आधिकारिक कलाकार चैनल के अलग-अलग सेक्शन की जानकारी

ध्यान दें: हम आपके आधिकारिक कलाकार चैनल के वीडियो टैब से, जल्द ही "संगीत" और "कलाकार के अन्य वीडियो" शेल्फ़ हटाने जा रहे हैं. हालांकि, चैनल पर आपका कॉन्टेंट दिखता रहेगा.

आधिकारिक कलाकार चैनल में, आपको चैनल का लेआउट बदलने के नए विकल्प मिलते हैं. स्टैंडर्ड चैनल सेक्शन के अलावा, अपने आधिकारिक कलाकार चैनल में इन सेक्शन को शामिल किया जा सकता है:

चुनिंदा वीडियो

आपके पास उस वीडियो को चुनने का विकल्प होता है जिसे अपने आधिकारिक कलाकार चैनल में सबसे ऊपर दिखाना है. भले ही, आपने उस वीडियो को अपलोड किया हो या न किया हो. चैनल पर आने वाले नए लोगों और मौजूदा सदस्यों के लिए अलग-अलग वीडियो चुने जा सकते हैं.

रिलीज़

हमने “एल्बम और सिंगल” शेल्फ़ का नाम बदलकर “रिलीज़” कर दिया है. हालांकि, चैनल पर अब भी आपका कॉन्टेंट दिखता रहेगा.

रिलीज़ सेक्शन, अपने-आप जनरेट होने वाला सेक्शन है. इसमें आपकी सभी रिलीज़ शामिल होती हैं. इस सेक्शन की मदद से, दर्शक आसानी से आपका संगीत ढूंढ सकते हैं.

संगीत वीडियो

संगीत वीडियो सेक्शन, अपने-आप जनरेट होने वाला सेक्शन है. YouTube पर मौजूद आपके सभी चैनलों के आधिकारिक संगीत वीडियो एक साथ यहां दिखते हैं. इस सेक्शन में इनके हिसाब से वीडियो दिखेंगे:

  • अपलोड की तारीख
  • लोकप्रियता

वीडियो

वीडियो सेक्शन में, आपके आधिकारिक कलाकार चैनल के वीडियो टैब में मौजूद, सबसे हाल के वीडियो अपने-आप जुड़ते जाते हैं.

पसंद के मुताबिक बनाए जा सकने वाले सेक्शन

अपने-आप जनरेट होने वाले, "संगीत वीडियो", “रिलीज़”, और "वीडियो" सेक्शन के नीचे, अपनी चुनी हुई प्लेलिस्ट और चैनलों की और शेल्फ़ जोड़ी जा सकती हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मैं अपने Vevo चैनल को आधिकारिक कलाकार चैनल में कैसे मर्ज करूं?

अगर अपने Vevo चैनल को आधिकारिक कलाकार चैनल में मर्ज करना है, तो इस फ़ॉर्म का इस्तेमाल करके हमसे संपर्क करें.

अपने Vevo चैनल के कॉन्टेंट से जुड़ी समस्या की शिकायत कैसे करें?

अगर आपको अपने Vevo चैनल के कॉन्टेंट में कोई समस्या मिली है, तो कृपया content@vevo.com पर जाकर Vevo से संपर्क करें

मैं अपनी डिस्कोग्राफ़ी को कैसे अपडेट करूं?

अगर आपको अपनी डिस्कोग्राफ़ी में गड़बड़ियां मिलती हैं, जैसे कि एल्बम के गलत टाइटल या गाने का गलत मेटाडेटा, तो सहायता के लिए अपने लेबल या डिस्ट्रिब्यूटर से संपर्क करें.

कलाकार की अपनी इमेज कैसे अपडेट करूं?

कलाकार की इमेज अपडेट करने के लिए, कृपया अपने लेबल या डिस्ट्रिब्यूटर के ज़रिए आधिकारिक कलाकार चैनल (ओएसी) से अनुरोध करें. ओएसी बनने के बाद, सीधे YouTube Studio में जाकर इमेज को अपडेट किया जा सकता है.

 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10874272903331331945
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false