मोबाइल डिवाइस पर गुप्त मोड में YouTube ब्राउज़ करना

अब YouTube ऐप्लिकेशन में लॉग इन करके, गुप्त मोड में ब्राउज़ किया जा सकता है. इस मोड में ब्राउज़ करने के दौरान, जो भी गतिविधि की जाती है वह आपके खाते के खोज इतिहास में और वीडियो देखने के इतिहास में नहीं दिखेगी. साथ ही, आपके लॉग इन किए गए खाते में इन गतिविधियों का कोई भी रिकॉर्ड सेव नहीं होता.

Android पर गुप्त मोड में जाएं! 😎| YouTube सहायता से पेशेवर लोगों की सलाह

ताज़ा खबरें, अपडेट, और सलाह पाने के लिए, YouTube Viewers चैनल की सदस्यता लें.

गुप्त मोड में ब्राउज़ करने का तरीका

गुप्त मोड में ब्राउज़ करने के लिए, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें. इसके बाद, गुप्त मोड चालू करें पर टैप करें. इस सुविधा का इस्तेमाल, अपने खाते में साइन इन करने पर ही किया जा सकता है. गुप्त मोड ऐसे काम करता है जैसे कि आपने खाते से साइन आउट कर लिया हो.

ब्राउज़ करते समय, आपको स्क्रीन पर सबसे नीचे काले रंग का बार दिखेगा. यह आपको लगातार याद दिलाता रहता है कि आप गुप्त मोड में हैं.
गुप्त मोड में खोज इतिहास सेव नहीं होगा.

गुप्त मोड में ब्राउज़ करने पर क्या होता है

गुप्त मोड में ब्राउज़ करते समय, YouTube ऐप्लिकेशन ऐसे काम करता है जैसे कि आपने खाते में साइन इन ही न किया हो. आपके खाते की गतिविधियों, जैसे- आपने किन चैनलों की सदस्यता ली है या वीडियो देखने के इतिहास का असर, YouTube देखने के आपके अनुभव पर नहीं पड़ता.

इस सेशन में की गई आपकी गतिविधि को आपके खाते से नहीं जोड़ा जाएगा. डेटा का इस्तेमाल Google की निजता नीति के मुताबिक किया जाता है. गुप्त मोड बंद करने के बाद, आपका खाता ठीक वैसे ही काम करने लगेगा जैसा गुप्त मोड चालू करने से पहले कर रहा था. साथ ही, अगर गुप्त मोड वाले सेशन के दौरान 90 मिनट से ज़्यादा समय तक कोई गतिविधि नहीं की जाती, तो यह मोड बंद हो जाएगा. इसके बाद, आपका खाता ठीक वैसे ही काम करने लगेगा जैसा गुप्त मोड चालू करने से पहले कर रहा था. अगली बार YouTube खोलने पर आपको एक मैसेज दिखेगा. इसमें आपको बताया जाएगा कि अब गुप्त मोड का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

अगर आपको टिप्पणी करने या सदस्यता लेने जैसी कोई सार्वजनिक गतिविधि करनी है, तो गुप्त मोड बंद करना होगा.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2020469400855617370
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false