अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर इनाम जीतने और YouTube पर बेहतर अनुभव पाने के लिए, अपना खाता कनेक्ट करना

आपको YouTube पर, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली लाइव स्ट्रीम देखने के बदले अन्य प्लैटफ़ॉर्म पर इनाम जीतने का मौका मिल सकता है. इसके लिए, आपको अपने Google खाते को किसी पार्टनर खाते से कनेक्ट करना होगा.

ध्यान दें:

  • ऐसा हो सकता है कि माता-पिता की निगरानी में YouTube का इस्तेमाल करने के दौरान, यह सुविधा उपलब्ध न हो.
  • YouTube Music, YouTube ऐप्लिकेशन, और YouTube API से किसी चैनल पर एक दिन में कितनी सार्वजनिक प्लेलिस्ट बनाई जा सकती हैं, इसके लिए एक सीमा तय की गई है. अपने चैनल पर एक दिन में तय सीमा से ज़्यादा सार्वजनिक प्लेलिस्ट बनाने के लिए, ऐडवांस सुविधाओं का ऐक्सेस पाएं. ज़्यादा जानें.

अपने खातों को कनेक्ट या डिसकनेक्ट करना

YouTube की सेटिंग से

कोई खाता कनेक्ट करना

  1. YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  पर जाएं और सेटिंग  को चुनें.
  3. कनेक्ट किए गए ऐप्लिकेशन सेक्शन में जाएं.
  4. आपको जिस पार्टनर खाते को जोड़ना है उसके आगे मौजूद, कनेक्ट करें पर क्लिक करें.
    1. अगर आपके पास पहले से कोई खाता नहीं है, तो एक खाता बना लें. इसके लिए, पार्टनर की वेबसाइट पर दिए गए तरीके को अपनाएं. इसके बाद, दूसरे चरण से शुरू करें.
  5. अपने पार्टनर खाते में साइन इन करने के लिए, यह तरीका अपनाएं.

कोई खाता डिसकनेक्ट करना

  1. YouTube में साइन इन करें.
  2. अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो  पर क्लिक करें और सेटिंग  को चुनें.
  3. कनेक्ट किए गए ऐप्लिकेशन सेक्शन में जाएं.
  4. आपको जिस खाते को डिसकनेक्ट करना है उसके आगे मौजूद, डिसकनेक्ट करें पर क्लिक करें.

YouTube के किसी वॉच पेज से

कोई खाता कनेक्ट करना

  1.  YouTube में साइन इन करें.
  2. इनाम की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले किसी वीडियो या लाइव स्ट्रीम पर जाएं.
  3. वॉच पेज पर प्लेयर के नीचे मौजूद, कनेक्ट करें  पर क्लिक करें.
  4. अपने पार्टनर खाते में साइन इन करने के लिए, यह तरीका अपनाएं.

साइन-इन करने का विकल्प, पेज के बीच में पॉप-अप के तौर पर दिखेगा.

कोई खाता डिसकनेक्ट करना

  1.  YouTube में साइन इन करें.
  2. शर्तें पूरी करने वाले किसी वीडियो या लाइव स्ट्रीम पर जाएं.
  3. वॉच पेज पर प्लेयर के नीचे मौजूद, कनेक्ट है  पर क्लिक करें.
  4. डिसकनेक्ट करें पर क्लिक करें.

अपने Google खाते से

अपने Google खाते का इस्तेमाल करके भी पार्टनर खाते को डिसकनेक्ट किया जा सकता है.

  1. अपने Google खाते में साइन इन करें.
  2. myaccount.google.com/accountlinking पर जाएं.
  3. आपको जिस खाते को डिसकनेक्ट करना है उसके आगे मौजूद, अनलिंक करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें: ​अगर खातों को डिसकनेक्ट कर दिया जाता है, तो ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले वीडियो या लाइव स्ट्रीम देखने के बदले ऐप्लिकेशन में आपको जो इनाम मिलते थे वे नहीं मिलेंगे. खातों के डिसकनेक्ट हो जाने के बाद भी, हमारे पार्टनर आपके खाते से देखी गई स्ट्रीम का रिकॉर्ड रख सकते हैं. डेटा मैनेज करने के लिए, कृपया अपना पार्टनर खाता देखें.

पार्टनर खाते

Activision
Activision ने Call of Duty गेम बनाया है. अपना Activision खाता लिंक करने के बाद, इनाम जीतने का मौका पाने के लिए, Call of Duty की चुनिंदा लाइव स्ट्रीम देखें.
Battle.net (Blizzard)
Blizzard ने Battle.net, Overwatch, और Hearthstone गेम बनाए हैं. अपना Battle.net खाता लिंक करने के बाद, इनाम जीतने का मौका पाने के लिए, Blizzard के बनाए गेम की चुनिंदा लाइव स्ट्रीम देखें.
Electronic Arts
Electronic Arts (EA) ने FIFA और Madden गेम बनाए हैं. अपना EA खाता लिंक करने के बाद, इनाम जीतने का मौका पाने के लिए, EA के बनाए गेम की चुनिंदा लाइव स्ट्रीम देखें.
Epic Games
Epic Games ने Fortnite गेम बनाया है. अपना Fortnite खाता लिंक करने के बाद, इनाम जीतने का मौका पाने के लिए, Fortnite World Cup के चुनिंदा कॉन्टेंट देखें.
Garena
Garena ने Free Fire गेम बनाया है. अपना Garena Free Fire खाता लिंक करने के बाद, इनाम जीतने का मौका पाने के लिए, Garena Free Fire के चुनिंदा वीडियो देखें.
MLBB
Moonton ने Mobile Legends: Bang Bang (MLBB) गेम बनाया है. अपना MLBB खाता जोड़ने के बाद, इनाम पाने के लिए MLBB की चुनिंदा लाइव स्ट्रीम देखें.

NBA

NBA से इनाम जीतने का मौका पाने के लिए, अपना NBA ID कनेक्ट करें. NBA ID को Google से कनेक्ट करने पर, आपके NBA ID का डेटा इस्तेमाल किया जाता है. इससे आपको Google पर मनमुताबिक अनुभव मिलेगा. इस जानकारी में इसके अलावा, दूसरी जानकारी भी शामिल हो सकती हैं. जैसे, आपके पसंदीदा खिलाड़ी, टीम, और League Pass की आपकी सदस्यता की स्थिति. इस जानकारी का इस्तेमाल, Google पर आपको बेहतरीन अनुभव देने और आपकी पसंद के मुताबिक नतीजे दिखाने के लिए किया जाएगा. जैसे, आपकी दिलचस्पी के हिसाब से कॉन्टेंट के सुझाव देना. इसके अलावा, अन्य कामों के लिए भी इस जानकारी का इस्तेमाल हो सकता है. ज़्यादा जानें.

YouTube की सेटिंग में जाकर, इसे कभी भी अनलिंक किया जा सकता है.

NFL
NFL से इनाम जीतने का मौका पाने के लिए, अपना NFL ID खाता कनेक्ट करें. NFL ID खाते को Google से कनेक्ट करने पर, आपके NFL खाते के डेटा का इस्तेमाल किया जाता है. इससे आपको Google पर मनमुताबिक अनुभव मिलेगा. इस जानकारी में आपकी फ़ैंटेसी टीम का नाम, उस टीम के खलाड़ी, टीम के हासिल किए गए पॉइंट, आपकी फ़ैंटसी लीग में शामिल अन्य टीम के बारे में जानकारी भी शामिल हो सकती है. इस जानकारी का इस्तेमाल, Google पर आपको बेहतरीन अनुभव देने और आपकी पसंद के मुताबिक नतीजे दिखाने के लिए किया जाएगा. जैसे, आपकी दिलचस्पी के हिसाब से कॉन्टेंट के सुझाव देना. इसके अलावा, अन्य कामों के लिए भी इस जानकारी का इस्तेमाल हो सकता है.
Krafton (PUBG)
Krafton ने PLAYERUNKNOWN’S BATTLEGROUNDS गेम बनाया है. खाता लिंक करने के बाद, इनाम जीतने का मौका पाने के लिए, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली लाइव स्ट्रीम देखें.
PlayerUnknown's Battlegrounds Mobile (PUBG Mobile)
Tencent Games ने PlayerUnknown’s Battlegrounds (PUBG) Mobile गेम बनाया है. खाता लिंक करने के बाद, इनाम जीतने का मौका पाने के लिए, PUBG Mobile की चुनिंदा लाइव स्ट्रीम देखें.
Riot Games
Riot Games ने League of Legends, Legends of Runeterra, और Teamfight Tactics गेम बनाए हैं. खाता लिंक करने के बाद, इनाम जीतने का मौका पाने के लिए, ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली लाइव स्ट्रीम देखें.
Supercell

Supercell ने Clash Royale गेम बनाया है. अपना Supercell खाता लिंक करने के बाद, इनाम जीतने का मौका पाने के लिए, Clash Royale/Clash Royale League की चुनिंदा लाइव स्ट्रीम देखें.

Ubisoft
Ubisoft ने Assassin's Creed और Tom Clancy's Rainbow Six गेम बनाए हैं. अपना खाता लिंक करने के बाद, इनाम जीतने का मौका पाने के लिए, UbiSoft के बनाए गेम की चुनिंदा लाइव स्ट्रीम देखें.

Yahoo

Yahoo खाते को Google से कनेक्ट करने पर, आपके Yahoo खाते के डेटा का इस्तेमाल किया जाता है. इससे आपको Google पर मनमुताबिक अनुभव मिलेगा. इस जानकारी में आपकी फ़ैंटेसी टीम का नाम, उसके खिलाड़ी, टीम के हासिल किए गए पॉइंट, आपकी फ़ैंटसी लीग में शामिल अन्य टीम के बारे में जानकारी शामिल हो सकती है. हालांकि, इस जानकारी के अलावा, अन्य जानकारी भी शामिल हो सकती है. इस जानकारी का इस्तेमाल, Google पर आपको बेहतरीन अनुभव देने और आपकी पसंद के मुताबिक नतीजे दिखाने के लिए किया जाएगा. जैसे, आपकी दिलचस्पी के हिसाब से कॉन्टेंट के सुझाव देना. इसके अलावा, अन्य कामों के लिए भी इस जानकारी का इस्तेमाल हो सकता है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

मैंने अपने खाते को पार्टनर खाते से जोड़ दिया है और मैं ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली लाइव स्ट्रीम देख रहा/रही हूं. मैं कोई भी इनाम क्यों नहीं जीत पा रहा/रही?

हमारे पार्टनर, हर स्ट्रीम के नियमों के आधार पर इसका फ़ैसला करते हैं कि ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाले कौनसे दर्शक इनाम जीतेंगे. हर पार्टनर के नियम अलग हो सकते हैं.
इनाम जीतने का मौका पाने के लिए, पक्का करें कि आपका खाता, पार्टनर खाते से लिंक हो. साथ ही, लाइव स्ट्रीम को कंप्यूटर, YouTube के मोबाइल ऐप्लिकेशन या YouTube की मोबाइल वेबसाइट पर देखा जा रहा हो. लाइव स्ट्रीम देखने के लिए, एम्बेड किए गए प्लेयर, YouTube के स्मार्ट टीवी ऐप्लिकेशन या स्क्रीन कास्टिंग का इस्तेमाल करने पर, आपको इनाम जीतने का मौका नहीं मिलेगा.
वीडियो प्लेयर की सेटिंग में जाकर, आप यह देख सकते हैं कि वीडियो ज़रूरी शर्तें पूरी करता है या नहीं. जो वीडियो ज़रूरी शर्तें पूरी करते हैं उनके साथ आपको एक विकल्प दिखेगा. इसकी मदद से, आप अपने लिंक किए गए खाते की स्थिति देख सकते हैं.
लाइव स्ट्रीम देखने के लिए, Android या iOS का इस्तेमाल करने पर, पक्का कर लें कि आपके डिवाइस में YouTube का नया वर्शन इस्तेमाल किया जा रहा हो.

मुझे कैसे पता चलेगा कि मैंने कोई इनाम जीता है?

जीतने के बाद, इनाम आपके पार्टनर खाते में भेज दिए जाएंगे. ये इनाम दिखने में एक दिन लग सकता है. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए, हमारे पार्टनर की वेबसाइट पर जाएं.

क्या यह सुविधा मोबाइल पर उपलब्ध है?

इनाम जीतने की सुविधा, कंप्यूटर, मोबाइल ऐप्लिकेशन, और हमारी मोबाइल वेबसाइट m.youtube.com पर उपलब्ध है. इसके अलावा, पिक्चर में पिक्चर सुविधा की मदद से लाइव स्ट्रीम देखकर भी इनाम जीता जा सकता है. एम्बेड किए गए प्लेयर में वीडियो देखने पर, आपको इनाम जीतने का मौका नहीं मिलेगा.
मुझे अपना खाता कनेक्ट करने में समस्या आ रही है. मुझे क्या करना चाहिए?
सबसे पहले, देखें कि आपने साइन इन किया है या नहीं. अपने खातों को कनेक्ट करने के लिए, आपको ब्राउज़र में पॉप-अप चालू करना पड़ सकता है. अगर Safari पर खाता कनेक्ट नहीं हो रहा है, तो किसी दूसरे ब्राउज़र का इस्तेमाल करें.
ध्यान दें: सिर्फ़ निजी खाते कनेक्ट किए जा सकते हैं, ब्रैंड खाते नहीं. खाता कनेक्ट करते समय, यह पक्का कर लें कि आपने निजी खाते से लॉग इन किया हो.
अगर कोई वीडियो बच्चों के लिए के तौर पर सेट है, तो खाता लिंक करने की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.

मुझे मैसेज मिला है कि मेरे खातों को कनेक्ट कर दिया गया है. हालांकि, वे कनेक्ट नहीं दिख रहे हैं. क्या मेरे पास अब भी इनाम जीतने का मौका है?

कनेक्ट होने के बाद, कभी-कभी आपके खाते को 'कनेक्ट है' के तौर पर दिखने में थोड़ा समय लगता है.
यह पक्का करने के लिए कि आपके खाते कनेक्ट हो गए हैं, इस पेज पर जाएं. इस पेज पर, आपको खाते से जुड़ी सभी सेवाएं दिखेंगी. यहां खाते को किसी सेवा से अलग भी किया जा सकता है.
जब तक इस पेज पर आपके खाते कनेक्ट दिख रहे हैं, तब तक आपके पास इनाम जीतने का मौका है.
अगर खाते कनेक्ट नहीं दिख रहे हैं, तो उन्हें अलग करके फिर से कनेक्ट करने की कोशिश की जा सकती है.

अपने खातों को डिसकनेक्ट करने के बाद भी, मुझे वे कनेक्ट दिख रहे हैं. ऐसा क्यों हो रहा है?

डिसकनेक्ट करने के बाद, कभी-कभी आपके खाते को 'डिसकनेक्ट' के तौर पर दिखने में थोड़ा समय लगता है.
यह पक्का करने के लिए कि आपके खाते डिसकनेक्ट हो गए हैं, इस पेज पर जाएं. अगर इस पेज पर सेवा नहीं दिख रही है, तो इसका मतलब है कि अब आपका खाता उस सेवा से कनेक्ट नहीं है.

Google खाते को पार्टनर खाते से कनेक्ट करने पर, दोनों के बीच किस तरह की जानकारी शेयर की जाती है?

YouTube से अपना पार्टनर खाता कनेक्ट करने पर, लाइव स्ट्रीम देखने से जुड़ी आपकी जानकारी और सदस्यता की स्थिति को पार्टनर के साथ शेयर किया जा सकता है. साथ ही, पार्टनर आपके खाते से जुड़ी सामान्य जानकारी को Google या YouTube के साथ शेयर कर सकता है. इस जानकारी से हमें यह पता चलेगा कि कौनसे खाते इनाम पाने की शर्तें पूरी करते हैं.

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11551716378166907107
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false