क्रिएटर्स के लिए अपडेट

इस लेख में, क्रिएटर के लिए उपलब्ध नए अपडेट के बारे में जानें. अन्य विषयों के बारे में जानने के लिए, ये लेख देखें:

YouTube Creators चैनल पर महीने के राउंडअप की जानकारी

YouTube Creators चैनल पर क्रिएटर्स के लिए, महीने का राउंडअप

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Creators चैनल की सदस्यता लें.

YouTube के दर्शकों के लिए नए अपडेट

पिछले चार हफ़्तों में हुए अपडेट

YouTube Studio
  • टिप्पणियों की खास जानकारी देने वाली सुविधा: हमने Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन में, टिप्पणियों की खास जानकारी देने वाली सुविधा जोड़ी है. यह आपके वीडियो पर की गई टिप्पणियों के विषयों की खास जानकारी अपने-आप जनरेट करती है. इससे आपको एक-एक करके टिप्पणियां पढ़े बिना ही, उनके बारे में अहम बातें आसानी से पता चल जाती हैं. ज़्यादा जानें.
  • “कॉपीराइट” टैब का नाम बदलकर “कॉन्टेंट की पहचान” कर दिया गया है: 21 अक्टूबर, 2025 से YouTube Studio में, बाईं ओर दिए गए मेन्यू में “कॉपीराइट” टैब की जगह “कॉन्टेंट की पहचान” टैब दिखेगा. ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले क्रिएटर्स के लिए, Copyright Match Tool इस टैब में मौजूद रहेगा. साथ ही, इसमें एक नई सुविधा, एक जैसा होने की पहचान उपलब्ध होगी.
कम्यूनिटी और टिप्पणियां
  • वीडियो पर सिर्फ़ सदस्यों को टिप्पणी करने की सुविधा देना: अब क्रिएटर्स किसी वीडियो और शॉर्ट वीडियो पर सिर्फ़ सदस्यों और पैसे चुकाकर बने सदस्यों के लिए, टिप्पणी करने की सुविधा चालू कर सकते हैं. पहले यह सिर्फ़ लाइव चैट के लिए चालू की जा सकती थी. साथ ही, यह सेट किया जा सकता है कि कोई दर्शक टिप्पणी करने से पहले कम से कम कितने समय तक सदस्य बना रहे. इस सुविधा को इसलिए बनाया गया है, ताकि क्रिएटर्स के पास यह तय करने का ज़्यादा कंट्रोल हो कि उनके कॉन्टेंट पर कौन टिप्पणी कर सकता है. ज़्यादा जानें.
  • एआई की मदद से टिप्पणी का जवाब देने के लिए सुझाव पाने की सुविधा दुनिया भर में लॉन्च की गई: एआई की मदद से टिप्पणी का जवाब देने के लिए सुझाव पाने की सुविधा, अब सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है. यह सुविधा, चैनल की स्टाइल और टोन के हिसाब से सुझाव देती है. इससे आपको अपने दर्शकों की टिप्पणियों के जवाब देने में आसानी होती है. ज़्यादा जानें.
YouTube Shorts
  • Shorts में ट्रेंड पेज को दुनिया भर में लॉन्च किया गया: Shorts में ट्रेंड पेज, अब सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध है. Shorts फ़ीड में जाकर, वीडियो को रोकें. इसके बाद, सबसे ऊपर मौजूद ट्रेंड पर टैप करें. इससे आपको ट्रेंड में चल रहे ऑडियो और अपने अगले वीडियो के लिए प्रेरणा मिलेगी. ये सभी आपकी पसंद के हिसाब से दिखाई जाएंगी.
  • Shorts पर 'दिखाई गई जगहें' सेक्शन के बारे में अपडेट: हम Shorts पर 'दिखाई गई जगहें' सेक्शन जोड़ रहे हैं. इसमें, क्रिएटर की टैग की गई और अपने-आप टैग हुई जगहों की जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी मदद से, आपके शॉर्ट वीडियो के ब्यौरे में मुख्य जगहों को हाइलाइट किया जा सकता है. इससे, आपके कॉन्टेंट को उन दर्शकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी जो किसी खास जगह से जुड़े शॉर्ट वीडियो खोज रहे हैं. Studio में जाकर, जगह की जानकारी अपने-आप टैग होने की सुविधा में बदलाव या उससे ऑप्ट-आउट किया जा सकता है. ज़्यादा जानें.
लाइव स्ट्रीमिंग
  • हॉरिज़ॉन्टल और वर्टिकल, दोनों फ़ॉर्मैट में स्ट्रीम करना: हम एक ऐसी सेटिंग लॉन्च कर रहे हैं जिसकी मदद से क्रिएटर्स, हॉरिज़ॉन्टल और वर्टिकल, दोनों फ़ॉर्मैट में एक साथ लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं. इस सेटिंग को चालू करने पर, हॉरिज़ॉन्टल लाइव स्ट्रीम का एक वर्टिकल क्रॉप बन जाता है. यह YouTube के मोबाइल ऐप्लिकेशन पर Shorts फ़ीड में दिखता है. यह अपडेट, अगले कुछ हफ़्तों में धीरे-धीरे सभी क्रिएटर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा. आने वाले समय में, वर्टिकल लेआउट के लिए क्रॉप करने के ज़्यादा विकल्पों और तीसरे पक्ष के एनकोडर के साथ काम करने की सुविधा के बारे में अपडेट मिलेंगे.

YouTube के दर्शकों के लिए पिछले अपडेट

पिछले छह महीनों में हुए अपडेट

अक्टूबर 2025

YouTube Shorts
  • Shorts एडिटर का और बेहतरीन अनुभव: अब अपने कॉन्टेंट में मौजूद अन्य एलिमेंट (ऑडियो, वीडियो, और विज़ुअल ओवरले) के हिसाब से, अलग-अलग वीडियो क्लिप में आसानी से बदलाव किए जा सकते हैं. ज़ूम और स्नैप की मदद से, हर क्लिप के समय में बारीकी से बदलाव किए जा सकते हैं. साथ ही, क्लिप को अपने हिसाब से अडजस्ट किया जा सकता है या मिटाया जा सकता है, ताकि एक रफ़ कट तैयार हो सके. इसके अलावा, संगीत या एक तय समय तक दिखने वाला टेक्स्ट भी जोड़ा जा सकता है. अपने शॉर्ट वीडियो की झलक देखी जा सकती है, ताकि आपको अपनी कहानी को और भी बेहतर तरीके से बयां करने में मदद मिले.

    Shorts के इन-ऐप्लिकेशन एडिटर को और बेहतर बनाने की दिशा में ये कुछ शुरुआती बदलाव हैं. आने वाले समय में ऐसे और भी बदलाव किए जाएंगे. यह बदलाव, अब Android डिवाइसों के लिए लागू कर दिया गया है. आने वाले हफ़्तों में, यह बदलाव धीरे-धीरे सभी क्रिएटर्स के लिए लागू हो जाएगा. ज़्यादा जानें.

सितंबर 2025

लाइव स्ट्रीमिंग
  • मोबाइल से की गई लाइव स्ट्रीम के लिए हाइलाइट अपने-आप जनरेट होने की सुविधा: अब क्रिएटर्स को लाइव स्ट्रीम खत्म होने के बाद, स्ट्रीम के कॉन्टेंट से अपने-आप जनरेट हुआ एक शॉर्ट वीडियो दिखेगा. इससे उन्हें अपने चैनल पर स्ट्रीम की हाइलाइट अपलोड करने में आसानी होगी. इस सुविधा की ज़रूरी शर्तों के बारे में यहां ज़्यादा जानें.
YouTube Studio
  • Collaborations, एक नई सुविधा: अब साथ मिलकर वीडियो बनाने के लिए, पांच क्रिएटर्स को न्योता भेजा जा सकता है. जब कोई क्रिएटर न्योता स्वीकार कर लेगा, तब दर्शकों को उसका नाम और उसके चैनल के लिए 'सदस्यता लें' बटन दिखेगा. ज़्यादा जानें.
  • Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन का अपडेट: Studio के मोबाइल ऐप्लिकेशन का 23.32 वर्शन और इससे पहले के वर्शन 3 सितंबर, 2025 से काम नहीं करेंगे. ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल जारी रखने के लिए, Play Store या App Store से नया वर्शन डाउनलोड करें.

जुलाई 2025

YouTube Studio
  • 'नए वीडियो का आइडिया' टैब अब दुनिया भर में उपलब्ध है: यह टैब, अब दुनिया भर के सभी देशों/इलाकों में डेस्कटॉप पर YouTube Studio के कॉन्टेंट पेज पर दिखेगा. इनमें यूनाइटेड किंगडम, यूरोपियन यूनियन, और स्विट्ज़रलैंड भी शामिल हैं. इस टैब में, एआई टूल की मदद से नए आइडिया पर मिलकर सोच-विचार किया जा सकता है, ताकि आपको अगला वीडियो बनाने में मदद मिले. 'नए वीडियो का आइडिया' टैब के बारे में ज़्यादा जानें.

जून 2025

कम्यूनिटी और टिप्पणियां
  • कम्यूनिटी की उपलब्धता के बारे में अपडेट: जिन क्रिएटर्स के पास पोस्ट का ऐक्सेस है वे अब कम्यूनिटी का इस्तेमाल करने के लिए ऑप्ट-इन कर सकते हैं. इसके लिए, उनकी उम्र 16 साल से ज़्यादा होनी चाहिए. कम्यूनिटी, आपके और आपके सदस्यों के लिए एक खास स्पेस है. यहां सीधे अपने चैनल पर एक-दूसरे से कनेक्ट किया जा सकता है. कम्यूनिटी में बातचीत को बढ़ावा देने और प्रशंसकों को एक-दूसरे से जुड़ने का मौका देने से, आपको ज़्यादा दिलचस्पी दिखाने वाली और भरोसेमंद ऑडियंस मिलती है. कम्यूनिटी बनाने और अपनी कम्यूनिटी को मॉडरेट करने के बारे में ज़्यादा जानें.
YouTube Studio
  • ऐडवांस मोड में नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं: जून 2025 से, क्रिएटर को ऐडवांस मोड का और भी बेहतर अनुभव मिलेगा. इसमें नेविगेशन और लेआउट पहले से आसान हो गया है. साथ ही, ऐसी नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं जिनके ज़रिए बिना परेशानी के ज़्यादा जानकारी वाला डेटा मिलता है. आने वाले हफ़्तों में, ये बदलाव सभी क्रिएटर्स के लिए धीरे-धीरे रोल आउट किए जाएंगे. ज़्यादा जानें.
अन्य अपडेट
  • प्रॉडक्ट और उनकी खरीदारी से जुड़ी जानकारी देने वाले शॉर्ट वीडियो में स्टिकर की सुविधा: अब शॉर्ट वीडियो में प्रॉडक्ट टैग करने पर दर्शकों को, टैग किए गए पहले YouTube Shopping वाले प्रॉडक्ट का एक मज़ेदार स्टिकर दिखेगा. इस तरह के स्टिकर, प्रॉडक्ट टैग करके अपलोड किए गए शॉर्ट वीडियो पर शॉपिंग वाले बटन की जगह दिखेंगे. इस बारे में ज़्यादा जानें.

मई 2025

अन्य अपडेट
  • विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो की अतिरिक्त समीक्षाएं: 12 मई, 2025 से हम विज्ञापन दिखाने के लिहाज़ से वीडियो की समीक्षा करने की प्रोसेस को बेहतर बनाने जा रहे हैं. इसलिए, अब हम अपलोड किए जाने वाले सभी नए वीडियो की अतिरिक्त समीक्षाएं कर सकते हैं. भले ही, आपने वीडियो को 'निजी' के तौर पर सेट किया हो. ऐसा हो सकता है कि ये समीक्षाएं, मैन्युअल तरीके से की जाएं. कुछ मामलों में, वीडियो से कमाई करने की स्थिति से जुड़े फ़ैसले लेने में 24 घंटे लग सकते हैं. इस अपडेट का मकसद, कमाई करने की स्थिति से जुड़े ज़्यादा सटीक फ़ैसले लेना और चैनल पर होने वाली आपकी कुल कमाई को बढ़ाने में मदद करना है. ज़्यादा जानें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10663263744040592972
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false