किसी तय समयावधि के दौरान आपके वीडियो को मिला सीमित ट्रैफ़िक
अगर चुनी गई समयावधि के लिए, आपके वीडियो या चैनल पर कम ट्रैफ़िक हो. ऐसा होने पर, Analytics में एक मैसेज दिखेगा कि पूरी रिपोर्ट ऐक्सेस नहीं की जा सकती. उदाहरण के लिए, "ज़रूरत के मुताबिक डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) से जुड़ा डेटा मौजूद नहीं है."
चुने गए फ़िल्टर या डाइमेंशन की वजह से डेटा सीमित होना
अगर आपने देश/इलाका या जेंडर जैसा कोई ऐसा फ़िल्टर या डाइमेंशन चुना है जिसकी वैल्यू, तय सीमा को पूरा न करती हों. जब डेटा सीमित होता है, तब अलग-अलग रिपोर्ट के कुल डेटा में अंतर हो सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे रिपोर्ट किस तरह डेटा इकट्ठा करती हैं. इससे आपको किसी रिपाेर्ट या कार्ड के “कुल डेटा” और अलग-अलग लाइन में दिए गए डेटा की कुल संख्या में फ़र्क़ दिखता है. ऐसा तब होता है, जब रिपाेर्ट में डेटा की कोई लाइन माैजूद नहीं होती. हालांकि, सटीक संख्या दिखाने के लिए, उस लाइन में दिए डेटा को कुल डेटा में शामिल किया जाता है. आपको टेबल के नीचे एक सूचना दिखेगी, जिसमें लिखा हाेगा कि टेबल में सिर्फ़ सबसे अच्छे नतीजों का डेटा माैजूद है.
अगर आपको ज़्यादा डेटा देखना है, ताे चुनी गई समयावधि बढ़ाकर या फ़िल्टर और डेटा दिखाने के अलग-अलग तरीकों को हटाकर, पूरा डेटा एक साथ देखा जा सकता है. इन सेटिंग को बदलने पर, पूरी रिपोर्ट में ज़्यादा डेटा दिख सकता है.
सीमित डेटा का उदाहरण
सीमित डेटा के टाइप
आपको शायद इन चीज़ों के बारे में जानकारी कम दिखे: