अपने वीडियो को धुंधला करना

कंप्यूटर पर, YouTube Studio में जाकर किसी वीडियो के हिस्सों को धुंधला किया जा सकता है.

ध्यान दें: अगर आपके वीडियो को 1,00,000 से ज़्यादा व्यू मिले हैं और आपने उसमें कोई बदलाव नहीं किया है, तो शायद आप उसमें चेहरों को धुंधला करने के अलावा, कोई अन्य बदलाव न कर पाएं. यह पाबंदी, YouTube Partner Program में शामिल चैनलों पर लागू नहीं होती है. जून 2025 से, 'ओरिजनल वर्शन को वापस लाएं' सुविधा का इस्तेमाल करके, YouTube Studio के एडिटर से अपने वीडियो में बदलाव करने के बाद उन्हें पहले जैसा नहीं किया जा सकेगा.

वीडियो एडिटर खोलने का तरीका

अपने वीडियो के किसी हिस्से को धुंधला करने के लिए, वीडियो एडिटर खोलें.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, कॉन्टेंट को चुनें.
  3. जिस वीडियो में बदलाव करना है उसके टाइटल या थंबनेल पर क्लिक करें.
  4. बाईं ओर मौजूद मेन्यू में जाकर, वीडियो एडिटर को चुनें.

चेहरा धुंधला करना

  1. “वीडियो एडिटर” सेक्शन में, धुंधला करें इसके बाद चेहरा धुंधला करें को चुनें.
  2. प्रोसेसिंग पूरी हो जाने के बाद, उन चेहरों को चुनें जिन्हें धुंधला करना है. इसके बाद, लागू करें इसके बाद पर क्लिक करें.
  3. धुंधला किया गया हिस्सा घटाने या बढ़ाने के लिए, बॉक्स पर क्लिक करके उसे खींचें और छोड़ें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

पसंद के मुताबिक धुंधला करना

  1. “वीडियो एडिटर” सेक्शन में जाकर, धुंधला करें इसके बाद पसंद के मुताबिक धुंधला करें को चुनें.
  2. धुंधला किया गया हिस्सा घटाने या बढ़ाने के लिए, बॉक्स पर क्लिक करके उसे खींचें और छोड़ें.
  3. सेव करें पर क्लिक करें.

ज़्यादा विकल्प

  • धुंधले हिस्से वाले बॉक्स को किसी दूसरी जगह पर ले जाना: बॉक्स के अंदर क्लिक करें और उसे खींचकर, जहां ले जाना हो वहां छोड़ें.
  • धुंधला करने के लिए कोई और आकार चुनना: आकार के तौर पर आयताकार या अंडाकार चुनें.
  • धुंधला करने के लिए चुने गए हिस्से को घटाना या बढ़ाना: धुंधला करने के लिए चुने गए हिस्से को बड़ा या छोटा करने के लिए, बॉक्स के किसी कोने पर क्लिक करके, उसे खींचें और छोड़ें.
  • धुंधला होने की अवधि में बदलाव करना: धुंधला होना कब शुरू हो और कब खत्म हो, यह तय करने के लिए टाइमलाइन के सिरों पर क्लिक करें और खींचें.
  • धुंधला किए गए हिस्से को इधर-उधर मूव होने की अनुमति देना: यह पक्का करने के लिए कि धुंधला किया गया हिस्सा मूव कर सके, चीज़ें ट्रैक करें को चुनें.
  • धुंधले हिस्से को इधर-उधर मूव होने से रोकना: यह पक्का करने के लिए कि धुंधला किया गया हिस्सा मूव न हो सके, धुंधला करने की जगह तय करें को चुनें.
  • कई हिस्सों को धुंधला करना: नए बॉक्स पर क्लिक करके, उन्हें खींचें और वीडियो के उन हिस्सों के ऊपर छोड़ें जिन्हें धुंधला करना है.
  • बदलाव वाले वीडियो को पब्लिश करने के लिए, उसे डाउनलोड करके, फिर से अपलोड करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
5994173771492282113
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false