससे वीडियो के सबटाइटल देखे जा सकते हैं.

वीडियो चलाते समय कई और विकल्प ढूंढने के लिए “ज़्यादा कार्रवाइयां” चुनें:

  • चैनल के सदस्य बनें.
  • वीडियो को रेट करें.
  • कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वीडियो की शिकायत करें.
ध्यान दें: Nintendo Switch का स्क्रीनशॉट फ़ंक्शन, YouTube ऐप्लिकेशन पर काम नहीं करता.

वीडियो खोजना

YouTube के मुख्य मेन्यू पर वीडियो खोजने के लिए X दबाएं. खोज करते समय, खाली जगह डालने के लिए Y दबाएं और किसी वर्ण को मिटाने के लिए B दबाएं.
  • वीडियो ब्राउज़ करें: खोजे गए वीडियो आपकी स्क्रीन पर नीचे की ओर दिखते हैं. वीडियो नतीजों को ब्राउज़ करने के लिए, डी-पैड पर दाएं या बाएं बटन या बाईं स्टिक दबाएं.
  • अपनी खोज में बदलाव करें: फिर से X दबाएं या टाइप करने के लिए कीबोर्ड आइकॉन पर क्लिक करके कीबोर्ड खोलें.
ध्यान दें: खोज के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कीबोर्ड पर टचस्क्रीन सुविधा तब काम करती है, जब डिवाइस हैंडहेल्ड मोड में होता है.

वीडियो देखने और खोजने का इतिहास मिटाना

वीडियो देखने और खोजने का इतिहास मिटाने के लिए:
  1. सेटिंग पर जाएं.
  2. देखने का इतिहास मिटाएं या खोज इतिहास मिटाएं चुनें.

इस कार्रवाई से, सभी डिवाइस पर मौजूद आपके खातों से वीडियो देखने या खोजने का इतिहास मिट जाएगा. साथ ही, स्टोरीज़ देखने का इतिहास भी मिट जाएगा.

Nintendo में Parental Controls की सुविधा और साइन इन करना

Nintendo Switch ऐप्लिकेशन में Parental Controls की सुविधा होती है. यह सुविधा कंसोल की System Settings में मौजूद होती है. अगर Parental Controls की सुविधा चालू हो, तो हो सकता है कि YouTube ऐप्लिकेशन को इस्तेमाल न किया जा सके.

Nintendo Switch पर Parental Controls की सुविधा चालू या बंद करने के लिए:

  1. System Settings पर जाएं.
  2. Parental Controls चुनें.
  3. Parental Controls Settings चुनें.
  4. मैंने ऐप्लिकेशन इंस्टॉल कर लिया है. आगे क्या करना है? या मेरे पास स्मार्ट डिवाइस नहीं है! को चुनें और दिए गए निर्देशों का पालन करें.
  5. अपने मुताबिक पाबंदी का लेवल चुनें.

“Pre-Teen” और “Child” वाले लेवल के लिए, Nintendo Switch ऐप्लिकेशन लॉक रहता है. “किशोर” और “कोई पाबंदी नहीं है” वाले लेवल के लिए, ऐप्लिकेशन अनलॉक रहता है.

ध्यान दें: अगर आपको 'Parental Controls' की सुविधा चालू करनी है और ज़रूरी नहीं है कि आपको YouTube ऐप्लिकेशन के लिए ऐसा करना हो, तो पाबंदी का लेवलउसके बाद कस्टम सेटिंगउसके बाद पाबंदी वाले सॉफ़्टवेयर पर जाएं.

अपने मोबाइल डिवाइस को जोड़ना

अपने मोबाइल डिवाइस को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल करें. मोबाइल डिवाइस को जोड़ने के लिए, Android या iOS पर YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, m.youtube.com पर जाकर भी, ऐसा किया जा सकता है.

खरीदे गए वीडियो देखना

YouTube ऐप्लिकेशन के लाइब्रेरी टैब में, खरीदे गए वीडियो देखे जा सकते हैं.
ध्यान दें: इस समय, सीधे इस डिवाइस पर वीडियो नहीं खरीदे जा सकते.

360 डिग्री वाले वीडियो देखना

Nintendo Switch पर 360 डिग्री वाले वीडियो भी देखे जा सकते हैं. 360 डिग्री वाले वीडियो देखते समय, अटैच किए गए कंट्रोलर की बाईं और दाईं जॉयस्टिक का इस्तेमाल, वीडियो पर पैन करने के लिए किया जा सकता है.

वीडियो क्वालिटी

हैंडहेल्ड मोड में, पहले से मौजूद डिसप्ले का ज़्यादा से ज़्यादा रिज़ॉल्यूशन 720p है. डॉक किए गए मोड में ज़्यादा से ज़्यादा 1080p रिज़ॉल्यूशन होता है.
वीडियो देखते हुए उसकी क्वालिटी बदलने के लिए:
  1. वीडियो प्लेयर में, ज़्यादा 3 dot menu icon चुनें.
  2. क्वालिटी चुनें.
  3. अपनी पसंद की वीडियो क्वालिटी चुनें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7848101475732639344
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false