किसी तय समयावधि के दौरान आपके वीडियो को मिला सीमित ट्रैफ़िक
अगर चुनी गई समयावधि के लिए, आपके वीडियो या चैनल पर कम ट्रैफ़िक हो. ऐसा होने पर, Analytics में एक मैसेज दिखेगा कि पूरी रिपोर्ट ऐक्सेस नहीं की जा सकती. उदाहरण के लिए, "ज़रूरत के मुताबिक डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) से जुड़ा डेटा मौजूद नहीं है."
चुने गए फ़िल्टर या डाइमेंशन की वजह से डेटा सीमित होना
अगर आपने देश/इलाका या जेंडर जैसा कोई ऐसा फ़िल्टर या डाइमेंशन चुना है जिसकी वैल्यू, तय सीमा को पूरा न करती हों. जब डेटा सीमित होता है, तब अलग-अलग रिपोर्ट के कुल डेटा में अंतर हो सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे रिपोर्ट किस तरह डेटा इकट्ठा करती हैं. इससे आपको किसी रिपाेर्ट या कार्ड के “कुल डेटा” और अलग-अलग लाइन में दिए गए डेटा की कुल संख्या में फ़र्क़ दिखता है. ऐसा तब होता है, जब रिपाेर्ट में डेटा की कोई लाइन माैजूद नहीं होती. हालांकि, सटीक संख्या दिखाने के लिए, उस लाइन में दिए डेटा को कुल डेटा में शामिल किया जाता है. आपको टेबल के नीचे एक सूचना दिखेगी, जिसमें लिखा हाेगा कि टेबल में सिर्फ़ सबसे अच्छे नतीजों का डेटा माैजूद है.
अगर आपको ज़्यादा डेटा देखना है, ताे चुनी गई समयावधि बढ़ाकर या फ़िल्टर और डेटा दिखाने के अलग-अलग तरीकों को हटाकर, पूरा डेटा एक साथ देखा जा सकता है. इन सेटिंग को बदलने पर, पूरी रिपोर्ट में ज़्यादा डेटा दिख सकता है.
सीमित डेटा का उदाहरण
उदाहरण के लिए, मान लें कि आपने देश के हिसाब से किसी वीडियो के व्यू की कुल संख्या की जानने और हर देश/इलाके के हिसाब से रिपोर्ट देखने के लिए YouTube Studio में ऐडवांस मोड का इस्तेमाल किया. मान लें कि इस तय समयावधि के दौरान वीडियो को 1,000 व्यू मिला. इस पर 500 व्यू अमेरिका से, 498 व्यू कनाडा से, और दो व्यू फ़्रांस से आया.
इस उदाहरण में, कुल लाइन से पता चलेगा कि वीडियो को 1,000 बार देखा गया था. अन्य लाइन से पता चलेगा कि वीडियो को अमेरिका में सिर्फ़ 500 बार और कनाडा में 498 बार देखा गया था. इसलिए, वीडियो को देखे जाने की संख्या और लाइन की कुल संख्या में अंतर दिख सकता है. हर देश के हिसाब से सूची में यह नहीं दिखाया जाएगा कि वीडियो को दो अन्य लोगों ने देखा था या फ़्रांस में किसी ने नहीं देखा.
सीमित डेटा के टाइप
आपको शायद इन चीज़ों के बारे में जानकारी कम दिखे:
डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) का डेटा
शायद YouTube Analytics में डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) की पूरी जानकारी न दिखे. उदाहरण के लिए, किसी वीडियो या देश के लिए डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) की मेट्रिक देखते समय, आपको डेटा न होने का मैसेज दिख सकता है. ऐसा तब होता है, जब दिखाने के लिए ज़रूरी डेटा मौजूद न हो.
भले ही, आपके चैनल पर कितना भी ट्रैफ़िक हाे, लेकिन निजी या सबके लिए मौजूद नहीं वीडियाे के लिए, डेमोग्राफ़िक (उम्र, लिंग, आय, शिक्षा वगैरह) का डेटा नहीं दिखेगा.
दर्शकों का डेटा
- आपके चैनल पर उतना ट्रैफ़िक न आया हो जितना दिखाने के लिए ज़रूरी हो.
- आपके दर्शक बच्चों के लिए बने वीडियो देख रहे हों.
- आपका कॉन्टेंट हमारे कम्यूनिटी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता हो.
देश या इलाके की जानकारी का डेटा
हो सकता है कि जिन देशों या इलाकों में दर्शक मौजूद थे उनसे जुड़ी मेट्रिक या डाइमेंशन का डेटा सीमित हो. हालांकि, रेवेन्यू का डेटा देश या इलाके के हिसाब से सीमित नहीं होता.
भले ही, आपके चैनल पर कितना भी ट्रैफ़िक हाे, आपकाे यहां दी गई चीज़ाें के लिए जगह की जानकारी का डेटा नहीं दिखेगा:
- रीयलटाइम रिपोर्ट
- निजी या ऐसे वीडियाे जाे सबके लिए उपलब्ध नहीं हैं