कंप्यूटर पर, YouTube Studio में जाकर किसी वीडियो के हिस्सों को धुंधला किया जा सकता है.
ध्यान दें:
- वीडियो के हिस्सों को धुंधला करने के बाद, उसमें कोई काट-छांट नहीं की जा सकती. इसी तरह, किसी वीडियो में काट-छांट करने के बाद, उसके किसी हिस्से को धुंधला करने की सुविधा नहीं मिलती. यह शर्त, सभी क्रिएटर्स के कॉन्टेंट पर लागू होती है.
- अगर अपलोड करने के बाद किसी वीडियो में बदलाव न किया गया हो और उसे 1,00,000 से ज़्यादा व्यू मिल चुके हों, तो शायद उसमें चेहरों को धुंधला करने के अलावा कोई और बदलाव सेव न हो पाए. यह पाबंदी, ऐसे किसी भी चैनल पर लागू नहीं होती जो YouTube Partner Program का हिस्सा है.
वीडियो एडिटर खोलने का तरीका
अपने वीडियो के किसी हिस्से को धुंधला करने के लिए वीडियो एडिटर खोलें.
- YouTube Studio में साइन इन करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, कॉन्टेंट चुनें.
- जिस वीडियो में बदलाव करना है उसके टाइटल या थंबनेल पर क्लिक करें.
- बाईं ओर मौजूद मेन्यू से, वीडियो एडिटर चुनें.
चेहरा धुंधला करना
- धुंधला करें
चुनें. इसके बाद, चेहरा धुंधला करें चुनें.
- प्रोसेस पूरी हो जाने के बाद, उन चेहरों को चुनें जिन्हें धुंधला करना है. इसके बाद, लागू करें पर क्लिक करें.
- कम या ज़्यादा धुंधला करने के लिए बॉक्स पर क्लिक करके, उसे खींचें और छोड़ें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
पसंद के मुताबिक धुंधला करना
- धुंधला करें
चुनें. इसके बाद, पसंद के मुताबिक धुंधला करें चुनें.
- कम या ज़्यादा धुंधला करने के लिए बॉक्स पर क्लिक करके, उसे खींचें और छोड़ें.
- सेव करें पर क्लिक करें.
ज़्यादा विकल्प
- जिस बॉक्स को धुंधला किया गया है उसे किसी दूसरी जगह पर ले जाना: बॉक्स के अंदर क्लिक करें और उसे खींचकर, जहां ले जाना हो वहां छोड़ें.
- धुंधला करने के लिए कोई और आकार चुनना: आकार के तौर पर 'आयताकार' या 'अंडाकार' चुनें.
- धुंधला करने के लिए चुने गए हिस्से को बढ़ाना-घटाना: धुंधला करने के लिए चुने गए हिस्से को बड़ा या छोटा करने के लिए, बॉक्स के किसी कोने पर क्लिक करके, उसे खींचें और छोड़ें.
- धुंधला होने की अवधि में बदलाव करना: टाइमलाइन के सिरों को खींचकर तय करें कि धुंधला होना कब शुरू हो और कब खत्म हो.
- धुंधला किए गए हिस्से को हिलने-डुलने की अनुमति देना: यह पक्का करने के लिए कि धुंधला किया गया हिस्सा हिल सके, चीज़ें ट्रैक करें को चुनें.
- धुंधला किए गए हिस्से को हिलने-डुलने से रोकना: यह पक्का करने के लिए कि जिस हिस्से को धुंधला किया गया है वह वीडियो में हर जगह धुंधला ही रहे, धुंधला करने के लिए हिस्सा तय करें को चुनें.
- कई हिस्सों को धुंधला करना: नए बॉक्स पर क्लिक करके, उसे खींचें और वीडियो के उन हिस्सों के ऊपर छोड़ें जिन्हें धुंधला करना हो.
- बदलाव वाले वीडियो को पब्लिश करने के लिए, उसे डाउनलोड करके, फिर से अपलोड करें.