अपने वीडियो में काट-छांट करना

आपके पास कंप्यूटर पर अपने वीडियो के शुरुआती, बीच वाले या आखिरी हिस्से को काटने की सुविधा होती है. वीडियो में काट-छांट करने के लिए, आपको उसे फिर से अपलोड करने की ज़रूरत नहीं है. वीडियो के यूआरएल, देखे जाने की संख्या, और टिप्पणियों पर इसका कोई असर नहीं होगा. इस सुविधा का इस्तेमाल छह घंटे से कम अवधि वाले वीडियो के लिए किया जा सकता है.

YouTube Studio में वीडियो एडिटर का इस्तेमाल करके, अपने वीडियो में काट-छांट करने और कट करने का तरीका

ध्यान दें: अगर आपके वीडियो को 1,00,000 से ज़्यादा व्यू मिले हैं और आपने उसमें कोई बदलाव नहीं किया है, तो शायद आप उसमें चेहरों को धुंधला करने के अलावा, कोई अन्य बदलाव सेव न कर पाएं. यह पाबंदी, YouTube Partner Program में शामिल चैनलों पर लागू नहीं होती है. जून 2025 से, 'ओरिजनल वर्शन को वापस लाएं' सुविधा का इस्तेमाल करके, YouTube Studio के एडिटर से अपने वीडियो में बदलाव करने के बाद उन्हें पहले जैसा नहीं किया जा सकेगा.

वीडियो में काट-छांट करने या उसके किसी हिस्से को हटाने के लिए, वीडियो एडिटर खोलें.

  1. YouTube Studio में साइन इन करें.
  2. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, कॉन्टेंट चुनें.
  3. जिस वीडियो में बदलाव करना है उसके टाइटल या थंबनेल पर क्लिक करें.
  4. बाईं ओर दिए गए मेन्यू से, वीडियो एडिटर चुनें.

अपने वीडियो के शुरुआती या आखिरी हिस्से में काट-छांट करना

  1. काट-छांट करें और कट लगाएं को चुनें. इसके बाद, वीडियो एडिटर में नीले रंग का एक बॉक्स दिखेगा.
  2. नीले बॉक्स के किनारों को खींचें और छोड़ें. वीडियो के जितने हिस्से को आपको रखना है उतने हिस्से को नीले बॉक्स से कवर करें. वीडियो का जो हिस्सा बॉक्स से बाहर होगा उसे हटा दिया जाएगा.
  3. सेव करें पर क्लिक करें.

अपने वीडियो के किसी हिस्से को हटाना

  1. काट-छांट करें और कट लगाएं इसके बाद नया कट को चुनें. इसके बाद, वीडियो एडिटर में लाल रंग का एक बॉक्स दिखेगा.
  2. लाल बॉक्स के किनारों को खींचें और छोड़ें. वीडियो के जितने हिस्से को आपको हटाना है उतने हिस्से को लाल बॉक्स से कवर करें. वीडियो का जो हिस्सा लाल रंग के बॉक्स से बाहर होगा उसे वीडियो में रहने दिया जाएगा.
  3. आपने जो बदलाव किए हैं उनकी पुष्टि करने के लिए, को चुनें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

अगर आपको वीडियो के किसी खास समय वाले हिस्से में काट-छांट करनी है या उसे काटना है, तो बॉक्स में समय डालें. अपने किए गए बदलावों को देखने के लिए, झलक देखें को चुनें. किसी सेक्शन के काटे गए हिस्से को पहले जैसा करने के लिए, पहले जैसा करें पर क्लिक करें. इसके अलावा, ट्रैश के आइकॉन पर भी क्लिक किया जा सकता है. अपने किए गए बदलावाें काे रद्द करने के लिए किसी भी समय बदलावों को खारिज करें पर क्लिक करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
5895278108278980187
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false
false
false