अपना आधिकारिक कलाकार चैनल मैनेज करना

कलाकार के तौर पर अपने मशहूर नाम को चैनल के नाम के लिए इस्तेमाल करें

चैनल के आसान नाम, खोज के नतीजे में आपका आधिकारिक चैनल ढूंढने और YouTube पर आपके आधिकारिक वीडियो खोजने में प्रशंसकों की मदद कर सकते हैं. चैनल के खराब नाम, प्रशंसकों के लिए आपके चैनल और वीडियो को ढूंढना और मुश्किल बना सकते हैं. इससे आपके चैनल के आंकड़ों पर भी बुरा असर हो सकता है. इसलिए, ओएसी के लिए कलाकार के तौर पर अपना आधिकारिक नाम या अपने बैंड/नई रिलीज़ का नाम इस्तेमाल करें.

उदाहरण के लिए, Big Light (बिग लाइट) बैंड के चैनल के लिए 'Big Light' एक अच्छा नाम होगा. अपने चैनल के लिए उसी नाम का इस्तेमाल करें जो आपने नई रिलीज़ के लिए किया था.

चैनल का नाम रखने के सबसे अच्छे तरीके

YouTube पर प्रशंसकों के हिसाब से अपने चैनल का बेहतर नाम चुनने के लिए, इन सबसे सही तरीकों को अपनाएं:
  • बड़े अक्षरों का सही इस्तेमाल करें: उदाहरण के लिए, "big light" या "BIG LIGHT" का इस्तेमाल न करें. अगर यह आपके ब्रैंड के नाम को लिखने का तरीका है, तो ऐसा किया जा सकता है.
  • शब्दों के बीच सही दूरी रखें: उदाहरण के लिए, "BigLight" का इस्तेमाल न करें. अगर यह आपके ब्रैंड के नाम को लिखने का तरीका है, तो ऐसा किया जा सकता है.
  • ज़रूरत से ज़्यादा शब्दों का इस्तेमाल करने से बचें: उदाहरण के लिए, अपने चैनल के नाम के साथ "आधिकारिक", "टीवी", "चैनल", "YouTube" या "प्रोडक्शन" जैसे शब्द न जोड़ें.
  • मुख्य भाषा चुनें: अगर आपके दर्शकों में अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले लोग शामिल हैं, तो अपने चैनल के नाम के लिए एक भाषा चुनें. चैनल के नाम के लिए वैकल्पिक अनुवाद जोड़े जा सकते हैं. इससे दर्शकों को उनकी सेट की गई भाषा के हिसाब से चैनल का नाम दिखेगा.
ध्यान दें: अगर आपने अपना चैनल ब्रैंड खाते में ट्रांसफ़र नहीं किया है, तो आपके चैनल का नाम बदलने से आपका नाम Google के सभी दूसरे प्रॉडक्ट के लिए भी बदल जाएगा. ब्रैंड खाते की मदद से चैनल के लिए ऐसा नाम चुना जा सकता है जो सिर्फ़ YouTube पर लागू होता है. इससे अपनी टीम के दूसरे लोगों को चैनल ऐक्सेस भी दिया जा सकता है.

सूचनाएं

चैनल का सदस्य बनने के बाद लोगों को, चैनल पर नए वीडियो पब्लिश होने की सूचनाएं मिल सकती हैं. डिफ़ॉल्ट रूप से, हम चैनल की सिर्फ़ खास गतिविधियों से जुड़ी सूचनाएं भेजेंगे.

अगर आपका आधिकारिक कलाकार चैनल है, तो दर्शकों को अपने सदस्यता फ़ीड में सिर्फ़ आधिकारिक चैनल वाली सूचनाएं दिखेंगी.

लोगों को आधिकारिक कलाकार चैनल से जुड़ी सूचना, उस सेटिंग के हिसाब से ही मिलेगी जो उन्होंने आपके दूसरे चैनलों पर सूचना पाने के लिए सेट की है. किसी खास विषय पर बने चैनल के लिए आपकी सेट की गई सेटिंग का असर, आधिकारिक कलाकार चैनल की सूचना सेटिंग पर नहीं पड़ता.

जानें कि दर्शक की चुनी गई सेटिंग का सूचनाओं पर क्या असर होता है

  • अगर दर्शकों ने ओएसी के लिए बेल नोटिफ़िकेशन सेट किए हैं, तो उन्हें ये नोटिफ़िकेशन मिलेंगे. फिर चाहे दूसरे चैनलों पर उनकी सेटिंग कुछ भी हो, इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता.
  • अगर दर्शकों ने ओएसी पर खास गतिविधियों से जुड़ी सूचनाएं पाने का विकल्प सेट किया है, तो दूसरे चैनलों पर उनकी सेटिंग चाहे कुछ भी हो, उन्हें खास गतिविधियों से जुड़ी सूचनाएं मिलेंगी. 
  • अगर किसी दर्शक ने आपके मौजूदा चैनल पर होने वाली गतिविधियों की सूचनाएं पाने का विकल्प सेट किया है और आपके ओएसी की सदस्यता भी ली है, तो उनकी सूचना सेटिंग में ओएसी की सूचनाओं को शामिल नहीं किया जाएगा.

कलाकार के लिए YouTube Analytics देखना

अगर आप YouTube से जुड़े कलाकार हैं और आपका आधिकारिक कलाकार चैनल है, तो उसके आंकड़े देखने के लिए, YouTube Studio ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है. Analytics पर उन सभी चैनलों का डेटा दिखेगा जिन पर आपका संगीत मौजूद होगा (उदाहरण के लिए, ऐसा चैनल जिसे पार्टनर चलाता हो और जिसका मालिकाना हक कलाकार के पास हो, किसी खास विषय से जुड़ा चैनल, और VEVO).

कलाकारों के लिए YouTube Analytics के बारे में ज़्यादा जानें.

कलाकार की डिस्कोग्राफ़ी अपडेट करना

अगर आपको अपनी डिस्कोग्राफ़ी में गड़बड़ियां मिलती हैं, जैसे कि एल्बम के गलत टाइटल या गाने का गलत मेटाडेटा, तो अपने लेबल या डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क करें.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12020753107037024497
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false