मिनी प्लेयर

YouTube देखने के दौरान भी, मिनी प्लेयर में वीडियो देखे जा सकते हैं. इस प्लेयर में प्लेलिस्ट, लाइव स्ट्रीम, और दूसरे वीडियो भी चलाए जा सकते हैं.

मिनी प्लेयर चालू करना

YouTube ऐप्लिकेशन में वीडियो देखते समय नीचे की ओर स्वाइप करने पर या 'वापस जाएं' बटन पर क्लिक करने पर मिनी प्लेयर, स्क्रीन के सबसे नीचे अपने-आप दिखेगा. 

ध्यान दें: जो वीडियो आप ऐप्लिकेशन पर देख रहे हैं वह अगर 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट है, तो मिनी प्लेयर रोक दिया जाएगा

मिनी प्लेयर में देखना

साइट पर नेविगेट करते समय भी मिनी प्लेयर में वीडियो चलता रहेगा. मिनी प्लेयर पर दिए गए कंट्रोल बटन का इस्तेमाल करके, वीडियो को रोका जा सकता है.

मिनी प्लेयर चालू हो, तो होम पेज पर ब्राउज़ करते समय जिस वीडियो के थंबनेल पर क्लिक किया जाएगा, वह मिनी प्लेयर में चलने लगेगा.

मिनी प्लेयर बंद करना

मिनी प्लेयर के सबसे ऊपर दाईं ओर बने “X” बटन पर क्लिक करके, प्लेयर को बंद करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16288301180547858563
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false