मिनी प्लेयर

YouTube देखने के दौरान भी, मिनी प्लेयर में वीडियो देखे जा सकते हैं. इस प्लेयर में प्लेलिस्ट, लाइव स्ट्रीम, और दूसरे वीडियो भी चलाए जा सकते हैं.

मिनी प्लेयर, ब्राउज़र में सबसे नीचे दाईं ओर दिखेगा.

मिनी प्लेयर चालू करना

'फ़ुल-स्क्रीन' और 'थिएटर मोड' बटन के आगे, वीडियो में मौजूद मिनी प्लेयर बटन को दबाकर, मिनी प्लेयर चालू करें. इससे वह पेज फिर खुल जाएगा जिसे आपने अभी-अभी ब्राउज़ किया था (जैसे कि होम पेज, सर्च पेज).

ध्यान दें: ऐप्लिकेशन में देखा जा रहा वीडियो अगर 'बच्चों के लिए बना' के तौर पर सेट है, तो मिनी प्लेयर रोक दिया जाएगा.

मिनी प्लेयर में देखना

साइट पर नेविगेट करते समय भी मिनी प्लेयर में वीडियो चलता रहेगा. मिनी प्लेयर पर दिए गए कंट्रोल बटन इस्तेमाल करके वीडियो रोका जा सकता है, आगे-पीछे किया जा सकता है, और पिछला या अगला वीडियो चलाया जा सकता है.

मिनी प्लेयर के चालू रहने के दौरान, होम पेज पर ब्राउज़ करते समय किसी दूसरे वीडियो के थंबनेल पर क्लिक करने पर, वह वीडियो लोड होने के बाद सीधा मिनी प्लेयर में चलने लगेगा.

मिनी प्लेयर बंद करना

मिनी प्लेयर के सबसे ऊपर दाईं ओर बने “X” बटन पर क्लिक करके या अपने कीबोर्ड पर ESC दबाकर प्लेयर को बंद कर दें. आपके पास वीडियो के वॉच पेज पर वापस जाने का भी विकल्प है. इसके लिए, मिनी प्लेयर के टाइटल पर या मिनी प्लेयर पर मौजूद कंट्रोल के बाहर कहीं भी क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5123666751140498489
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false